Indian Railways कश्मीर में बना रहा देश का पहला केबल रेल ब्रिज, जानें क्या होंगी खूबियां

Anji Khad Bridge, India's 1st Cable-Stayed Rail Bridge: जम्मू-कश्मीर में माता वैष्णो देवी के आधार शिविर कटरा और रियासी के बीच अंजी ब्रिज बनाया जा रहा है.रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर रेल ब्रिज का वीडियो शेयर किया है.

Advertisement
Indian Railways, Anji Khad Bridge, India's 1st cable-stayed rail bridge Indian Railways, Anji Khad Bridge, India's 1st cable-stayed rail bridge

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 5:49 PM IST

कश्मीर में इंडियन रेलवे भारत का पहला केबल रेल ब्रिज बना रहा है. कटरा-बनिहाल रेलवे ट्रैक पर देश का पहला केबल रेल पुल (India's 1st cable-stayed rail bridge) बन रहा है. जम्मू-कश्मीर में माता वैष्णो देवी के आधार शिविर कटरा और रियासी के बीच अंजी ब्रिज बनाया जा रहा है.

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर रेल ब्रिज का वीडियो शेयर किया है. जिसमें बताया गया कि कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में बन रहा यह रेल ब्रिज इंजीनियरों के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है. अंजी ब्रिज चिनाब दरिया पर बनाया जा रहा है. इसके निर्माण कार्य में लगे कर्मचारियों और इंजीनियर्स की सुरक्षा का खास ध्यान रखा गया है.

Advertisement

रेलवे के मुताबिक देश का पहला केबल रेल ब्रिज 473.25 मीटर लंबा बनाया जा रहा है. जो कटरा से रियासी तक कनेक्ट होगा. इस ब्रिज को 96 केबल के सपोर्ट से बनाया जा रहा है.

यहां देखें वीडियो.....

अंजी ब्रिज जहां बन रहा है उस जगह का भू-विज्ञान बहुत जटिल है. अत्यधिक टूटी और संयुक्त चट्टानों के बीच निर्माण कार्य किया जा रहा है. केबल पर आधारित ब्रिज के लिए एक ऊंचा पिलर बन रहा है जिसके दोनों ओर केबल बांधा जाएगा. ब्रिज के निर्णाण कार्य में लगे कर्मचारियों के लिए आधुनिक यंत्रों की व्यवस्था की गई है. जिसमें जम्प शटरिंग का भी इस्तेमाल शामिल है.

कोंकण रेलवे कार्पोरेशन को इस ब्रिज के निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी गई है. ब्रिज के निर्माण के लिए जो क्रेन इस्तेमाल की जा रही है वो 25 मीट्रिक टन तक का वजन यानी भार उठाने में सक्षम है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement