भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने आज यानी शुक्रवार को 500 से ज्यादा ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं. जिसमें कई गाड़ियों को पूर्ण रूप से रद्द किया गया है, जबकि कई गाड़ियों को आंशिक रूप से कैंसिल किया गया है. इसके अलावा कुछ ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है.
पूर्व निर्धारित शेड्यूल के बावजूद इन ट्रेनों को मौसम या कई दूसरी वजहों से कैंसिल किया गया है. रेल यात्रियों को चाहिए कि वे सफर पर निकलने से पहले एक बार चेक कर लें कि कहीं उनकी ट्रेन कैंसिल तो नहीं.
शुक्रवार सुबह 8 बजे तक उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 352 ट्रेनों को पूरी तरह कैंसिल किए जाने के अलावा 161 गाड़ियों को आंशिक तौर पर रद्द किया गया है. जबकि 22 ट्रेनों को डायवर्ट भी किया गया है.
हमने यहां कुछ प्रमुख ट्रेनों के कैंसिलेशन या डायवर्जन की जानकारी दी है. अगर आपकी ट्रेन इस सूची में नहीं है तो आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/ntes/ पर जाकर रद्द ट्रेनों की सूची देख सकते हैं. इसके अलावा, National Train Enquiry System (NTES) के मोबाइल ऐप के जरिए भी ट्रेनों से जुड़ी सभी अहम जानकारियां हासिल की जा सकती हैं.
IRCTC INDIAN RAILWAYS: मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी पर चलने वाली हैं SPECIAL TRAINS,देखें लिस्ट
ट्रेन हुई हादसे की शिकार
बता दें कि गुरुवार को कटक के नरगुंउी रेलवे स्टेशन के नजदीक मुंबई से भुवनेश्वर के बीच चलने वाले लोकमान्य टर्मिनस एक्सप्रेस के 8 कोच पटरी से उतर गए. इस हादसे में कई लोग घायल हो गए. दरअसल, ट्रेन की एक मालगाड़ी से टक्कर हो गई. हादसे के बाद घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
aajtak.in