Advertisement

इंडिया टुडे 'माइंड रॉक्स': आकाश विजयवर्गीय ने जो किया उसकी उनको सजा मिली: कमलनाथ

aajtak.in | 29 जून 2019, 6:19 PM IST

इंडिया टुडे ग्रुप ने आज यानी शनिवार को मध्य प्रदेश में 'माइंड रॉक्स' कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम का आयोजन इंदौर के रवींद्र नाट्य गृह (Ravindra Natya Grah) में हुआ. कार्यक्रम में राजनीति, खेल और मनोरंजन जगत की मशहूर हस्तियां शामिल हुईं. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ भी कार्यक्रम में शिरकत किए. इस दौरान उन्होंने बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय को लेकर कहा कि उनको गिरफ्तार नहीं कराते तो क्या मंच पर बैठाते.

 

 

 

5:39 PM (6 वर्ष पहले)

सीएम का युवाओं को संदेश

Posted by :- Devang Gautam
कमनलाथ ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि सफलता के अलावा  आपको अपनी जिम्मेदारियों के प्रति ध्यान रखना होगा.


5:38 PM (6 वर्ष पहले)

मेरी सोच एमपी तक सीमित है: कमलनाथ

Posted by :- Devang Gautam
सीएम ने कहा कि जहां तक उम्मीद है मुझे नहीं कहा जाएगा कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए. मैं इसपर दिमाग नहीं लगाऊंगा. मेरी सोच आज के दिन एमपी तक ही है. जो पार्टी तय करेगी वो मुझे स्वीकार है. कांग्रेस को ठीक करने के लिए चिंथन हो रहा है. संगठन को मजबूत करने की बात की जा रही है. बीजेपी के पास आरएसएस सहित 26 संस्थाएं हैं, हमारे पास ये नहीं है. इसमें हम कमजोर हैं.

5:32 PM (6 वर्ष पहले)

शौक को लेकर ये बोले कमलनाथ

Posted by :- Devang Gautam
कमलनाथ ने कहा कि एक पद पर आ गए ये मायने नहीं रखता, आपने वहां पर रहकर क्या किया ये मायने रखता है. शौक के बारे में उन्होंने कहा कि मुझे पढ़ने का शौक है. ज्ञान हम जिंदगीभर प्राप्त करते हैं ये मेरा मानना है. स्कूल के दिनों में हम भी सीटी बजाते थे. मेरा पर्वत पर चढ़ने का शौक हुआ करता था. मुझे खेल का शौक रहा. क्रिकेट, फुटबॉल खेला. स्कूल के दौरान पढ़ने लिखने का शौक नहीं था. 25 साल से मैंने कोई फिल्म नहीं देखी. मुझे टीवी का रिमोट चलाना नहीं आता.

5:24 PM (6 वर्ष पहले)

आकाश विजयवर्गीय ने जो किया उसकी उनको सजा मिली: कमलनाथ

Posted by :- Devang Gautam
सीएम कमलनाथ ने कहा कि  लोकसभा चुनाव में जनता ने हमें नकारा ये मुझे स्वीकार है. जरूर मैंने हार की जिम्मेदार ली. ये चुनाव राज्य के विषय पर नहीं था. हम अपनी बात जनता तक नहीं पहुंचा पाए. बीजेपी का एक स्वतंत्रता सेनानी नहीं रहा और ये राष्ट्रभक्त की बात करते हैं. हमारा जो चुनावी तंत्र था वो बीजेपी से कमजोर था. हम जनता तक संदेश नहीं पहुंचा पाए. सीएम ने कहा कि जब मैं लोकसभा में था तो ऐसा भी समय था जब बीजेपी के पास 2 सीट थी. बीजेपी का गुब्बारा सालभर में पंचर हो जाएगा. सरकार के खतरे के सवाल पर सीएम ने कहा कि हमने बहुमत साबित किया. स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के चुनाव में बीजेपी हारी. मैं कहता हूं कि आप बयानबाजी क्यों करते हैं आप सरकार गिराएं. इस्तीफे की जिम्मेदारी के सवाल पर सीएम ने कहा कि जब मुझसे पूछा गया तो मैंने बताया. ये चुनाव राज्य के विषय पर नहीं था इस वजह से सीएम पद से इस्तीफा नहीं दे सकता. आकाश विजयवर्गीय के जेल में होने के सवाल पर सीएम ने कहा कि जो घटना घटी, ऐसे में क्या आप चाहते हैं कि वो यहां पर मंच पर बैठते.
Advertisement
5:16 PM (6 वर्ष पहले)

15 साल से साइडलाइन अधिकारियों को मैंने मौका दिया: कमलनाथ

Posted by :- Devang Gautam
यंग स्टेट, यूथफुल विजन: ड्रिमिंग ऑफ टूमॉरो सत्र में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ पहुंचे. सत्र के शुरू होने से पहले इंडिया टुडे ग्रुप के एडिटोरियल डायरेक्टर (पब्लिशिंग) राज चेंगप्पा ने कमलनाथ का परिचय दिया. कमलनाथ ने कहा इस 6 महीने में ढाई महीने आचार संहिता में निकल गए. बच्चों का अच्छा भविष्य हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती है. अभी जो हालात हैं उसको बदलना चुनौती है. अधिकारियों के ट्रांसफर के सवाल पर सीएम ने कहा कि जो 15 साल से अधिकारी थे उनका मैंने रिकॉर्ड देखा. फिर उसके बाद ट्रांसफर किया. कौन अधिकारी किस काम के लिए सही है ये हमें देखना होगा. हमने सबको मौका दिया. जो 15 साल से साइडलाइन थे उनको मैंने मौका दिया.
4:53 PM (6 वर्ष पहले)

'आलोचना का मैं खुशी से सामना करती हूं'

Posted by :- Devang Gautam
सोशल मीडिया को लेकर अनन्या पांडे ने कहा कि इसके फायदे और नुकसान दोनों हैं. आलोचना का मैं खुशी से सामना करती हूं. मैं दुखी नहीं होती हूं. मैं युवाओं से कहना चाहतीं हूं वो सपना देखें और उसको पूरा करने की सोचें.

4:42 PM (6 वर्ष पहले)

ऋतिक मेरे पहले क्रश थे: अनन्या पांडे

Posted by :- Devang Gautam
व्हाट इट टेक्स टू बी द स्टूडेंट ऑफ द ईयर सत्र में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे पहुंची हैं. उन्होंने कहा कि मेरा पहला क्रश ऋतिक रोशन थे. वैसे स्कूल के कई लड़के थे जिनपर क्रश था. लेकिन मेरा मानना है कि पहले खुद को प्यार करो उसके बाद किसी और को.

4:31 PM (6 वर्ष पहले)

'कई लोग मदद करने से भागे'

Posted by :- Devang Gautam
भावना दहरिया ने आगे कहा कि ये चौथा साल है जब माउंट एवरेस्ट चढ़ पाई. मुझे लोगों ने स्पॉन्सरशिप को लेकर रास्ता दिखाया. लेकिन इस दौरान मुझे कई जगह से निराशा भी मिली. कई लोग ऐसे भी थे जो पैसे को लेकर मदद कर सकते थे लेकिन नहीं किए. उनमें सरकारी लोग भी थे.
4:22 PM (6 वर्ष पहले)

माउंट एवरेस्ट से दुनिया अलग ही नजर आती है: भावना दहरिया

Posted by :- Devang Gautam
द टियर्स बिहाइंड द सक्सेज सत्र में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली मप्र की पहली महिला पर्वतारोही मेघा परमार,2014 के एशियन गेम्स की महिला डबल ट्रैप टीम स्पर्धा में कांस्य पदक विजेता वर्षा वर्मन और माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली मप्र की दूसरी महिला पर्वतारोही भावना दहरिया ने शिरकत की. ये तीनों ही महिलाएं मध्य प्रदेश की शान हैं. सत्र की शुरुआत भावना दहरिया से हुई. उन्होंने कहा कि सब यहीं कहते हैं आपने ऐसा सपना कैसे देखा. बचपन में छोटे-छोटे पहाड़ पर चढ़ती थी. वहां से मुझे नजारा अच्छा लगता था. एक बार जब घर आने में लेट हो गई तब मेरे माता पिता को मालूम पड़ा कि मैं ऐसा काम करती हूं. मुझे नहीं पता था कि पर्वतारोही कोई एक्टिविटी है. मुझे एक कोच से मालूम पड़ा कि इसके लिए एक कोर्स करना होता है. उत्तराखंड के एक कॉलेज से मैंने इसका कोर्स किया. लेकिन वहां पर दाखिले के लिए मुझे 2 साल इंतजार करना पड़ा. इन सबके के बाद मैं पर्वतारोही बनी. धीरे-धीरे मेरे दिमाग में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने की बात आई. इसके लिए जो तैयारियों होती हैं वो मैंने की. बाद में मुझे मालूम पड़ा कि इसमें करीब 25 लाख का खर्चा आता है. इसके बाद मैंने सोचा कि ये कैसे होगा. बाद में स्पॉन्सरशिप के बारे में किसी ने बताया.






Advertisement
3:41 PM (6 वर्ष पहले)

स्माल टाउन: बिग ड्रीम्स में पहुंचीं ममता शर्मा

Posted by :- Devang Gautam
स्माल टाउन: बिग ड्रीम्स सत्र में सिंगर ममता शर्मा पहुंचीं. 'मुन्नी बदनाम हुई' सुपरहिट गाने को ममता शर्मा ने ही गाया है. ममता फिलहाल इसी गाने को मंच पर गा रही हैं.
3:37 PM (6 वर्ष पहले)

ब्रिगेडियर बसंत के पंवार ने युवाओं को दिए ये टिप्स

Posted by :- Devang Gautam
-जल्दी उठें -फिट रहें -कुछ भी करने का जब्जा होना चाहिए -कदम बढ़ाएंगे तभी आगे बढ़ेंगे -अच्छा पड़ोसी बनें. हमेशा सच बोलें. -उम्र को लेकर सोचना छोड़ें.
3:22 PM (6 वर्ष पहले)

ब्रिगेडियर ने दी युवाओं को सीख

Posted by :- Devang Gautam
मेकिंग मैन आउट ऑफ बॉयज सत्र में ब्रिगेडियर बसंत के पंवार पहुंचे. ब्रिगेडियर बसंत के पंवार  काउंटर टेररिज्म एंड जंगल वारफेयर कॉलेज के निदेशक हैं. इस दौरान उन्होंने बताया कि वह इंदौर में ही जन्मे. साल 1949 में उनका जन्म हुआ. ब्रिगेडियर बसंत 32 हजार कमांडोज को ट्रेनिंग दे चुके हैं. उन्होंने बताया कि लड़ाई के लिए फिट होना जरूरी है. दिमाग से फिट होना चाहिए. भावनाओं को नियंत्रण में रखना चाहिए. अपनी मदद हमें खुद करना होगा. हर चीज का मुकाबला करने का जज्बा होना चाहिए.
2:57 PM (6 वर्ष पहले)

अक्षय चौहान ने दिए बिजनेस टिप्स

Posted by :- Devang Gautam
अक्षय चौहान ने कहा कि पैसा हर चीज में मायने नहीं रखता. कुछ बड़ा करने का जज्बा होना चाहिए. सोचने से बिजनेस नहीं होता. उसके लिए पूरी तैयारी करनी होती है. बिना सोचे समझे कभी भी बिजनेस न शुरू करें.  कैसे किस चीज को लागू कर रहे हैं ये मायने रखता है. केवल और केवल तरीके अलग होने चाहिए.

2:51 PM (6 वर्ष पहले)

'विमान में यात्रियों को सुविधा मिलती है तो ट्रेन में क्यों न मिले'

Posted by :- Devang Gautam
हाऊ टू बी एन एंटरप्रेन्योर: फाइव इजी स्टेप्स टू सक्सेज सत्र में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के जीएम राजीव कुमार,
गौरव राणा ( कैलिप्सो के संस्थापक), कपिल कर्दा (सह-संस्थापक और सीटीओ, इंजीनियर मास्टर सॉल्यूशंस), अक्षय चौहान ( महाकाल स्टोर्स के संस्थापक), गौरव राणा ( कैलिप्सो के संस्थापक) और आरती अग्रवाल (एनेक्जी टेक्नोलॉजी की संस्थापक) शिरकत कर रही हैं. इस दौरान गौरव राणा(जो ट्रेन में मालिश कराने की सुविधा के कर्ताधर्ता हैं) ने कहा कि जो विमान में यात्रा करते हैं उनको कई सुविधा मिलती है. हमने सोचा ट्रेन में यात्रा करने वालों को मालिश की सुविधा क्यों न मिले.
Advertisement
1:54 PM (6 वर्ष पहले)

'क्लास 4 में हुआ था पहली बार प्यार'

Posted by :- Devang Gautam
पहले प्यार के बारे में बात करते हुए अंकिता ने कहा कि क्लास 4 में मेरा पहला क्रश था. मैंने उसको बताने की कोशिश की थी. वो भी मुझे लाइक करता था. इसके बाद 22 साल की उम्र में मैं पहली बार रिलेशनशिप में गई.

1:44 PM (6 वर्ष पहले)

आज जो भी हूं इंदौर की वजह से हूं: अंकिता लोखंडे

Posted by :- Devang Gautam
इंदौर्स स्वीटहार्ट टेल्स ऑल सत्र में बॉलीवुड एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे शिरकत कर रही हैं. बता दें अंकिता इंदौर की ही हैं. उनका जन्म यहीं हुआ था. इस दौरान अंकिता लोखंडे ने कहा कि यहां आकर पुरानी यादें ताजा हो गईं. उन्होंने कहा कि इंदौर के लोगों को खाना पसंद होता है. मुझे राजवाड़े का पोहा पसंद है. आज मैं जो भी हूं इंदौर की वजह से हूं. मुझे एक्ट्रेस बनने का शौक था. मैंने अपनी मां को बताया था कि मुझे मुंबई जाना है और एक्ट्रेस बनना है. एक्ट्रेस बनने के लिए मैंने बहुत मेहनत किया. जीवन में उतार चढ़ाव आए लेकिन मैंने सपनों को नहीं छोड़ा. मैंने बस अपने सपने को पूरा करने के लिए काम किया.

1:33 PM (6 वर्ष पहले)

सिर्फ ऑनलाइन नहीं पेपर पर भी टेस्ट हो: आनंद कुमार

Posted by :- Devang Gautam
एक छात्र के सवाल के जवाब में आनंद कुमार ने कहा कि टेस्ट डिजिटल कराना अच्छी बात है, लेकिन क्या गांव के बच्चे कंप्यूटर पर काम कर पाते हैं. हमें ये देखना होगा. कंप्यूटर पर टेस्ट कराना अच्छी बात है लेकिन इसके साथ पेपर पर भी टेस्ट होना चाहिए.
1:26 PM (6 वर्ष पहले)

माफिया नहीं चाहते कि हम ये काम करें: आनंद कुमार

Posted by :- Devang Gautam
आनंद कुमार ने कहा हमारी एक टीम है जो मिलकर बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती है. इससे हमारी आमदनी होती है. इस दौरान उन्होंने एक खुलासा किया. उन्होंने कहा कि माफिया हम लोग पर हमला किए. 22 दिसंबर को एक भाई पर ट्रक चढ़ाया गया. माफिया नहीं चाहते कि हम ये काम करें.

1:22 PM (6 वर्ष पहले)

मेरे छात्र मेरे अधूरे सपने को पूरा कर रहे: आनंद कुमार

Posted by :- Devang Gautam
हाऊ टू चेज यॉर ड्रीम्स सत्र में सुपर30 के मेंटर आनंद कुमार शिरकत कर रहे हैं. आनंद कुमार अब तक 450 बच्चों का आईआईटी में दाखिला करवा चुके हैं. इनमें ज्यादातर बच्चे गरीब परिवार से हैं. आनंद कुमार ने कहा कि गणित में मेरी रुचि थी. विदेश से मुझे बुलावा भी आया था लेकिन पैसे के चक्कर में मैं नहीं जा पाया. इस दौरान पिताजी का भी निधन हो गया. खर्चा निकालने के लिए मैं और मेरा भाई पापड़ बेचते थे. भाई के विचार से ही मैंने सुपर 30 की शुरुआत की. आजतक मैंने एक रूपये चंदा नहीं लिया.
Advertisement
1:02 PM (6 वर्ष पहले)

ऋतिक और माधुरी का डांस मुझे पसंद: टेरेंस लुईस

Posted by :- Devang Gautam
टेरेंस लुईस ने अपने पसंदीदा डांसर के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि ऋतिक रोशन मेरे पंसदीदा डांसर है. इसके अलावा माधुरी दीक्षित का डांस भी मुझे पसंद है.
12:53 PM (6 वर्ष पहले)

कहां से आया चुम्मेश्वरी शब्द, बता रहे हैं टेरेंस लुईस

Posted by :- Devang Gautam
12:46 PM (6 वर्ष पहले)

टेरेंस लुईस सीखा रहे डांस

Posted by :- Devang Gautam
टेरेंस लुईस कार्यक्रम में मौजूद युवाओं को डांस के कुछ स्टेप्स सीखा रहे हैं.

12:41 PM (6 वर्ष पहले)

दिल से करें डांस: टेरेंस लुईस

Posted by :- Devang Gautam
व्हाई डांस इज दा सॉल ऑफ माई लाइफ सत्र में डांसर और कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस शिरकत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज डांस को लोग करियर बना रहे हैं. आजकल के माता-पिता चाहते हैं उनके बच्चे टीवी पर आएं. ये गलत है. आपको डांस से प्यार होना चाहिए. पैसे के लिए ना करें. दिल से करें. आप अपने आप सफल हो जाएंगे.
12:33 PM (6 वर्ष पहले)

खेल में मेरा इंट्रेस्ट रहा: जीतू पटवारी

Posted by :- Devang Gautam
कार्यक्रम में अपने इंट्रेस्ट पर बात करते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि हर आदमी का एक जीवन होता है और मेरा भी है. मेरी खेल में रुचि रही है.
Advertisement
12:29 PM (6 वर्ष पहले)

स्वामी विवेकानंद को लेकर सोचें युवा: तुलसी सिलावट

Posted by :- Devang Gautam
तुलसी सिलावट ने कहा कि मैं गरीब के घर पैदा हुआ. मैंने सब्जी बेचकर पढ़ाई की. चार बार विधायक रहा मैं. मेरा युवाओं से अनुरोध है कि वे स्वामी विवेकानंद को लेकर सोचें.
12:25 PM (6 वर्ष पहले)

राजनीति से मेरा कोई वास्ता नहीं था: राम दांगोरे

Posted by :- Devang Gautam
खंडवा के विधायक राम दांगोरे ने भारत माता की जय नारे से शुरुआत की. उन्होंने कहा कि राजनीति से मेरा दूर दूर तक कोई वास्ता नहीं रहा. मेरा पिता सरकारी कर्मचारी थे. मैं टीचर रहा. मेरे पढ़ाए हुए बच्चे आज अच्छी जगह हैं. मैं फ्री में बच्चों को पढ़ाया और उसके बाद में जब चुनाव आने वाले थे तो कोचिंग में पढ़ने वाले बच्चों ने मुझे चुनाव लड़ने को कहा और मेरा समर्थन किया. बीजेपी की पहली सूची में मेरा नाम आ गया. बीजेपी ने मेरा पूरा सपोर्ट किया.
12:19 PM (6 वर्ष पहले)

शिवराज के कार्य मुझे पसंद आए: दिव्याराज सिंह

Posted by :- Devang Gautam
सिरमौर के बीजेपी विधायक दिव्याराज सिंह ने कहा कि मेरे पिताजी कांग्रेस से थे, लेकिन मैं सीएम शिवराज से प्रभावित हुआ था. उनके कार्य मुझे पसंद आए थे इस वजह से मैं बीजेपी से जुड़ा. बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जो हर किसी को मौका देती है. कांग्रेस ने इस बार कई युवा मंत्री दिए हैं, लेकिन बीजेपी सबको मौका देती है. ये सोच देखकर मैं बीजेपी से जुड़ा और देश के लिए कुछ काम कर पाऊंगा.



12:16 PM (6 वर्ष पहले)

किसानी के लिए लिए युवाओं को प्रोत्साहित करना होगा: सचिन यादव

Posted by :- Devang Gautam
सचिन यादव ने कहा कि आज हमारे सामने कई चुनौतियां हैं. लेकिन इसके साथ हमारे पास मौके भी हैं. हमें ये मानना पड़ेगा कि आज कृषि के प्रति युवाओं की जो सोच है उसको बदलना होगा. कोई माता पिता नहीं चाहते उसको भी वही कठिनाई का सामना करना पड़े जो उसने किया. हमारे पास कई युवाओं के उदाहरण हैं जो अच्छी नौकरियां छोड़कर कृषि की तरफ आए हैं. हमें नई तकनीक को अपनाना होगा. युवाओं को प्रोत्साहित करना होगा.
12:07 PM (6 वर्ष पहले)

स्वास्थ्य का अधिकार हमारे वचनपत्र में था और लोगों को फायदा मिलेगा: तुलसी सलावट

Posted by :- Devang Gautam
तुलसी सलावट ने स्वास्थ्य के अधिकार योजना को लेकर कहा कि स्वास्थ्य विभाग अनुभव और युवा शक्ति से भी जोड़ने का प्रयास किया. ये अधिकार हमारे वचनपत्र में था. इस योजना को लेकर हम विचार कर रहे हैं. जिस दिन प्रदेश में ये योजना लागू होगी 1 करोड़ 80 लाख लोगों को जोड़ने का संकल्प है. जो व्यक्ति इलाज के लाता है उसको समय पर डॉक्टर मिले ये हमारा प्रयास है.
Advertisement
12:03 PM (6 वर्ष पहले)

कार्यक्रम के दूसरे सेशन की शुरुआत

Posted by :- Devang Gautam
कार्यक्रम के दूसरे सेशन में यूथ एंड पॉलिटिक्स: एक्सपीरियंस vs यंग एनर्जी पर चर्चा हो रही है. इस सत्र में कमलनाथ सरकार के मंत्री शिरकत कर रहे हैं. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तुलसी सिलावट, उच्च शिक्षा विभाग, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी, मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री सचिन यादव शामिल हो रहे हैं. इसके अलावा सिरमौर के विधायक दिव्याराज सिंह और खंडवा के विधायक राम दांगोरे भी मंच पर हैं. 
11:55 AM (6 वर्ष पहले)

उत्तराखंड के इस मुद्दे को उठा रहे हैं जुबिन

Posted by :- Devang Gautam
उत्तराखंड के रहने वाले सिंगर जुबिन नौटियाल ने कहा कि उत्तराखंड अपने गांव की वजह से जाना जाता है. यहां पर 7000 गांव खाली हो चुके हैं. मैं ये मुद्दा उठा रहा हूं और कई लोग मेरा समर्थन कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि मैं मुंबई गया तो मेरा सपना था कई दिग्गजों के साथ काम करने का. आज मैं सबके साथ काम कर चुका है.

11:49 AM (6 वर्ष पहले)

जुबिन नौटियाल गा रहे हैं एक से बढ़कर एक गाने

Posted by :- Devang Gautam
11:42 AM (6 वर्ष पहले)

'मैंने जिंदगी में बहुत कुछ ट्राई किया'

Posted by :- Devang Gautam
गाने के बाद जुबिन अपने जिंदगी के बार में बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैंने एमबीए किया. मैंने जिंदगी में बहुत कुछ ट्राई किया. आखिरी एक घंटे सोने से पहले जो होता है उसमें मैं अकेले गिटार पर गाने बजाया करता था. उसी की वजह से मैं आज यहां हूं. जिंदगी कुछ तो बता मेरा पसंदीदा गाना है.
11:35 AM (6 वर्ष पहले)

कार्यक्रम के पहले गेस्ट सिंगर जुबिन नौटियाल

Posted by :- Devang Gautam
सिंगर जुबिन नौटियाल मंच पर पहुंच चुके हैं. उन्होंने 'गजब का है दिन' गाने से कार्यक्रम से शुरुआत की.
Advertisement
11:26 AM (6 वर्ष पहले)

'इंदौर के युवा देश के मशहूर लोगों को देखें'

Posted by :- Devang Gautam
राज चेंगप्पा ने कहा कि इस कार्यक्रम को यहां कराने का मकसद ये है कि यहां के युवा देश के मशहूर लोगों को देखें.  राज्य के सीएम कमलनाथ भी यहां पर आएंगे.
11:22 AM (6 वर्ष पहले)

राज चेंगप्पा के संबोधन से शुरुआत

Posted by :- Devang Gautam
क्या है इंडिया टुडे माइंड रॉक्स समिट. इसके बारे में बता रहे हैं इंडिया टुडे ग्रुप के एडिटोरियल डायरेक्टर (पब्लिशिंग) राज चेंगप्पा. कार्यक्रम की शुरुआत राज चेंगप्पा के संबोधन से हो रही है. उन्होंने कार्यक्रम में आए लोगों का आभार जताया. उन्होंने कहा कि इंदौर सबसे स्वच्छ शहर घोषित हुआ है. मैं यहां भारत के भविष्य को देख रहा हूं. हर किसी का सपना होता है कुछ बड़ा करने का. मेरा बेटा भी है मैं उसको बताता हूं तुम देश के भविष्य हो.
10:47 AM (6 वर्ष पहले)

अपनी सुरीली आवाज से दुनियाभर में छाए सिंगर जुबिन नौटियाल होंगे शामिल

Posted by :- Devang Gautam



10:45 AM (6 वर्ष पहले)

कुछ देर में शुरू होगा कार्यक्रम

Posted by :- Devang Gautam
कार्यक्रम अब से कुछ देर में शुरू होगा. कार्यक्रम की शुरुआत  इंडिया टुडे ग्रुप के एडिटोरियल डायरेक्टर (पब्लिशिंग) राज चेंगप्पा के संबोधन से होगी. इसके बाद सिंगर जुबिन नौटियाल कार्यक्रम में शामिल होंगे.
10:37 AM (6 वर्ष पहले)

मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ साझा करेंगे अपने विचार

Posted by :- Devang Gautam
शनिवार को दिनभर चलने वाले इस कार्यक्रम में देश से जुड़े तमाम बड़े मुद्दों पर अपने-अपने क्षेत्र की नामी हस्तियों के साथ चर्चा की जाएगी. कार्यक्रम सुबह 10:50 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा. इंडिया टुडे के मंच पर माइंड रॉक्स कार्यक्रम में 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' फिल्म से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करने वाली एक्ट्रेस अनन्या पांडे, कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस और राज्य के मुख्यमंत्री कमलनाथ समेत कई दिग्गज अपने विचार साझा करेंगे.