Indian Railways ने रचा कीर्तिमान, पहली बार विदेश पहुंची स्पेशल पार्सल ट्रेन

Indian Parcel train To Bangladesh, Indian Railways, Irctc: इंडियन रेलवे ने एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. हाल के दिनों में रेलवे ने कई उपल्ब्धियों को अपने नाम किया है, जिसमें 2.8 किलोमीटर लंबी मालगाड़ी को दौड़ाना, एक दिन में 100 फीसदी ट्रेनों को टाइम पर पहुंचाना आदि शामिल है.

Advertisement
Indian Parcel train To Bangladesh, Indian Railways, Irctc Indian Parcel train To Bangladesh, Indian Railways, Irctc

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 12:10 PM IST

इंडियन रेलवे ने एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. भारतीय रेल ने पहली बार पार्सल ट्रेन भारत से बाहर भेजी है. रेलवे ने आंध्रप्रदेश के गुंटूर जिले से सूखी मिर्ची की विशेष पार्सल ट्रेन से पड़ोसी देश बांग्लादेश तक पहुंचाई है. हाल के दिनों में रेलवे ने कई उपल्ब्धियों को अपने नाम किया है, जिसमें 2.8 किलोमीटर लंबी मालगाड़ी को दौड़ाना, एक दिन में 100 फीसदी ट्रेनों को टाइम पर पहुंचाना आदि शामिल है.

Advertisement

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक इससे पहले गुंटूर के आसपास के किसान और व्यवसायी कम मात्रा में सड़क मार्ग से सूखी मिर्ची बांग्लादेश ले जाते थे. कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान जब माल सड़क मार्ग से नहीं जा सका तो रेलवे के अधिकारियों ने उन्हें रेलगाड़ी से परिवहन की सुविधा देने के लिए संपर्क किया.

इंडियन रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक 10 जुलाई को विशेष पार्सल ट्रेन से सूखी मिर्ची बांग्लादेश के बेनापोल ले जाई गई. रेलवे के इस कदम से ट्रांसपोर्टेशन का खर्चा भई कम हो गया. बता दें कि सड़क के रास्ते बांग्लादेश मिर्ची पहुंचाने का खर्च प्रति टन 7000 रुपये आता है जबकि इसे मालगाड़ी से भेजने का खर्च प्रति टन 4608 रुपये आया.

रेलवे ने इस बाबत कहा, ‘भारतीय रेलवे ने पहली बार विशेष मालगाड़ी से आंध्रप्रदेश के गुंटूर जिले के रेड्डीपालेम से सूखी मिर्ची बांग्लादेश के बेनापोल तक पहुंचाई.’

Advertisement

आंध्र प्रदेश में मिर्ची की बड़े पैमाने पर मिर्ची की खेती की जाती है. यहां गुंटूर और इसके आसपास के इलाकों में मिर्ची की खेती की जाती है. इसकी गुणवत्ता काफी अच्छी होने के कारण ये अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मशहूर हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement