IIT खड़गपुर ने बनाई कोरोना रैपिड टेस्ट किट, कीमत 400 रुपये और 1 घंटे में रिजल्ट

सबसे अच्छी बात यह है कि टेस्ट का रिजल्ट लोगों के स्मार्टफोन पर एक घंटे के अंदर मिल जाएगा. फोन में इसका एक खास ऐप होगा, जिसपर इसकी रिपोर्ट दिख जाएगी. महंगे टेस्ट के इस जमाने में आईआईटी खड़गपुर की टेस्ट किट महज 400 रुपये में कोरोना का रिजल्ट देगी.

Advertisement
कोरोना वायरस की टेस्टिंग (फाइल फोटो-PTI) कोरोना वायरस की टेस्टिंग (फाइल फोटो-PTI)

मनोज्ञा लोइवाल

  • कोलकाता,
  • 26 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 12:04 PM IST

  • दूर-दराज के इलाकों में टेस्टिंग का ज्यादा फायदा
  • मोबाइल में ऐप पर मिल जाएगी टेस्ट की जानकारी

कोरोना को देखते हुए आईआईटी खड़गपुर ने एक ऐसी टेस्ट किट का अविष्कार किया है जो एक घंटे में रिपोर्ट तो देगी ही, इसका खर्च भी केवल 400 रुपये आएगा. बंगाल में तेजी से बढ़ते कोरोना मामले को देखते हुए इस किट को कारगर माना जा सकता है.

Advertisement

सबसे अच्छी बात यह है कि टेस्ट का रिजल्ट लोगों के स्मार्टफोन पर एक घंटे के अंदर मिल जाएगा. फोन में इसका एक खास ऐप होगा, जिसपर इसकी रिपोर्ट दिख जाएगी. महंगे टेस्ट के इस जमाने में आईआईटी खड़गपुर का टेस्ट किट महज 400 रुपये में कोरोना का रिजल्ट देगा. आईआईटी खड़गपुर के रिसर्चर्स ने इसके लिए जो इक्विपमेंट (उपकरण) बनाया है, उसका खर्च भी महज 2 हजार रुपये है. जबकि आरटी पीसीआर मशीन का खर्च देखें तो वह 15 लाख के आसपास बैठता है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

आईआईटी खड़गपुर का यह उपकरण काफी कम संसाधनों में काम करेगा ताकि जांच से वंचित एक बड़ी आबादी को ज्यादा से ज्यादा सुविधा मिल सके. इस उपकरण को प्रशिक्षित लोग चला सकेंगे. बता दें, कम दाम के कई टेस्टिंग किट के अविष्कार किए हैं. इसके बावजूद टेस्ट का खर्च आम लोगों के लिए ज्यादा है. इसका कारण यह है कि टेस्ट से जुड़ी मशीनरी पर अधिक खर्च आता है. इसके अलावा टेस्टिंग सेंटर पर मशीनों को ले जाने ले आने की भी बड़ी समस्या है.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

आईआईटी खड़गपुर की बनाई टेस्ट किट में मरीज की लार के सैंपल लिए जाएंगे और उसके आरएनए का टेस्ट होगा. एक ही पोर्टेबल मशीन से कई टेस्ट किए जा सकेंगे, हर टेस्ट के बाद पेपर कार्टिज बदलने का भी झंझट नहीं है. इस मशीन ने अब तक 'नो फॉल्स रिजल्ट' दिए हैं जो स्टैंडर्ड आरटी-पीसीआर टेस्ट से किसी भी मायने में कमतर नहीं समझे जा सकते. यह उपकरण बनाने में मिकैनिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के प्रो. सुमन चक्रवर्ती और बायो साइंस डिपार्टमेंट के डॉ. अरिंदम मंडल का बड़ा योगदान है. इस तकनीक में कैमिकल एनालिसिस के लिए साधारण पेपर स्ट्रिप का इस्तेमाल किया जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement