लापता विमान AN-32 पर सवार एक जवान का मोबाइल ऑन! भारत ने जांच में अमेरिका से मांगी मदद

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने शुक्रवार को राज्यसभा में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि भारत ने एएन-32 की सैटेलाइन इमेजिंग के लिए अमेरिका से मदद मांगी है.

Advertisement
मनोहर पर्रिकर मनोहर पर्रिकर

प्रियंका झा

  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 12:03 PM IST

हफ्ते भर से लापता विमान एएन-32 का अबतक कोई सुराग नहीं मिला है. भारत सरकार ने विमान की तलाश के लिए अमेरिका से मदद मांगी है.

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने शुक्रवार को राज्यसभा में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि भारत ने एएन-32 की सैटेलाइट इमेजिंग के लिए अमेरिका से मदद मांगी है.

रक्षा मंत्री ने कहा, अमेरिकी रक्षा बलों से इस बात की मदद मांगी जा रही है कि क्या उनके उपग्रहों ने 22 जुलाई को कुछ सिग्नल पकड़े थे. 22 जुलाई को ही 29 लोगों को ले जा रहा यह विमान लापता हुआ था.

Advertisement


उन्होंने कहा कि हमारे उपग्रहों के चित्रों के अलावा हमने अमेरिका से उनके चित्रों के लिए कहा है ताकि अंतरिक्ष में स्थित उपग्रहों की इमरजेंसी फ्रीक्वेंसी का पता चल सके. अन्य देशों से भी हम कह चुके हैं. हमें उम्मीद है कि हमारे प्रयास सफल होंगे.

गड़बड़ी की आशंका से इनकार

पर्रिकर ने यह भी कहा, 'इस बात की आशंका कम है कि एयरक्राफ्ट में किसी प्रकार की गड़बड़ी हुई होगी.'

रक्षा मंत्री ने कहा कि विमान की हाल में व्यापक मरम्मत की गई थी और यह नए के समान ही बेहतर था. उन्होंने कहा, 'मैं सदस्यों की उद्विग्नता को समझ सकता हूं. मैं भी विमान के अचानक गायब हो जाने से परेशान हूं. मैंने कई विशेषज्ञों और पूर्व वायुसेना प्रमुखों से बात की है और वे भी अचानक गायब हो जाने से हैरत में हैं.' उन्होंने कहा, 'कोई एसओएस या किसी फ्रीक्वेंसी का प्रसारण नहीं किया गया. यह बस लापता हो गया जो चिंता की सबसे बड़ी बात है.'

Advertisement

एक के मोबाइल पर बजी घंटी
इस बीच एएन 32 विमान में सवार एयरमैन रघुवीर वर्मा के परिजनों ने दावा किया है कि शुक्रवार सुबह रघुवीर के मोबाइल फोन पर रिंग हुआ है. परिवार का कहना है कि रघुवीर का एयरटेल नंबर ऑन थ और इस पर कई बार घंटी बजी है. यह भी दावा किया गया है कि रघुवीर के मैसेंजर ऐप पर 'लास्ट सीन' 26 जुलाई को दिखा रहा है जबकि विमान 22 जुलाई को लापता हुआ था.


एक हफ्ते से लापता है विमान
बता दें कि बीती 22 जुलाई को चेन्नई से पोर्ट ब्लेयर के लिए रवाना हुआ एयरफोर्स का एक विमान AN-32 लापता हो गया. सुबह करीब 9 बजे से लापता इस विमान में 29 लोग सवार थे. इसे ढूंढने के लिए एयरफोर्स, नेवी और कोस्ट गार्ड का सर्च ऑपरेशन जारी है. अभी तक खोजी टीमों को कोई भी सफलता हाथ नहीं लगी है. रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने शनिवार को सर्च ऑपरेशन का जायजा लेने के लिए चेन्नई का दौरा किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement