अंडमान में भारतीय सेना की 'बुलस्ट्राइक', सैन्य अभ्यास से दिखाई ताकत

अंडमान निकोबार में भारतीय सशस्त्र बल ने बुलस्ट्राइक नाम के ज्वाइंट ऑपरेशन को अंजाम दिया. इसमें भारतीय सेना ने युद्धाभ्यास कर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया.

Advertisement
भारतीय सशस्त्र बल का युद्धाभ्यास भारतीय सशस्त्र बल का युद्धाभ्यास

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2019,
  • अपडेटेड 10:42 PM IST

अंडमान निकोबार में भारतीय सशस्त्र बल ने बुलस्ट्राइक नाम के ज्वाइंट अभ्यास को अंजाम दिया. इसमें भारतीय सेना ने युद्धाभ्यास कर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया. इस अभ्यास में भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना और भारतीय नेवी के सैनिक शामिल हुए.

अंडमान निकोबार के टेरेसा द्वीप पर भारतीय सशस्त्र बल ने यह सैन्य अभ्यास किया. इसमें सैनिकों ने एक्सरसाइज बुलस्ट्राइक के नाम से अपना साहस दिखाया. 9 मई को किए गए इस अभ्यास में 170 सैनिकों ने हिस्सा लिया. इस अभ्यास में तीनों सेनाओं के सैनिक शामिल थे. इसमें 149 भारतीय सेना, 12 भारतीय वायु सेना और 9 भारतीय नेवी के सैनिक थे.

इस अभ्यास से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सैनिक हवा में उड़ रहे भारतीय सेना के एयरक्राफ्ट सी-130जे से जमीन की तरफ छलांग लगा रहे हैं. इस दौरान प्लेन और जमीन के बीच की दूरी भी काफी ज्यादा है. लेकिन सैनिक बिना किसी डर के प्लेन से आसानी से छलांग लगा देते हैं. यह पैरा-ड्रॉप ऑपरेशन कॉम्बेट फ्री फॉल और स्टेटिक लाइन मोड में किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement