पश्चिम बंगाल में लंबे समय तक सत्ता में रही सीपीआई-एम का कहना है कि राज्य में टीएमसी और बीजेपी के बीच छद्म राजनीतिक युद्ध हो रहा है. इंडिया टुडे ग्रुप के कार्यक्रम 'कॉन्क्लेव ईस्ट 2018' में अपनी राय रख रहे सीपीएम सांसद मोहम्मद सलीम ने कहा कि कुछ ही महीने पहले टीएमसी से बीजेपी में गये मुकुल रॉय दरअसल भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच हुई डील का पुल हैं.
मोहम्मद सलीम ने अपनी बात पर जोर देकर कहा कि बीजेपी पश्चिम बंगाल के शारदा घोटाले का मुद्दा बढ़-चढ़कर उठा रही थी, उन केसों का क्या हुआ? उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं में भ्रष्टाचार के बारे में हम शिकायतें करते हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है. मो. सलीम ने आरोप लगाया कि शिकायत करने पर मंत्रियों से उन्हें जवाब मिलता है कि अमित शाह और पश्चिम बंगाल की सरकार के बीच किसी किस्म की सेटिंग है.
मुकुल रॉय बीजेपी के नेता हैं या तृणमूल नेता?
मोहम्मद सलीम ने मुकुल रॉय का मुद्दा उठाया और कहा, " मैं आपको बता रहा हूं, मुकुल रॉय दोनों के बीच में हैं. क्या आप बता सकते हैं कि मुकुल रॉय बीजेपी के नेता हैं या तृणमूल नेता? वह दोनों पार्टियों के बीच ब्रिज हैं. मैंने तीन साल पहले सार्वजनिक तौर पर इसकी घोषणा की थी, तब मुकुल रॉय ने कहा था कि वे मुझे मानहानि का नोटिस भेजेंगे, मैं तब से इस नोटिस का इंतजार ही कर रहा हूं."
केन्द्र की मोदी सरकार पर तेल के मसले पर हमला
कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री ने कहा कि जीएसटी से हवाला कारोबार को बढ़ावा मिला है. अमित मित्रा ने केन्द्र की मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि जब कच्चे तेल की कीमतें 30 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गई थीं तो देश के पास इसे रिजर्व करने का मौका था, लेकिन मोदी सरकार यहां चूक गई. मौके का फायदा उठाकर अमेरिका ने कच्चे तेल की अच्छी खासी मात्रा संग्रह कर ली.
पूर्वोत्तर राज्यों के अहम मुद्दों पर चर्चा
बता दें कि इस समय कोलकाता में इंडिया टुडे ग्रुप का 'कॉन्क्लेव ईस्ट 2018' का दूसरा संस्करण चल रहा है. इस कार्यक्रम में सियासत से लेकर सिनेमा तक, खेल से लेकर बिजनेस तक के अहम मुद्दों पर चर्चा हो रही है। इस कार्यक्रम में पूर्वोत्तर राज्यों के सीएम और नेता शिरकत कर रहे हैं. ये कार्यक्रम दो दिनों (5-6 अक्टूबर) तक चलेगा.
भारत सिंह