वीडियो जारी कर रणदीप सुरजेवाला ने पूछा- हमारे सैनिकों को निहत्था क्यों भेजा गया?

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि तथ्यों के साथ खिलवाड़ नहीं करें जयशंकर. कृपया सोशल मीडिया के वीडियो को देखें और बताएं कि सैनिक बिना हथियार के क्यों हैं.

Advertisement
गलवान घाटी में हुई थी हिंसक झड़प (वीडियो से लिया गया ग्रैब) गलवान घाटी में हुई थी हिंसक झड़प (वीडियो से लिया गया ग्रैब)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2020,
  • अपडेटेड 12:15 AM IST

  • कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्विटर पर पोस्ट किया वीडियो
  • रणदीप सुरजेवाला ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से पूछा सवाल

लद्दाख की गलवान घाटी में हुई चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में भारत के 20 जवानों के शहीद होने को लेकर मोदी सरकार कांग्रेस के निशाने पर है. कांग्रेस का आरोप है कि भारतीय जवान बिना हथियार के चीनी सैनिकों का सामना कर रहे थे. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने गुरुवार को एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें भारतीय जवान चीनी सैनिकों के साथ बिना हथियार के नजर आ रहे हैं.

Advertisement

रणदीप सुरजेवाला ने विदेश मंत्री एस जयशंकर के जवाब में यह वीडियो शेयर किया है. दरअसल, जयशंकर ने कहा था कि भारतीय सेना के जवान हथियार लेकर ही सीमा पर ड्यूटी करते हैं और 15 जून को भी सैनिक हथियार लेकर गए थे. सुरजेवाला ने अपने ट्वीट में लिखा कि तथ्यों के साथ खिलवाड़ नहीं करें जयशंकर. कृपया सोशल मीडिया के इस वीडियो को देखें और बताएं कि सैनिक बिना हथियार के क्यों हैं. और सीमा प्रबंधन के समझौते को लेकर इसे तर्कसंगत ठहराने की कोशिश नहीं करें.

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी को विदेश मंत्री का जवाब, कहा- 15 जून को हथियार लेकर गए थे भारतीय सैनिक

राहुल गांधी ने सरकार से पूछा था सवाल

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भारत-चीन सीमा पर हुई हिंसक झड़प को लेकर केंद्र सरकार से लगातार सवाल कर रहे हैं. गुरुवार को राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिए मोदी सरकार से सवाल किया कि चीन की ये कैसी हिम्मत कि उसने हमारे निहत्थे जवानों को मार दिया? हमारे सैनिकों को निहत्था शहीद होने के लिए क्यों भेज दिया गया था?

Advertisement

ये भी पढ़ें- गलवान घाटी में चीनी सैनिकों से लोहा लेने वाले 76 जांबाज अस्पताल में भर्ती

जयशंकर ने राहुल गांधी को दिया जवाब

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राहुल गांधी को जवाब देते हुआ कहा कि आइए हम फैक्ट को स्पष्ट करते हैं. सीमा पर ड्यूटी के दौरान सभी सैनिक हमेशा हथियार लेकर जाते हैं, खासकर जब चौकियों से निकलते हैं. 15 जून को गलवान घाटी में भी भारतीय सैनिकों ने ऐसा ही किया. हालांकि लंबे समय से चली आ रही प्रथा (1996 और 2005 के समझौतों) के चलते भारत-चीन सीमा पर झड़प के दौरान हथियार का इस्तेमाल नहीं करते हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement