Advertisement

India Today Conclave East 2019: क्लास 10 में किया पहला Kiss- राजकुमार राव

aajtak.in | 06 दिसंबर 2019, 9:18 PM IST

कोलकाता के ओबेरॉय ग्रैंड होटल में इंडिया टुडे ग्रुप के लोकप्रिय और चर्चित कार्यक्रम 'इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2019' का आगाज हो गया है. दो दिनों तक चलने वाले इस प्रोग्राम में अलग-अलग क्षेत्र की जानी-मानी हस्तियां शामिल होने वाली हैं. पहले दिन इस प्रोग्राम में देश की इकोनॉमी के हालात पर चर्चा हुई. वहीं कार्यक्रम में एनआरसी और सिटीजनशिप बिल पर भी काफी बहस हुई. इसके अलावा कॉन्क्लेव के पहले दिन बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली भी शामिल हुए.

8:55 PM (6 वर्ष पहले)

क्लास 10 में किया पहला KISS: राजकुमार राव

Posted by :- Himanshu Kothari
एक्टर राजकुमार राव ने अपने पहले किस और रिलेशनशिप को लेकर भी खुलासा किया. राजकुमार राव ने बताया कि क्लास 10 में उन्होंने पहला किस किया था और क्लास 10 में ही पहला रिलेशनशिप रहा.
8:55 PM (6 वर्ष पहले)

'डिजिटल प्लेटफॉर्म आने से काफी खुश हूं'

Posted by :- Himanshu Kothari
थिएटर और बड़ा पर्दा हमेशा वहीं रहेगा. लेकिन मैं डिजिटल प्लेटफॉर्म आने से काफी खुश हूं क्योंकि इससे काफी लोगों को रोजगार मिला है. कुछ लोग जो काफी संघर्ष कर रहे थे उन्हें डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मौके मिल रहे हैं: राजकुमार राव
8:42 PM (6 वर्ष पहले)

करियर के शुरुआती दौर में काफी रिजेक्शन झेले: राजकुमार

Posted by :- Himanshu Kothari
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव ने कहा, 'करियर के शुरुआती दौर में मैंने काफी रिजेक्शन झेले हैं. मैंने तय किया कि मैं संघर्ष करूंगा. मैंने हार नहीं मानी और कोशिशें करता रहा. अब वक्त बदल रहा है और टैलेंट को भी मौका मिल रहा है. मुंबई में जगह बनाने के लिए फिटनेस भी काफी मायने रखती है. हालांकि इन सबके अलावा आपको हर दिन मेहनत करनी होगी, प्रैक्टिस करनी होगी और सीखते रहना होगा. काफी डेडिकेशन भी चाहिए और कठिन परिश्रम करना होगा.'
8:28 PM (6 वर्ष पहले)

क्‍लास एक्‍ट: बॉलीवुड में कंटेंट किंग क्‍यों है?

Posted by :- Himanshu Kothari
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2019 में 'क्‍लास एक्‍ट: बॉलीवुड में कंटेंट किंग क्‍यों है?' विषय पर भी चर्चा हुई. इस दौरान बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव से खास बातचीत हुई.
Advertisement
8:01 PM (6 वर्ष पहले)

'अयोध्या, 370 जैसा कोई भी मुद्दा अर्थव्यवस्था को सुधार नहीं सकता'

Posted by :- Himanshu Kothari
इकोनॉमिस्‍ट पीएन विजय ने कहा, 'बीजेपी पिछले 6 सालों से सत्ता में है. हालांकि अर्थव्यवस्था में गिरावट के लिए पिछली परिस्थितियां भी जिम्मेदार है. हर किसी ने स्वीकार किया है कि खपत कम हुई है. आय में कमी भी इसका एक कारण है. वहीं बिजनेस में विश्वास नहीं है कि मुनाफा होगा भी या नहीं. लोग पैसा उधार पर नहीं ले रहे है. दूसरा अहम कारण है कि आय में गिरावट आई है. लोगों की आय में कमी आई है. नौकरियां भी नहीं है. अयोध्या और 370 जैसा कोई भी मुद्दा अर्थव्यवस्था को सुधार नहीं सकता.'
7:54 PM (6 वर्ष पहले)

'मांग बढ़ाने पर जोर दिया जाना चाहिए'

Posted by :- Himanshu Kothari
SMIFS कैपिटल मार्केट के चेयरमैन उत्‍सव पारिख ने कहा, 'इस बात को स्वीकार करना चाहिए कि मंदी है और इसे खत्म करने की कोशिश करनी चाहिए. यह इकोनॉमी में बड़ी गिरावट है. मांग बढ़ाने पर जोर दिया जाना चाहिए. मांग बढ़ने से उत्पादन बढ़ेगा और जॉब क्रिएट होंगी. आज जरूरत इस बात की है कि लोगों के हाथ में पैसे होने चाहिए, तभी वह बाजार सामान खरीदने जाएगा. अगर कोई बाजार में सामान खरीदने नहीं गया तो अर्थव्यवस्था में सुधार नहीं आएगा.'
7:43 PM (6 वर्ष पहले)

अर्थव्यवस्था में रिकवरी होगी लेकिन वक्त लगेगा: डीके जोशी

Posted by :- Himanshu Kothari
क्रिसिल के चीफ इकोनॉमिस्‍ट डीके जोशी ने बताया कि मैन्युफैक्चरिंग कम है और फाइनेंशियल सेक्टर कमजोर है, जिसके कारण अर्थव्यवस्था में सुस्ती देखी गई है. जोशी ने कहा कि अर्थव्यवस्था में रिकवरी होगी लेकिन उसमें थोड़ा वक्त लगेगा.
7:38 PM (6 वर्ष पहले)

इकोनॉमी राउंडटेबल: क्‍या दूर होगी आर्थिक सुस्‍ती?

Posted by :- Himanshu Kothari
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2019 में 'इकोनॉमी राउंडटेबल: क्‍या दूर होगी आर्थिक सुस्‍ती?' के मुद्दे पर भी चर्चा की गई. इस दौरान अंबुजा नियोतिया ग्रुप के चेयरमैन हर्षवर्धन नियोतिया, SMIFS कैपिटल मार्केट के चेयरमैन उत्‍सव पारिख, क्रिसिल के चीफ इकोनॉमिस्‍ट डीके जोशी, स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय सह संयोजक अश्विनी महाजन, लक्ष्मी टी की एमडी रुद्रा चटर्जी, इकोनॉमिस्‍ट पीएन विजय, इकोनॉमिस्ट और प्रोफेसर अभिरुप सरकार शामिल हुए.
7:31 PM (6 वर्ष पहले)

'खेलों में सरकार कर रही है मदद'

Posted by :- Himanshu Kothari
खेल को लेकर भारत सरकार और असम सरकार काफी मदद कर रहे है. सरकार खेलों को बढ़ावा दे रही है और खेलों में नए अवसर मिल रहे हैं. साथ ही खेलो इंडिया, फिट इंडिया मुवमेंट से खेल की तरफ युवाओं को काफी आकर्षित किया जा रहा है. पहले से खेलों में काफी सुधार हुआ है: हिमा दास
Advertisement
7:19 PM (6 वर्ष पहले)

ट्रेनिंग के लिए घर से मिले थे 400 रुपये: हिमा दास

Posted by :- Himanshu Kothari
एथलीट हिमा दास ने बताया, 'पहले मैं फुटबॉल खेलती थी और इंडियन जर्सी पहनने का काफी मन था. लेकिन फिर एथलेटिक्स की तरफ आई. असम सरकार ने मुझे ट्रेनिंग के लिए बुलाया. मुझे बाद में गुवाहाटी बुलाया गया. पापा गुवाहाटी भेजने के लिए मान गए लेकिन मां पहले नाराज हो गई और फिर मान गईं. उस दौरान मुझे गुवाहाटी जाने के लिए 400 रुपये घर से मिले थे. इसके बाद वहां आकर प्रैक्टिस की और तीन महीने में इंडिया कैंप सेलेक्शन हो गया. इसके कारण ही आज मैं यहां हूं.'
7:10 PM (6 वर्ष पहले)

I M A Das: बाधाओं को तोड़ने वाली

Posted by :- Himanshu Kothari
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2019 में 'I M A Das: बाधाओं को तोड़ने वाली' टॉपिक पर देश की जानी मानी तीन महिलाओं को चर्चा के लिए बुलाया गया. इस दौरान एथलीट हिमा दास, एक्‍ट्रेस लिमा दास और फिल्‍ममेकर रिमा दास शामिल हुए.
6:50 PM (6 वर्ष पहले)

'प्रशासनिक तौर पर यह बेहद कठिन काम'

Posted by :- Himanshu Kothari
परिवहन मंत्रालय के एडिशनल सेक्रेटरी शंभू सिंह ने कहा, 'अगर कैब की भाषा पर ध्यान दें तो उसमें साफ लिखा है कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भारत में आकर प्रवास चाहते हैं तो हम उन्हें तय समय में तय समय के लिए रहने की अनुमति देंगे. अब आप एनआरसी की बात करेंगे तो प्रशासनिक तौर पर यह बेहद कठिन काम है. 1951 में असम में एनआरसी हुआ था. अगर किसी देश को चाहिए कि उसके हर व्यक्ति की जानकारी उसके पास होनी चाहिए तो उसमें कुछ गलत नहीं है. इसी देश ने अदनान सामी को भी नागरिकता दी है. वह भी धार्मिकता से अलग जाकर.'
6:42 PM (6 वर्ष पहले)

'समस्या के समाधान के बारे में बांग्लादेश को बताया'

Posted by :- Himanshu Kothari
जो लोग लिस्ट में शामिल नहीं हैं क्या उन्हें हम समुद्र में फेंक देंगे? ऐसा नहीं है, हमने बांग्लादेश को बताया है कि कैसे इस समस्या का समाधान करेंगे. इससे हम पड़ोसी देशों को बताएंगे कि हम ऐसा क्यों कर रहे हैं. उत्तर पूर्व में घुसपैठ बढ़ी है. बांग्लादेश ने आतंकियों को हमारे हवाले भी किया है. पीएम शेख हसीना ने ऐसे मामलों में हमारी काफी मदद की है: पूर्व आर्मी चीफ जनरल बिक्रम सिंह
6:37 PM (6 वर्ष पहले)

सिटीजनशिप अमेंडमेंट बिल से देश को होगा फायदा: पूर्व आर्मी चीफ

Posted by :- Himanshu Kothari
पूर्व आर्मी चीफ जनरल बिक्रम सिंह ने सिटीजनशिप बिल पर कहा, 'सिटीजनशिप अमेंडमेंट बिल अच्छी चीज है. यह देश की सुरक्षा के लिए बेहतर कदम है. इसका लंबे समय में फायदा मिलेगा क्योंकि रिस्क मैनेजमेंट के हिसाब से ये काफी लाभप्रद होगा. असम के कुछ लोग इससे खुश नहीं है. ऐसे में पहले हमें वहां के लोगों को बताना होगा कि इससे क्या फायदा होगा. इसके साथ पड़ोसी देशों को भी बताना होगा कि इससे हमारे रिश्तों पर क्या नुकसान होगा या क्या फायदा होगा.'
Advertisement
6:30 PM (6 वर्ष पहले)

सुरक्षा: गैरकानूनी इमिग्रेशन के खिलाफ सीमावर्ती सुरक्षा

Posted by :- Himanshu Kothari
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2019 में 'सुरक्षा: गैरकानूनी इमिग्रेशन के खिलाफ सीमावर्ती सुरक्षा' के मुद्दे पर भी चर्चा की गई. इस दौरान पूर्व आर्मी चीफ जनरल बिक्रम सिंह, सीजफायर मॉनिटरिंग ग्रुप (नागा विद्रोह) के चेयरमैन लेफ्टिनेट जनरल शौकीन चौहान और परिवहन मंत्रालय के एडिशनल सेक्रेटरी शंभू सिंह शामिल हुए.
6:02 PM (6 वर्ष पहले)

जादवपुर यूनिवर्सिटी में TMC छात्रों ने फाड़ी मेरी साड़ी: अग्‍निमित्रा पॉल

Posted by :- Himanshu Kothari
बीजेपी नेता और फैशन डिजाइनर अग्‍निमित्रा पॉल ने कहा, 'जादवपुर यूनिवर्सिटी में हुई झड़प के दौरान मैं केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के साथ फ्रेशर्स पार्टी में गई थी. लेकिन वहां टीएमसी स्टूडेंट्स मौजूद थे, जिन्होंने मेरे साथ बदतमीजी की और मेरी साड़ी फाड़ी. लेकिन उस दौरान पश्चिम बंगाल की सीएम ममता से एक शब्द भी सहानुभूति का नहीं आया.'
5:50 PM (6 वर्ष पहले)

राजद्रोह: देशभक्‍ति का नया टेस्‍ट किट?

Posted by :- Himanshu Kothari
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2019 में 'राजद्रोह: देशभक्‍ति का नया टेस्‍ट किट?' विषय पर भी चर्चा की गई. इस दौरान बीजेपी नेता और फैशन डिजाइनर अग्‍निमित्रा पॉल, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज अशोक कुमार गांगुली, बंगाल बीजेपी के जनरल सेक्रेटरी सायंतन बसु और मेंटल हेल्‍थ एक्‍टिविस्‍ट रत्‍नाबोली रॉय शामिल हुए.
5:42 PM (6 वर्ष पहले)

फिटनेस के लिए डाइट काफी जरूरी: डियान पांडे

Posted by :- Himanshu Kothari
डियान पांडे की उम्र 51 साल है. डियाने पांडे ने बताया कि उन्होंने 12 साल की उम्र से वर्कआउट करना शुरू कर दिया था. डियान पांडे ने बताया कि आजकल की दिनचर्या तनाव से भर चुकी है. हर रिलेशन में तनाव है. इसे दूर करने के लिए पार्टनर को एक-दूसरे को खुशी देने से भी फिट रहा जा सकता है. वहीं फिटनेस के लिए मेडिटेशन भी काफी जरूरी है. साथ ही हम घर पर खाना बनाने के लिए काफी प्रेरित करते हैं. घर के खाने में एक अलग तरह की ताजा एनर्जी और प्यार रहता है. वहीं फिटनेस के लिए डाइट काफी जरूरी है.
5:28 PM (6 वर्ष पहले)

फिटनेस लेसन: कैसे बॉडी और माइंड को फिट रखें?

Posted by :- Himanshu Kothari
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2019 में 'फिटनेस लेसन: कैसे बॉडी और माइंड को फिट रखें?' पर चर्चा की गई. इस दौरान फिटनेस एक्‍सपर्ट, हेल्‍थ कोच, लेखक, ब्‍लॉगर डियान पांडे से बातचीत जारी है.
Advertisement
5:24 PM (6 वर्ष पहले)

370 हटाना लैंड रिफॉर्म से ज्यादा जरूरी: गोयनका

Posted by :- Himanshu Kothari
कश्मीर से धारा 370 हटाने के मुद्दे पर गोयनका ने कहा, 'राष्ट्रीय महत्व के हिसाब से देखें तो 370 हटाना लैंड रिफॉर्म से ज्यादा जरूरी था. इसे जारी रखने का कोई तर्क नहीं था. ये बड़ी प्राथमिकता है. आखि‍र इकोनॉमी भी तो इस देश का हिस्सा है.'
5:23 PM (6 वर्ष पहले)

राहुल बजाज की राय से सहमत नहीं: संजीव गोयनका

Posted by :- Himanshu Kothari
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप के चेयरमैन संजीव गोयनका ने कहा कि वह राहुल बजाज की राय से सहमत नहीं और उन्हें नहीं लगता कि देश में डर का कोई माहौल है. उन्होंने कहा, 'मैं नहीं जानता कि उन्होंने क्यों ऐसा कहा, मुझे नहीं लगता कि देश में ऐसा कोई माहौल है. उनकी अपनी राय हो सकती है, लेकिन मेरी राय इससे अलग है.'
5:16 PM (6 वर्ष पहले)

भारतीय कारोबार: प्रासंगिक और ग्रोथ कैसे?

Posted by :- Himanshu Kothari
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2019 में 'भारतीय कारोबार: प्रासंगिक और ग्रोथ कैसे?' विषय पर चर्चा के लिए आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप के चेयरमैन संजीव गोयनका शामिल हुए. इस दौरान उनसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा जारी है.
5:07 PM (6 वर्ष पहले)

हैदराबाद एनकाउंटर पर पुलिस की कहानी अजीब: सुशील मोदी

Posted by :- Himanshu Kothari
हैदराबाद एनकाउंटर पर सुशील मोदी ने कहा, 'देश में गुस्सा है. लड़कियों के साथ जो भी हो रहा है वो शर्मनाक है. पुरुषों की मानसिकता को बदलना है. लेकिन उनके बच्चे क्या कर रहे हैं ये देखने का काम उनके माता-पिता का है. सरकार कानून बना सकती है. लेकिन सिर्फ कानून बनाने से कुछ नहीं होगा. वहां जो भी कुछ हुआ है, अच्छी बात है मारे गए. लेकिन मेरा मानना है कि जो लोग पकड़े गए थे उनको जेल में बंद करते और रिकॉर्ड समय में ट्रायल कर उन्हें फांसी की सजा दिलाते. वहां पुलिस ने जो कहानी बताई है वो काफी अजीब है. मैं इस तरह की मॉब लिंचिंग के खिलाफ हूं.'
4:55 PM (6 वर्ष पहले)

'बिहार में उद्योगों के लायक जमीन नहीं'

Posted by :- Himanshu Kothari
बिहार में उद्योग आना चाहते हैं लेकिन बिहार में उद्योगों को देने के लिए उस लायक जमीन नहीं है. जिस तरीके से महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक में उद्योग लगे हैं, उस तरीके से हम उद्योगों को बढ़ावा नहीं दे सकते हैं. लेकिन हम बिहार में एग्रीकल्चर को बढ़ावा दे रहे हैं: सुशील मोदी
Advertisement
4:51 PM (6 वर्ष पहले)

'बिहार में हर घर में बिजली'

Posted by :- Himanshu Kothari
बिहार में हर घर में बिजली पहुंची है. गांवों में 16 घंटों से ज्यादा बिजली मिलती है. वहीं शहरों में लोग इनवर्टर को भूल गए हैं. साथ ही बिहार में सड़कें काफी बेहतर तैयार की गई है. बिहार के हर गांव के भीतर की गली भी पक्की करने का काम कर रहे हैं. साथ ही बिहार में हर घर में पाइप वाटर सप्लाए मुहैया करवा रहे हैं: सुशील मोदी
4:39 PM (6 वर्ष पहले)

'महाराष्ट्र में मिस-कैल्कुलेशन हुई'

Posted by :- Himanshu Kothari
लोकसभा के मुद्दे अलग हैं और विधानसभा के मुद्दे अलग हैं. महाराष्ट्र में मिस-कैल्कुलेशन हुई. पहले लगा कि अजित पवार साथ आएंगे लेकिन मामला उल्टा पड़ गया. महाराष्ट्र में जो कुछ भी हुआ उससे हम सब दुखी हैं: सुशील मोदी
4:34 PM (6 वर्ष पहले)

'बिहार में एक ट्राएंगल, आरजेडी-जेडीयू-बीजेपी इसकी तीन भुजाएं'

Posted by :- Himanshu Kothari
बिहार में एक ट्राएंगल है. आरजेडी, जेडीयू और बीजेपी ये तीन इसकी भुजाएं हैं. जब दो कोण मिल जाते हैं तो तीसरे को मात दे देते हैं. ऐसे में जब आरजेडी-जेडीयू मिल जाती है तो बीजेपी हार जाती है. वहीं जब बीजेपी-जेडीयू मिल जाती है तो आरजेडी को हरा दिया जाता है: सुशील मोदी
4:31 PM (6 वर्ष पहले)

'बिहार को विकास चाहिए'

Posted by :- Himanshu Kothari
बिहार को विकास चाहिए. विकास के मुद्दे पर हम लोग काम कर रहे हैं. आगे भी विकास के मुद्दे पर काम करेंगे: सुशील मोदी
4:26 PM (6 वर्ष पहले)

नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेंगे बिहार विधानसभा चुनाव: सुशील मोदी

Posted by :- Himanshu Kothari
सुशील मोदी ने कहा, 'बिहार की राजनीति महाराष्ट्र की राजनीति से बिल्कुल अलग है. महाराष्ट्र में सीएम पद की लड़ाई थी लेकिन बिहार में ऐसा कुछ भी नहीं है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी कह चुके हैं कि बिहार में अगला विधानसभा चुनाव सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा. जब भी विधानसभा चुनाव नजदीक आएगा तब बिना किसी झगड़े और विवाद के सीटों का बंटवारा कर लेंगे.'
Advertisement
4:21 PM (6 वर्ष पहले)

ब्रांड बिहार: अंतिम से उदय

Posted by :- Himanshu Kothari
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2019 में 'ब्रांड बिहार: अंतिम से उदय' विषय में ब‍िहार के उप मुख्‍यमंत्री सुशील मोदी शामिल हुए. जहां उनसे बातचीत जारी है.
4:08 PM (6 वर्ष पहले)

'पीएम मोदी को चुनाव जीतने के लिए NRC की जरूरत नहीं'

Posted by :- Himanshu Kothari
एनआरसी के मुद्दे पर जवाब देते हुए हेमंत बिस्वा शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनाव जीतने के लिए एनआरसी और सिटीजन बिल की जरूरत नहीं है. इस बार के चुनाव में 300 से ज्यादा सीटें वो जीत कर आए. वो देश को सुरक्षित रखना चाहते हैं.
3:57 PM (6 वर्ष पहले)

'एनआरसी और सिटीजन अमेंडमेंट बिल असम के लिए कॉम्बो पैकेज'

Posted by :- Himanshu Kothari
एनआरसी पर हेमंत बिस्वा शर्मा ने कहा, 'एनआरसी और सिटीजन अमेंडमेंट बिल देश के लिए अलग-अलग चीजें हैं लेकिन असम के लिए यह कॉम्बो पैकेज है. पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से मुस्लिम आर्थिक कारणों की वजह से भारत आए. जिसको लेकर अब अवैध प्रवासियों को टारगेट किया जा रहा है.'
3:55 PM (6 वर्ष पहले)

हेमंत बिस्वा शर्मा ने एनआरसी पर दिया जवाब

Posted by :- Himanshu Kothari
एनआरसी और सिटीजन अमेंडमेंट बिल पर सवालों का जवाब दे रहे हैं असम के वित्त मंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा.
3:47 PM (6 वर्ष पहले)

'एनआरसी के कारण हुई परेशानी'

Posted by :- Himanshu Kothari
एनआरसी को लेकर प्रणव सेन ने बताया, 'पिछले कुछ महीनों से मैं संकट में था. मैं बंगाली हूं और असम में पैदा हुआ. सास और पत्नी दोनों असम से हैं. जब एनआरसी लिस्ट आई तो सास का मिडल नेम मिसिंग था. इसके बाद कोर्ट गए. 2-3 बार कोर्ट में जाना पड़ा, तब जाकर नाम मिला. वहीं पत्नी गर्भवती थी तो उसे नाम के लिए कोर्ट में जाना पड़ा. कोर्ट में 16-17 घंटे जाना पड़ता था. जिससे जिंदगी काफी प्रभावित हुई. पत्नी को तनाव नहीं देना चाहता था. वहीं इससे बिजनेस पर असर पड़ा.'
Advertisement
3:28 PM (6 वर्ष पहले)

'NRC पर लोगों के पास पूरी जानकारी नहीं'

Posted by :- Himanshu Kothari
एनआरसी लिस्ट में गुवाहाटी यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर चंदन कुमार गोस्‍वामी का नाम शामिल नहीं है. कॉन्क्लेव में गोस्वामी ने कहा, 'न तो पहली लिस्ट में मेरा नाम था और न ही दूसरी लिस्ट में मेरा नाम था. जब अधिकारियों से इस बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि मेरा आवेदन रिसीव ही नहीं किया गया है.' गोस्‍वामी ने कहा, 'एनआरसी को लेकर लोगों के पास पूरी जानकारी नहीं है. वहीं सरकार इस मामले को लेकर कोई भी जिम्मेदारी नहीं ले रही है. ब्यूरोक्रेसी भी इस मामले में कुछ भी बोलने से बचती है.'
3:22 PM (6 वर्ष पहले)

असम: यह किसका घर है?

Posted by :- Himanshu Kothari
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2019 में एनआरसी और सिटीजनशिप अमेंडमेंट बिल पर चर्चा जारी है. इस चर्चा में गुवाहाटी यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर चंदन कुमार गोस्‍वामी, श्रीमंता संकरदेव युवा मंच के अध्‍यक्ष रिजू पाठक, यूनिवर्सिटी छात्र और लेखक शहीन अहमद और रिसर्चफॉक्‍स कंसल्‍टिंग प्राइवेट लिमिटेड के को-फाउंडर प्रणव सेन शामिल हुए.
3:09 PM (6 वर्ष पहले)

हैदराबाद एनकाउंटर की खबर पढ़कर मैं चौंक गई: तापसी

Posted by :- Himanshu Kothari
तापसी पन्नु ने हैदराबाद एनकाउंटर पर कहा, 'हमें अपने बेटों को ये नहीं बताना चाहिए कि कुछ बुरा न करो, बल्कि हमें अपने लड़कों को बताना चाहिए कि ये बुरा है और इसे नहीं किया जाना चाहिए. ऐसे हमें अपने लड़के को बड़ा करना होगा. हम किसी पर भी आरोप लगा सकते हैं, लेकिन अपने बेटों की परवरिश हमारे हाथ में ही है. पुलिस एनकाउंटर की खबर पढ़कर मैं चौंक गई. हमने कभी नहीं सुना कि पुलिस ने इतना कठोर कदम उठाया हो.
2:11 PM (6 वर्ष पहले)

बदला को अमिताभ की फिल्म कहा गया: तापसी

Posted by :- Himanshu Kothari
हर्षवर्धन कपूर को लेकर तापसी ने कहा, 'उनके पास ऐसा सरनेम नहीं है, जिसके सहारे वो इंडस्ट्री में आगे बढ़ सकती हैं. इसलिए मैं अपने खुद के फैसले करती हूं. उनके पास माता-पिता का नाम है. एक हिट फिल्म मेरे लिए काम नहीं करेगी. इसे आगे भी जारी रखना होगा. अगर मैं हर्षवर्धन की जगह होती तो मुझे दूसरा मौका नहीं मिलता.' फिल्म 'बदला' को लेकर तापसी ने कहा कि फिल्म में उन्होंने भी कड़ी मेहनत की है लेकिन फिल्म को अमिताभ बच्चन की फिल्म के तौर पर पहचान मिली.
2:02 PM (6 वर्ष पहले)

अवसरों से लेती हूं सीख: तापसी

Posted by :- Himanshu Kothari
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2019 में तापसी पन्नु ने कहा कि वो हर अवसरों का अनुभव करती हैं और हर अवसरों से सीख भी हासिल कर रही है. तापसी ने कहा, 'अगर मैं एक ही चीज हर फिल्म में करती रही तो मैं बोर हो जाऊंगी और दर्शक भी मुझे देखकर बोर हो जाएंगे.'
Advertisement
1:50 PM (6 वर्ष पहले)

सुर्खियां: बोल्‍ड और शानदार

Posted by :- Himanshu Kothari
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2019 में 'सुर्खियां: बोल्‍ड और शानदार' विषय पर चर्चा करने के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्‍नु शामिल हुई. तापसी पन्नु से इस मुलाकात के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा जारी है.
1:44 PM (6 वर्ष पहले)

मजहब से नागरिकता तय नहीं होनी चाहिए: बालकृष्ण

Posted by :- Himanshu Kothari
एनआरसी पर आचार्य बालकृष्ण बोले कि जो गलत है उसकी पहचान होनी चाहिए और जो सही है उनको सुरक्षा मिलनी चाहिए. इससे देश आगे बढ़ेगा. लेकिन मजहब से नागरिकता तय नहीं की जानी चाहिए. इरादतन किसी को टारगेट नहीं करना चाहिए और न ही प्रोटेक्ट किया जाना चाहिए. संविधान के हिसाब से काम होना चाहिए.
1:34 PM (6 वर्ष पहले)

पतंजलि में रोजाना 50000 से ज्यादा मरीजों का इलाज: बालकृष्ण

Posted by :- Himanshu Kothari
पतंजलि आयुर्वेद के को-फाउंडर आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि पतंजलि में दुनिया के 80 देशों से लोग अपने इलाज के लिए आते हैं. वहीं हर रोज पतंजलि 50 हजार से ज्यादा मरीजों का इलाज करता है. पूरे देश में हमारे 1500 से ज्यादा चिकित्सालय हैं. आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि लोगों के भरोसे के कारण आज पतंजलि को इतना सम्मान मिला है. उन्होंने कहा कि आयुर्वेद में रिसर्च का काम काफी बाकी है. पतंजलि ने इस ओर ध्यान दिया है. पतंजलि के पास 500 से ज्यादा वैज्ञानिक हैं और बड़े लेवल पर रिसर्च का काम जारी है.
1:22 PM (6 वर्ष पहले)

आयुर्वेद कैसे आपको फिट रख सकता है?

Posted by :- Himanshu Kothari
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2019 में 'आयुर्वेद कैसे आपको फिट रख सकता है?' विषय पर चर्चा के लिए आचार्य बालकृष्ण शामिल हुए. आचार्य बालकृष्ण पतंजलि आयुर्वेद के को-फाउंडर हैं.
12:57 PM (6 वर्ष पहले)

क्रिकेट में भारत दुनिया का पावर हाउस: सौरव गांगुली

Posted by :- Himanshu Kothari
BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछले कुछ सालों से काफी बेहतर प्रदर्शन किया है. गांगुली ने कहा कि क्रिकेट में भारत दुनिया का पावर हाउस है. गांगुली का कहना है कि इसके पीछे एडमिनिस्ट्रेशन की काफी बड़ी भूमिका रहती है. वहीं डे नाइट टेस्ट को लेकर गांगुली ने कहा, 'मेरा मानना है कि टेस्ट क्रिकेट की मार्केटिंग होनी चाहिए. लोगों के पास वक्त नहीं है कि वो दिन में आकर टेस्ट क्रिकेट देख सकें क्योंकि लोगों के पास भी काम है, बिजनेस है, जॉब है. टेस्ट क्रिकेट को थोड़ा पुश चाहिए. ऐसे में टेस्ट क्रिकेट की शेड्यूलिंग जरूरी है.
Advertisement
12:36 PM (6 वर्ष पहले)

दादागीरी: नई पारी

Posted by :- Himanshu Kothari
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2019 में 'दादागीरी: नई पारी' विषय पर चर्चा में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली शामिल हुए हैं. सौरव गांगुली ने बीसीसीआई के प्रेसिडेंट के तौर पर अपनी नई पारी शुरू की है.
12:32 PM (6 वर्ष पहले)

बिल किसी भी तरह से धर्म से नहीं जुड़ा: चंद्र बोस

Posted by :- Himanshu Kothari
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2019 में बीजेपी नेता चंद्र बोस ने कहा कि हमें सिटीजनशिप बिल को बहुत ध्यान से पढ़ने की जरूरत है. यह किसी भी तरह धर्म से नहीं जुड़ा हुआ है. यह सीधे-सीधे आपकी नागरिकता का मामला है.
12:19 PM (6 वर्ष पहले)

एनआरसी में बहुत सारे बंगाली हिन्दू छूट गए थे: उपमन्यु हजारिका

Posted by :- Himanshu Kothari
सुप्रीम कोर्ट के वकील उपमन्यु हजारिका ने कहा कि सिटीजनशिप अमेंडमेंट बिल की जरूरत इसलिए आई क्योंकि एनआरसी में बहुत सारे बंगाली हिन्दू छूट गए थे. एनआरसी इसलिए लाया गया कि असम में अल्पसंख्यकों की गिनती की जाए. अब यह बिल इस लिए लाया गया ताकि देश के नागरिकों के साथ-साथ बाहर से आए नागरिकों को भी सुरक्षा और सुविधाएं दी जा सकें.
12:12 PM (6 वर्ष पहले)

हमने दूसरे देशों के हिंदुओं को शरण दी: चंद्र बोस

Posted by :- Himanshu Kothari
चंद्र बोस ने आगे कहा कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हुए. इसलिए हमने उन्हें शरण दी. वो लोग व्यापार के लिए आते हैं, आतंकवाद के लिए आते हैं. इस पर रोक लगाने की जरूरत है. यह बहुत जल्दी होगा.
11:59 AM (6 वर्ष पहले)

सिटीजनशिप बिल से भारतीय नागरिकों को परेशानी नहीं: बीजेपी नेता

Posted by :- Himanshu Kothari
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2019 में बीजेपी नेता चंद्र बोस ने कहा कि सिटीजनशिप बिल के तहत वास्तविक भारतीय नागरिकों को परेशानी नहीं. विपक्ष को वैलिड प्वांइट पर विरोध करने का हक है. सिटीजनशिप बिल के तहत गैरकानूनी तरीके से भारत में रह रहे लोगों का पता चलेगा. चंद्र बोस ने कहा कि यह बिल गैरकानूनी अप्रवासियों का पता लगाएगा. बीजेपी नेता चंद्र बोस ने चर्चा की शुरुआत करते हुए कहा कि सिटीजनशिप बिल पर देश में काफी कंफ्यूजन है. लेकिन यह होना नहीं चाहिए. विपक्ष में बैठे हमारे साथियों को विरोध करने का अधिकार है लेकिन उन्हें लोगों का फायदा देखकर ही कोई बात रखनी चाहिए. हम यह अवैध घुसपैठियों के लिए ला रहे हैं. किसी भारतीय नागरिक के लिए नहीं. यह कैसे लागू होगा, इसकी एक प्रक्रिया है, यह आसान नहीं होगा. एनआरसी और सिटीजनशिप बिल दो अलग-अलग प्रक्रियाएं हैं.
Advertisement
11:51 AM (6 वर्ष पहले)

सिटीजन कौन- NRC vs Citizenship Amendment Bill

Posted by :- Himanshu Kothari
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2019 में अब 'सिटीजन कौन- NRC vs Citizenship Amendment Bill' पर चर्चा जारी है. इसमें बीजेपी नेता चंद्र बोस, सुप्रीम कोर्ट सेंटर फॉर रिसर्च एंड प्‍लानिंग के पूर्व प्रमुख कृष्‍णा महाजन, सुप्रीम कोर्ट के वकील उपमन्यु हजारिका, AIUDF लीडर अमिनुल इस्‍लाम, जाधवपुर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर मोनोजीत मंडल शामिल है.
11:31 AM (6 वर्ष पहले)

अच्छा संगीत सुनना भूल चुके हैं लोग

Posted by :- Himanshu Kothari
सिंगर लग्नजिता चक्रवर्ती का कहना है कि आज के वक्त में लोग अच्छा संगीत सुनना भूल चुके हैं. लग्नजिता चक्रवर्ती का कहना है कि अब म्यूजिक का मतलब सिर्फ डांस रह गया है. वहीं कार्यक्रम में लग्नजीता ने बंगाली गानों समते कई बेहतरीन गाने गाकर समां बांधा.
11:21 AM (6 वर्ष पहले)

सस्ते कपड़े खरीदना पसंद करूंगी: निकिता गांधी

Posted by :- Himanshu Kothari
सिंगर निकिता गांधी ने कॉन्क्लेव में बताया कि वो एक ऐसी इंसान है जो आज भी सरोजनी मार्केट जाकर सस्ते कपड़े खरीदना पसंद करेंगी. निकिता का कहना है कि एक बार कपड़े पहन कर छोड़ देने के लिए वो हजारों रुपये खर्चा नहीं करती हैं. साथ ही निकिता ने हिंदी गानों समेत उड़िया गाना भी गाया.
11:05 AM (6 वर्ष पहले)

ईस्‍टर्न मेलोडी: पूर्व ने कैसे संगीत को प्रेरित किया?

Posted by :- Himanshu Kothari
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2019 में अब 'ईस्‍टर्न मेलोडी: पूर्व ने कैसे संगीत को प्रेरित किया?' विषय पर कार्यक्रम चल रहा है. इसमें सिंगर निकिता गांधी और लग्नजिता चक्रवर्ती शामिल है.
11:02 AM (6 वर्ष पहले)

विधानसभा चुनाव पर रहेंगी सबकी नजरें: अरुण पुरी

Posted by :- Himanshu Kothari
साल 2021 के विधानसभा चुनाव 18 महीने बाद ही हैं और इसी वजह से सबकी इस पर नजरें हैं. क्या यह ‘राम बनाम दुर्गा’ होगा? हमने सभी राजनीतिक दलों के लोगों के साथ इस बारे में एक सत्र रखा है जो आपको ज्यादा जानकारी देंगे. हम यहां पश्चिम बंगाल के गवर्नर जगदीप धनखड़ को भी सुनेंगे, जिन पर आज मुख्यमंत्री ने समानांतर सरकार चलाने का आरोप लगाया है: अरुण पुरी
Advertisement
11:01 AM (6 वर्ष पहले)

इस क्षेत्र में व्यापक टकराव उभर रहे हैं: अरुण पुरी

Posted by :- Himanshu Kothari
पहला, निश्चित रूप से राजनीतिक लड़ाई है. इस साल मई में होने वाले लोकसभा चुनाव में हमने पश्चिम बंगाल में बीजेपी का पहली बार उभार देखा. पार्टी इस राज्य में 2014 के 2 सीटों से 2019 में 18 सीटों तक पहुंच गई है और 40 फीसदी वोट हासिल किए हैं. हालांकि, पिछले हफ्ते हुए उप-चुनाव में हमने यह देखा कि टीएमसी ने तीनों विधानसभा सीटें जीत ली हैं. इनमें से उसने 2 सीटें बीजेपी से छीनी हैं. इसका शायद मतलब यह है कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी का उभार इतना आसान नहीं है: अरुण पुरी
10:58 AM (6 वर्ष पहले)

आगे बढ़ रहा है पूर्वोत्तर: अरुण पुरी

Posted by :- Himanshu Kothari
पूर्वोत्तर के आठ राज्यों का भारत के जीडीपी में हिस्सा 2.8 फीसदी है. सरकारी आंकड़ों से पता चलता है कि साल 2012 से 2018 के बीच मिजोरम ने भारतीय राज्यों में सबसे ऊंचा 12.75 फीसदी का जीएसडीपी हासिल किया है, यह गुजरात के 10 फीसदी से भी ज्यादा है. त्रिपुरा इस मामले में 9.16 फीसदी जीएसडीपी के साथ तीसरा सबसे तेजी से बढ़ने वाला राज्य है. तो पूर्व कई तरह से आगे बढ़ रहा है: अरुण पुरी
10:53 AM (6 वर्ष पहले)

तेजी से बदलाव असंभव नहीं: अरुण पुरी

Posted by :- Himanshu Kothari
पश्चिम बंगाल ने सिर्फ एक साल में 13वें स्थान से 8वें स्थान तक छलांग लगाई है, जो यह दिखाता है कि तेजी से बदलाव असंभव नहीं है. इस महीने अगस्त में जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पश्चिम बंगाल ने वर्ष 2018-19 में 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सबसे ऊंचा 12.58 फीसदी का जीएसडीपी ग्रोथ रेट हासिल किया है. अरुण पुरी
10:52 AM (6 वर्ष पहले)

इतिहास के रोचक दौर से गुजर पश्चिम बंगाल: अरुण पुरी

Posted by :- Himanshu Kothari
पश्चिम बंगाल आज इतिहास के रोचक दौर से गुजर रहा है. जैसा कि मैंने गौर किया इंडिया टुडे के पिछले महीने हुए स्टेट्स ऑफ द स्टेट्स सर्वे में पश्चिम बंगाल का स्थान नीचे रहा है, पिछले वर्षों के खराब प्रदर्शन की वजह से देश के 20 बेहतरीन प्रदर्शन वाले राज्यों में उसका स्थान 12वां है. लेकिन उसने 10 कैटेगरी में सबसे ज्यादा सुधार किया है- समग्र विकास, अर्थव्यवस्था, शासन, कानून-व्यवस्था, उद्ममिता, सफाई, स्वास्थ्य, शि‍क्षा और कृषि: अरुण पुरी
10:47 AM (6 वर्ष पहले)

जब बंगाल आगे बढ़ता है तो पूरा क्षेत्र आगे बढ़ता है: अरुण पुरी

Posted by :- Himanshu Kothari
जब बंगाल आगे बढ़ता है तो यह पूरा क्षेत्र आगे बढ़ता है और मुझे पूरी उम्मीद है कि बंगाल फिर से अपना वह प्रमुख दर्जा हासिल करेगा जो पिछली सदी में उसका रहा है-11 पड़ोसी राज्यों के लिए प्रवेश द्वारा और तरक्की का इंजन. पूर्वोत्तर के आठ राज्यों का भारत के जीडीपी में हिस्सा 2.8 फीसदी है.
Advertisement
10:45 AM (6 वर्ष पहले)

अक्टूबर का महीना रहा खास: अरुण पुरी

Posted by :- Himanshu Kothari
स्वागत भाषण में इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ अरुण पुरी ने कहा, 'खासकर अक्टूबर भारत और कोलकाता वालों के लिए काफी खास महीना रहा है. अभि‍जीत बनर्जी उन कुछ चुनिंदा भारतीयों में शामिल हुए जिनको नोबेल पुरस्कार हासिल हुआ है और मैं यह भी कहना चाहूंगा कि वह यह पुरस्कार हासिल करने वाले तीन बंगालियों में से एक हैं. इसी महीने में भारतीय क्रिकेट के दादा सौरव गांगुली बीसीसीआई के 39वें प्रेसिडेंट बने हैं.
10:32 AM (6 वर्ष पहले)

जानी-मानी हस्तियां होंगी शामिल

Posted by :- Himanshu Kothari
आज से कोलकाता के ओबेरॉय ग्रैंड होटल में इंडिया टुडे ग्रुप के लोकप्रिय कार्यक्रम 'इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2019' का आगाज हो गया है. इसमें अलग-अलग क्षेत्र की जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगी. इस कार्यक्रम में कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.