ITR दाख‍िल करने की डेट खत्म, अब डेटा मिलान से काले धन वालों पर शिकंजे की तैयारी

आयकर रिटर्न दाखि‍ल करने की अंतिम तिथ‍ि खत्म हो गई है. अब आयकर विभाग इससे मिले आंकड़ों का अन्य स्रोतों से मिले आंकड़ों से मिलान कर रहा है. खासकर विदेश में जमा धन के मामले में किसी गड़बड़ी पर सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.

Advertisement
विदेश में काला धन जमा करने वालों पर शि‍कंजे की तैयारी विदेश में काला धन जमा करने वालों पर शि‍कंजे की तैयारी

दिनेश अग्रहरि

  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:08 PM IST

आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि समाप्त हो गई है. अब आयकर विभाग इससे मिले आंकड़ों का मिलान करेगा और यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा खासकर विदेश में जमा धन के मामले में कोई गड़बड़ी पाई गई तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक हैदराबाद में हाल में हुई एक मीटिंग में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के चेयरमैन सुशील चंद्रा ने खुफिया और जांच विंग के अधिकारियों से कहा कि आईटी रिटर्न और अन्य डेटा सोर्स से मिली जानकारियों का मिलान कर विदेश में काला धन जमा करने वालों पर कार्रवाई करें.

Advertisement

पिछले 18 महीनों में अधिकारी ऐसे तमाम लोगों पर नजर बनाए हुए हैं, जिन्होंने नोटबंदी के दौरान बैंकों में भारी राशि जमा करवाई थी. इसके अलावा उन लोगों पर भी नजर रखी जा रही है जिन्होंने देश से बाहर जमा या निवेश किया है. इनमें पनापा पेपर लीक से सामने आए कुछ शीर्ष कारोबारियों और कलाकारों के नाम शामिल हैं.

अखबार के अनुसार, अधिकारियों के पास अब मिलान के लिए तीन स्रोतों से डेटा हासिल हैं. टैक्स हैवन जैसे कई देशों से हुए सूचना आदान-प्रदान के समझौते से, अमेरिका के फॉरेन अकाउंट टैक्स कम्प्लायंस एक्ट के तहत मिली जानकारी से और रिजर्व बैंक के पास हासिल जानकारी से.

रिजर्व बैंक ने अपने उदार रेमिटेंस स्कीम के तहत बिना किसी पूछताछ के हर भारतीय को एक साल में 2.5 लाख डॉलर (करीब 1.75 करोड़ रुपये) विदेश भेजने की इजाजत दी है.

Advertisement

इन सभी आंकड़ों का मिलान आयकर रिटर्न से किया जाएगा. विभाग को शक है कि काफी रकम ऐसी है जो विदेश तो भेजी गई, लेकिन फिर उसे भारत में नहीं लौटाया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement