भारत-नेपाल के बीच रिश्तों की नई चेक पोस्ट, मोदी-ओली ने किया उद्घाटन

पीएम मोदी ने कहा कि कनेक्टिविटी न सिर्फ देश के बल्कि पूरे क्षेत्र के विकास के लिए कैटैलिस्ट का काम करती है. आस-पड़ोस में सारे मित्र देशों के साथ आवागमन को सरल और सुचारू बनाने, और हमारे बीच व्यापार, संस्कृति, शिक्षा, इत्यादि क्षेत्रों में संपर्क को और सुगम बनाने के लिए भारत प्रतिबद्ध है.

Advertisement
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली के साथ PM मोदी (फाइल-ANI) नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली के साथ PM मोदी (फाइल-ANI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:04 PM IST

  • पहला इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (ICP) 2018 में बना
  • जोगबनी-विराटनगर ICP का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली ने जोगबनी-विराटनगर इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट का उद्घाटन किया. इस चेक पोस्ट की वजह से भारत से नेपाल और नेपाल से भारत आने में लोगों को आसानी होगी. इस चेक पोस्ट की वजह से दोनों देशों के बीच व्यापार और रोजगार का भी इजाफा होगा.

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि यह बहुत संतोष का विषय है कि भारत-नेपाल सहयोग के अंतर्गत पचास हजार में से पैतालीस हजार घरों का निर्माण हो चुका है. पीएम मोदी ने कहा कि हमारी आशा है कि बाकी घरों का निर्माण भी जल्द ही पूरा होगा, और इन घरों को नेपाली भाइयों और बहनों को जल्दी ही समर्पित किया जा सकेगा.

Advertisement

पीएम मोदी ने इस दशक को भारत-नेपाल संबंधों का स्वर्णिम दशक करार दिया. पीएम मोदी ने कहा है कि हमारा सहयोग और विकास की पार्टनरशिप तेजी से आगे बढ़ रही है. हमने कई नए क्षेत्रों में सहयोग शुरू किया है. मेरी कामना है कि नए वर्ष में आपके सहयोग और समर्थन से हम अपने संबंधों को और ऊंचाई पर ले जाएं.

पीएम मोदी ने कहा कि कनेक्टिविटी न सिर्फ देश के बल्कि पूरे क्षेत्र के विकास के लिए कैटैलिस्ट का काम करती है. आस-पड़ोस में सारे मित्र देशों के साथ आवागमन को सरल और सुचारू बनाने, और हमारे बीच व्यापार, संस्कृति, शिक्षा, इत्यादि क्षेत्रों में संपर्क को और सुगम बनाने के लिए भारत प्रतिबद्ध है.

इससे पहले पिछले साल सितंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली ने दोनों देशों के बीच पहली क्रॉस बॉर्डर कॉमर्शियल तेल पाइपलाइन का उद्घाटन किया था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement