IRCTC Indian Railways: इस तारीख से पहले बुक टिकटों पर मिलेगा फुल रिफंड, जानें पाने का तरीका

IRCTC, Indian Railway Full Ticket Refund Process: इंडियन रेलवे ने सभी रद्द टिकटों पूरा पैसा लौटाने की बात कही है. यात्री अफने रिफंड के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आइए जानते हैं रेलवे से कैंसिल टिकट के रिफंड पाने का तरीका...

Advertisement
IRCTC, Indian Railway Full Ticket Refund Process (भारतीय रेल) IRCTC, Indian Railway Full Ticket Refund Process (भारतीय रेल)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2020,
  • अपडेटेड 9:56 AM IST

इंडियन रेलवे ने नियमित ट्रेनों के लिए 14 अप्रैल या उससे पहले बुक किए गए सभी टिकटों को रद्द करने की घोषणा की है. साथ ही इन टिकटों का पूरा रिफंड देने की बात कही है. रेलवे बोर्ड ने कहा, 'रेल मंत्रालय ने यह तय किया है कि नियमित ट्रेनों के लिए 14 अप्रैल 2020 तक या उससे पहले बुक किए गए सभी ट्रेन टिकटों को रद्द कर दिया जाए. साथ ही इन टिकटों का पूरा रिफंड किया जाए.'

Advertisement

बता दें कि कोरोना वायरस पर नियंत्रण के लिए रेलवे ने पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस ट्रेन सर्विस को पूरी तरह सस्पेंड कर दिया था. इसके बाद 14 मई को रेलवे ने सभी पुराने रिजर्वेशन को रद्द कर दिया था. हालांकि, परिस्थितियों को देखते हुए रेलवे ने हजारों की संख्या में श्रमिक स्पेशल ट्रेन भी चलाया और लाखों प्रवासी मजदूरों व कामगारों को उनके घर तक पहुंचाया. फिलहाल रेलवे सिर्फ 230 स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रही है. इन ट्रेनों के लिए यात्री 120 दिन पहले टिकट बुक करवा सकते हैं. रेलवे द्वारा इन ट्रेनों में यात्रा के लिए के लिए कई प्रकार की गाइडलाइन भी जारी की गई है.

कैंसिल किए गए टिकटों का रिफंड लेने का तरीका...

यात्री को इंडियन रेलवे (Indian Railways) द्वारा कैंसिल किए गए टिकटों का पूरा रिफंड दिया जाएगा. ऐसे में जिन लोगों ने रेलवे काउंटर से टिकट बुक करवाया था वो अपनी यात्रा की तारीख के बाद, 6 महीनों के भीतर रेलवे काउंटर से ही अपने टिकट का रिफंड ले सकते हैं.

Advertisement

रेलवे ने उन यात्रियों को भी पूरा पैसा रिफंड करने का फैसला किया है जो किसी भी कारण वश यात्रा नहीं करना चाहते. अगर ट्रेन कैंसिल नहीं होती है और यात्री अपना टिकट कैंसिल कर देते हैं तो इस स्थिति में भी यात्री को पूरा पैसा रिफंड मिल जाएगा. यह नियम रेलवे काउंटर से बुक टिकट और ई-टिकट, दोनों के लिए मान्य है.

यही नहीं, काउंटर से बुक किए गए टिकट को पैसेंजर चाहे तो 139 और IRCTC की वेबसाइट से भी कैंसिल करवा सकता है. इस स्थिति में भी वो यात्रा के अगले 6 महीनों में कैंसिल किए गए टिकट का रिफंड ले सकता है. इसमें भी ई-टिकट का रिफंड डायरेक्ट यात्री के अकाउंट में हो जाएगा और काउंटर टिकट का रिफंड रेलवे काउंटर से जाकर ले सकेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement