चीन की नापाक हरकत के चलते लद्दाख में LAC पर हालात तनावपूर्ण हैं. सोमवार रात गलवान घाटी में भारत-चीन सैनिकों की बीच हुई हिंसक झड़प में 20 जवान शहीद हो गए थे. इसमें बिहार के बिहटा के सुनील कुमार और वैशाली के जय किशोर सिंह शामिल हैं.
बिहटा के तारानगर सिकरिया पंचायत के रहने वाले सुनील कुमार बिहार रेजिमेंट में थे. सुनील 2002 में सेना में शामिल हुए थे. शहीद सुनील कुमार के दो बेटे और एक बेटी हैं. वहीं, जय किशोर सिंह वैशाली जिले के जंदाहा के रहने वाले थे. वो एक किसान परिवार से ताल्लुक रखते थे, उनके बड़े भाई भी सेना में हैं.
हिंसक झड़प में ये सैनिक हुए थे शहीद
बता दें कि गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में कर्नल संतोष बाबू, हैदराबाद, सूबेदार नुदूराम सोरेन, मयूरभंज, सूबेदार मंदीप सिंह, पटियाला, सूबेदार सतनाम सिंह, गुरदासपुर, हवलदार के. पलानी, मदुरै, हवलदार सुनील कुमार, पटना, हवलदार बिपुल रॉय, मेरठ, दीपक कुमार, रीवा, सिपाही राजेश ओरंग, बीरभूम, सिपाही कुंदन कुमार, साहिबगंज, सिपाही गणेश राम, कांकेर, सिपाही चंद्रकांत प्रधान, कंधामल, सिपाही अंकुश, हमीरपुर, सिपाही गुरबिंदर, संगरूर, सिपाही गुरतेज सिंह, मनसा, सिपाही चंदन कुमार, भोजपुर, सिपाही कुंदन कुमार, सहरसा, सिपाही अमन कुमार, समस्तीपुर, सिपाही जय किशोर सिंह, वैशाली और सिपाही गणेश हंसदा, ईस्ट सिंघभूमि शहीद हुए थे.
व्यर्थ नहीं जाएगी शहादतः पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लद्दाख में चीन से विवाद पर पहली बार बयान दिया. पीएम मोदी ने कहा कि जिन जवानों की शहादत हुई है, वो व्यर्थ नहीं जाएगी. उन्होंने कहा कि हमें अपने जवानों पर गर्व करना चाहिए, वे मारते-मारते मरे हैं.
जो खून गिरा पर्वत पर वो खून था हिंदुस्तानी...देखें- गलवान में शहीद रणबांकुरों की लिस्ट
राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना वायरस पर वार्ता के पहले पीएम मोदी ने चीन सीमा पर शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी. शहीद जवानों के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया.
सुजीत झा