जेहादी ने माना- भारत में अच्‍छी है मुसलमानों की हालत

अब्दुल अजीज उर्फ गिद्दाह एक दशक पहले आंध्र प्रदेश में ब्लास्ट की साजिश रचने का आरोपी है. सऊदी अरब ने 10 साल की जेल काटने के बाद इस महीने की शुरुआत में उसे भारत भेज दिया है.

Advertisement
अब्दुल अजीज उर्फ गिद्दाह अब्दुल अजीज उर्फ गिद्दाह

सबा नाज़

  • हैदराबाद,
  • 24 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 11:53 PM IST

एक दशक पहले आंध्र प्रदेश में ब्लास्ट की साजिश रचने का आरोपी जेहादी अब्दुल अजीज ऊर्फ गिद्दाह इस महीने की शुरुआत में सऊदी अरब से 10 साल जेल की सजा काटने के बाद भारत वापस लौट आया है.

अजीज सउदी अरब के पूर्वी हिस्से में तेल प्रतिष्ठानों को उड़ाने की योजना पर काम कर रहा था. इसके साथ ही वह अन्य आतंकी गतिविधियों में शामिल था. इस आतंकी को 2005 में सऊदी अरब ने अरेस्ट किया था. वह इराक से जेद्दाह जाकर अमेरिकी बलों से लड़ने की योजना बना रहा था.

Advertisement

मिली थी आठ साल काटी 10 साल की सजा
वह जुलाई 2005 में गल्फ एयरवेज फ्लाइट से ढाका से जेद्दाह गया था. वहां जाकर एक पाकिस्तानी मूल के शख्स शकील के घर में रुका था. वह बोस्निया और चेचेन्या के सीमावर्ती इलाकों में लड़ रहा था. अजीज अगले जेहादी असाइनमेंट को लेकर जेद्दाह निकलने की योजना पर काम कर रहा था तभी उसे सऊदी सुरक्षा बलों ने हिरासत में ले लिया. उसे आठ साल जेल की सजा मिली लेकिन 10 सालों तक वह जेल में रहा.

जेल में दो साल ज्यादा गुजारने पर मिला हर्जाना
यहां तक कि सऊदी अरब की सरकार ने अजीज को जेल में दो साल ज्यादा बिताने के लिए हर्जाना भी दिया. अजीज के जेल से रिहा होने के बाद सऊदी अरब ने दो फरवरी को उसे भारत भेज दिया. अजीज से पूछताछ में पता चला है कि अजीज को भारत के मुकाबले बोस्निया और चेचेन्या में जिहाद के लिए तैयार किया गया था.

Advertisement

भारत में मुसलमानों की स्थिति बाकी देशों से बेहतर
1997 में अजीज को उसके हैंडलर मोहम्मद इस्माइल और पाकिस्तानी लश्करे तैयबा के ऑपरेटिव सलीम जुनैद भारत में जिहाद के लिए तैयार कर रहे थे. तब अजीज ने इनसे कहा था कि भारत में इसकी जरूरत नहीं है. उसने कहा था भारत में मुस्लिमों की स्थिति दुनिया के दूसरे मुल्कों से खराब नहीं है. हालांकि बाद में सऊदी बेस्ड एनजीओ इंटरनेशनल इस्लामिक रिलीफ ऑर्गेनाइजेशन के डायरेक्टर शेख अहमद इसे समझाने में कामयाब हो गया था. अजीज 9.5 लाख रुपये के एवज में बाबरी मस्जिद विध्वंस को लेकर भारत के खिलाफ युद्ध करने के लिए राजी हो गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement