आनंद विहार से ट्रेनों की आवाजाही बंद, अब इस स्टेशन से जाएंगी UP-बिहार की ये 10 ट्रेनें

Indian Railways Updates: दिल्ली के अस्पतालों में बेड की कमी और लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए इंडियन रेलवे ने एक बड़ा फैसला लिया है. भारतीय रेल ने आनंद विहार से चल रही ट्रेनों के परिचालन को बंद कर दिया है और आनंद विहार टर्मिनल के सभी प्लेटफॉर्म पर आइसोलेशन वार्ड के तौर पर बनाए गए ट्रेन के डिब्बों को खड़ा किया जाएगा.

Advertisement
Indian Railways Updates, Anand VIhar Railway Satation Service Suspended Indian Railways Updates, Anand VIhar Railway Satation Service Suspended

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 जून 2020,
  • अपडेटेड 9:11 AM IST

  • आनंद विहार स्टेशन पर खड़े होंगे आइसोलेशन वार्ड वाले कोच
  • केंद्र ने कहा था- 500 रेलवे कोच दिल्ली को दिए जाएंगे

दिल्ली के अस्पतालों में बेड की कमी और लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए इंडियन रेलवे ने एक बड़ा फैसला लिया है. भारतीय रेल ने आनंद विहार से चल रही ट्रेनों के परिचालन को बंद कर दिया है और आनंद विहार टर्मिनल के सभी प्लेटफॉर्म पर आइसोलेशन वार्ड के तौर पर बनाए गए ट्रेन के डिब्बों को खड़ा किया जाएगा.

Advertisement

रेलवे के मुताबिक आनंद विहार रेलवे स्टेशन (आनंद विहार टर्मिनल) पर आने-जाने वाली 10 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन अब पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से किया जाएगा. नॉर्दर्न रेलवे के मुताबिक कुल 5 जोड़ी ट्रेनों को यानी 10 ट्रेनों को आनंद विहार टर्मिनल से हटाकर पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन भेज दिया गया है. इन सभी 5 जोड़ी ट्रेनों की आवाजाही अब पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से ही होगी. ये सभी ट्रेनें बिहार और उत्तर प्रदेश को जाती हैं.

इसमें आनंद विहार-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्त क्रांति एक्सप्रेस (02557/02558), आनंद विहार-रक्सौल-आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस (05273/05274), आनंद विहार-गाजीपुर-आनंद विहार सुहेलदेव एक्सप्रेस (02219/02220) और आनंद विहार-जोगबनी-आनंद विहार चम्पारण सत्याग्रह एक्सप्रेस (04009/04010) शामिल है.

दरअसल, दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और अस्पतालों में बेड नहीं होने के कारण रेलवे ने यह फैसला लिया है. इस फैसले के मुताबिक अब आनंद विहार रेलवे स्टेशन को एक अस्पताल के रूप में स्थापित किया जाएगा और इसके सभी प्लेटफॉर्म पर रेलवे के आइसोलेशन कोच खड़े किए जाएंगे, ताकि कोरोना वायरस के मरीजों को यहां रखा जा सके.

Advertisement

उत्तर रेलवे मंडल की ओर से लिए गए इस फैसले के मुताबिक आनंद विहार के 1 से 7 नंबर प्लेटफॉर्म तक रेलवे के आइसोलेशन वार्ड वाले कोच खड़े किए जाएंगे. रेलवे ने साफ किया है कि इस फैसले के कारण किसी भी ट्रेन को रद्द नहीं किया गया है, बस दिल्ली में उनका स्टेशन बदला गया है.

कोरोना: दिल्ली के लिए 500 रेलवे कोच देगी केंद्र सरकार, होगा बेड का इंतजाम

बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा था कि केंद्र सरकार दिल्ली को 500 रेलवे कोच उपलब्ध कराएगी, जिससे कोरोना के मरीजों के आइसोलेशन वार्ड में जगह मिल सके. दिल्ली में रेलवे से मिलने वाले आइसोलेशन कोच के बाद यहां बेड की संख्या बढ़कर 8 हजार हो जाएगी. रेलवे के इन आइसोलेशन वार्ड में हर वो मेडिकल सुविधा होगी जो किसी कोरोना मरीज के इलाज के लिए जरूरी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement