इंडियन नेवी को मिली पहली महिला पायलट, शुभांगी ने कहा- चुनौती है!

शुभांगी को सेना का समुद्री गश्ती विमान उड़ाने का मौका मिल सकता है. साथ ही उन्हें दुश्मनों का मुकाबला करने का गौरव भी प्राप्त हो सकता है.

Advertisement
शुभांगी स्वरूप शुभांगी स्वरूप

जावेद अख़्तर

  • कन्नूर ,
  • 22 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:18 PM IST

केरल के कन्नूर में बुधवार को इंडियन नेवल अकैडमी की पासिंग आउट परेड हुई. इस परेड में शुभांगी स्वरूप भी शामिल हुईं. शुभांगी को नेवी में पायलट के तौर पर पहली बार स्थायी कमिशन दिया गया है. जिसके साथ ही वो नेवी की पहली महिला पायलट बन गई हैं.

उत्तर प्रदेश के बरेली की रहने वाली शुभांगी स्वरूप नौसेना की समुद्री टोही टीम में पायलट होंगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें पी-8आई विमान उड़ाने का मौका मिलेगा.

Advertisement

दुश्मन पर नजर रखेगी शुभांगी

शुभांगी को सेना का समुद्री गश्ती विमान उड़ाने का मौका मिल सकता है. साथ ही उन्हें दुश्मनों का मुकाबला करने का गौरव भी प्राप्त हो सकता है. हालांकि, इसके लिए पहले उनकी ट्रेनिंग होगी. बताया जा रहा है कि कोच्चि में नेवी के एयर स्टेशन में INS गरुड़ पर उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी.

इंडियन नेवी में कमांडर ज्ञान स्वरूप की बेटी शुभांगी ने मीडिया को बताया, 'ये एक चुनौती है और मैं वादा करती हूं कि उम्मीदों पर खरा उतरूंगी.'

शुभांगी स्वरूप के अलावा आस्था सहगल, रूपा ए. और शक्तिमाया एस. को नौसेना के आर्मामेंट इंस्पेक्शन ब्रांच में पहली बार शामिल किया गया है.

328 कैडेट हुए शामिल

नेवी और इंडियन कोस्ट गार्ड की पासिंग आउट परेड में कुल 328 कैडेट्स शामिल हुए. इनमें एक-एक कैंडेट तंजानिया और मालदीव से थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement