यात्री ले गए हेडफोन, की तोड़फोड़, अब ट्रेनों से हटेंगी LED स्क्रीन

आपको बता दें कि हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार रेलवे की जांच में इन ट्रेनों में एलसीडी स्क्रीन, उनके वायर टूटे हुए थे. कई हैडफोन के चोरी होने की भी खबर है और साथ ही कई पावर स्विच गायब मिले थे. ऐसे में  रेलवे बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि सभी क्षेत्रीय रेलवे को आदेश दिए गए हैं और वे इस पर एक्शन लेंगे और एलसीडी स्क्रीन को हटा देंगे. यह आदेश फरवरी में दिया गया था. रेलवे के सभी जोन ने इन एलसीडी स्क्रीन्स को हटाना शुरू कर दिया है.

Advertisement
तेजस ट्रेन (फाइल फोटो) तेजस ट्रेन (फाइल फोटो)

अंकुर कुमार

  • नई दिल्ली,
  • 14 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 11:10 PM IST

अब जब आप अगली बार तेजस एक्सप्रेस या मुंबई अहमदाबाद शताब्दी एक्सप्रेस में सफर करेंगे तो आप सीटों पर लगे एलसीडी स्क्रीन पर मूवी देखने, गेम्स खेलने की सुविधा नहीं ले पाएंगे. साथ ही आप सफर के दौरान गाने भी नहीं सुन सकेंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि रेलवे ने सीट के पीछे लगी एलसीडी स्क्रीनों को हटाने का फैसला कर लिया है. आपको बता दें कि मुंबई अहमदाबाद शताब्दी के अनुभूति कोच में एलसीडी स्क्रीन लगी हुए हैं.

Advertisement

हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार रेलवे की जांच में इन ट्रेनों में एलसीडी स्क्रीन, उनके तार टूटे हुई थे. कई हेडफोन के चोरी होने की भी खबर है और साथ ही कई पावर स्विच भी गायब मिले थे. ऐसे में  रेलवे बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि सभी क्षेत्रीय रेलवे को आदेश दिए गए हैं और वे इस पर एक्शन लेंगे और एलसीडी स्क्रीन को हटा देंगे. यह आदेश फरवरी में दिया गया था. रेलवे के सभी जोन ने इन एलसीडी स्क्रीन्स को हटाना शुरू कर दिया है.

वहीं खबर यह भी है कि एक तरफ रेलवे ट्रेनों से एलसीडी स्क्रीन हटाने जा रहा है, वहीं सभी ट्रेनों में मुफ्त वाई-फाई उपलब्ध कराने की प्लानिंग कर रहा है. सूत्रों के अनुसार जल्द सभी ट्रेनों में वाई-फाई सुविधा उपलब्ध होगी.

Advertisement

कई मॉडर्न सुविधाओं से लैस भारत में पहली तेजस एक्सप्रेस मुंबई और गोवा के बीच मई 2017 में शुरू की गई थी. इसके शुरू होने के दिन से ही हेडफोन गायब होने, विंड स्क्रीन टूटी होने जैसी खबरें आ रही हैं. रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार डायरेक्टर वेद प्रकाश के अनुसार रेलवे की जांच में यह पाया गया कि तेजस एक्सप्रेस का इंफोटेनमेंट सिस्टम लगातार डैमेज हो रहा है. ऐसे में सारी डिवाइस को हटाने का फैसला लिया गया है क्योंकि सभी पैसेंजर आजतक स्मार्टफोन यूज करते हैं और ट्रेनों में वाइफाई की सुविधा मौजूद रहेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement