गोल्ड जीतने के बाद अपूर्वी चंदेला के घरवालों को अब ओलंपिक मेडल की उम्मीद

आजतक ने अपूर्वी के पिता कुलदीप सिंह चंदेला और उनकी बहन तेजस्विनी से जयपुर में खास बातचीत की. अपूर्वी के पिता कुलदीप सिंह चंदेला ने कहा, 'इस जीत को लेकर परिवार ही नहीं पूरा देश, प्रदेश भी खुश है. अपूर्वी बहुत अच्छा कर रही है.'

Advertisement
भारतीय शूटर्स अपूर्वी चंदेला (फोटो-@apurvichandela) भारतीय शूटर्स अपूर्वी चंदेला (फोटो-@apurvichandela)

देव अंकुर

  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:05 AM IST

  • अपूर्वी की बहन बोलीं- अपूर्वी का मुख्य गोल ओलंपिक्स, कर रहीं मेहनत
  • अपूर्वी के पिता ने जताई खुशी, कहा- परिवार ही नहीं पूरा देश, प्रदेश भी खुश

भारतीय शूटर्स अपूर्वी चंदेला और दीपक कुमार ने लाजवाब प्रदर्शन करते हुए आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप के 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में सोमवार को स्वर्ण पदक जीता था जिसके बाद अपूर्वी के परिवार में बेहद खुशी का माहौल है. महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में दुनिया की नंबर एक निशानेबाज अपूर्वी चंदेला और दीपक कुमार ने मिश्रित एयर राइफल में चौथा स्वर्ण जीता था.

Advertisement

आज तक ने अपूर्वी के पिता कुलदीप सिंह चंदेला और उनकी बहन तेजस्विनी से जयपुर में खास बातचीत की. अपूर्वी के पिता कुलदीप सिंह चंदेला ने कहा, 'इस जीत को लेकर परिवार ही नहीं पूरा देश, प्रदेश भी खुश है. अपूर्वी बहुत अच्छा कर रही है. यह अभी उसका छठा वर्ल्ड कप लेवल का मेडल है जिसमें एक के बाद एक तीन स्वर्ण पदक है. एक तरीके से यह हैट्रिक हो गई, तो इस बात से बड़ी खुशी है.'

अपूर्वी की बहन तेजस्विनी ने आजतक से बातचीत में कहा कि अपूर्वी का मुख्य गोल ओलंपिक्स है. परिवार ने यह भी उम्मीद जताई कि अपूर्वी ओलंपिक्स में गोल्ड मेडल जीतेगी. तेजस्विनी ने आज तक से कहा, 'अपूर्वी का मुख्य गोल ओलंपिक्स है. मुझे नहीं लगता वह इसके अलावा कुछ अभी सोच रही है. इस वक्त तो पूरी कोशिश जारी है. उसकी तैयारी में लगी हुई. गोल्ड मेडल लाने की पूरी कोशिश है. इसके लिए वो कोशिश में लगी हुई है, बहुत ट्रेनिंग भी कर रही है.

Advertisement

तेजस्विनी आगे कहा, 'अपूर्वी जगह-जगह प्रैक्टिस कर रही है और यह जो कॉम्पटिशंस अभी खेल रही है. पिछले कुछ महीनों से यह साफ तौर पर उसकी ट्रेनिंग का ही एक हिस्सा है. अब से लेकर ओलंपिक्स तक उसका शेड्यूल बहुत व्यस्त रहने वाला है लेकिन जयपुर में भी हमारे घर पर एक रेंज है. वहां पर ज्यादातर प्रैक्टिस करती है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement