IIT बॉम्बे ने मवेशियों को दूर रखने के लिए बढ़ाए सुरक्षा प्रबंध

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) के बॉम्बे कैम्पस में गाय के घूमने का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर आया है. संस्थान के प्रबंधन ने एकेडेमिक एरिया से मवेशियों को दूर रखने के लिए सुरक्षा के अतिरिक्त प्रबंध किए हैं.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो (फाइल फोटो- AajTak) प्रतीकात्मक फोटो (फाइल फोटो- AajTak)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 30 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 9:36 PM IST

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) के बॉम्बे कैम्पस में गाय के घूमने का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर आया है. संस्थान के प्रबंधन ने एकेडेमिक एरिया से मवेशियों को दूर रखने के लिए सुरक्षा के अतिरिक्त प्रबंध किए हैं. आईआईटी बॉम्बे ने साथ ही ये भी साफ किया है कि मवेशियों को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाया जा रहा. संस्थान के मुताबिक, एनजीओ, बीएमसी और पशु कल्याण विशेषज्ञों की मदद से शीघ्र ही इस समस्या का हल निकालने की कोशिश की जा रही है. साथ ही कैम्पस के अंदर की जमीनी हकीकत जानने के लिए रियलिटी चेक कराने का फैसला किया गया है.

Advertisement

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें देखा जा सकता है कि आईआईटी, बॉम्बे के एक क्लासरूम में एक गाय घुसी हुई है और उसे निकालने की कोशिश की जा रही है. उस वक्त क्लासरूम में विद्यार्थी और टीचिंग स्टाफ भी मौजूद हैं. मंगलवार को भी कैम्पस में गाय के घूमने का एक वीडियो वायरल हुआ.

आईआईटी, बॉम्बे के अधिकारियों की ओर से एक बयान जारी कर कहा गया- 'अभी डायरेक्टर ने सुरक्षा अधिकारी को आग्रह किया है कि एकेडेमिक एरिया से मवेशियों को बिना नुकसान पहुंचाए दूर रखने के लिए तीन गार्ड को 24 घंटे तैनात रखा जाए.'

आईआईटी, बॉम्बे के एक और सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि मवेशी हमेशा आक्रामक नहीं होते. कुछ सांड बहुत बड़े हैं. इस क्षेत्र में आईआईटी बनने से पहले ही मवेशी और अन्य पशु मौजूद रहे हैं, इसलिए एक बार में उन सबको हटाना मुमकिन नहीं है. उनके लिए अच्छा शेल्टर बनाया जा सकता है जिससे कि वे एकेडेमिक एरिया में ना घूमे. हालांकि, बीते कुछ वर्ष में मवेशियों की संख्या यहां बढ़ी है. एक महीना पहले ही कैम्पस में एक सांड ने एक इंटर्न पर हमला किया.       

Advertisement

जब इंडिया टुडे रिपोर्टर आईआईटी कैम्पस पहुंचा तो वहां उसे एकेडेमिक एरिया समेत कई जगह मवेशी घूमते दिखाई दिए. सोशल मीडिया, खास तौर पर यूट्यूब पर पर कुछ छात्रों की ओर से ही कैम्पस में मवेशियों के घूमते हुए वीडियो अपलोड किए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement