न कार, न घर, जानिए कितनी थी करुणानिधि के पास कुल संपत्ति

तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और डीएमके प्रमुख एम करुणानिधि ने साल 2010 में अपने घर को गरीबों के लिए अस्पताल बनाने के लिए दान कर दिया था. जब उन्होंने आखिरी सांस ली, तब उनके नाम पर न कोई जमीन थी, न घर था और न ही कार थी.

Advertisement
करुणानिधि (फाइल फोटो) करुणानिधि (फाइल फोटो)

राम कृष्ण

  • चेन्नई,
  • 08 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 7:35 AM IST

तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और डीएमके प्रमुख एम करुणानिधि ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. मंगलवार को चेन्नई के कावेरी अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. तमिलनाडु के पांच बार मुख्यमंत्री रहे करुणानिधि के नाम पर अंतिम समय में न कोई जमीन थी, न घर और न ही कोई कार.

इससे पहले उनके नाम पर चेन्नई के पॉश इलाके गोपालपुरम में अपना आवास था, जिसको उन्होंने साल 2010 में गरीबों के वास्ते एक अस्पताल बनाने के लिए दान में दे दिया था. करुणानिधि ने अपने 86वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर अपने और अपनी पत्नी के जीवन के बाद इस घर को अन्नई अंजुगम ट्रस्ट को अस्पताल चलाने के लिए दान में दे दिया था.

Advertisement

इसमें कहा गया था कि इस जगह पर बनने वाले अस्पताल का नाम कलाईन्यर करुणानिधि अस्पताल रखा जाएगा. वर्ष 1968 में उन्होंने यह घर अपने बेटों अलागिरी, स्टालिन और तमिलरासू के नाम रजिस्टर कराया था. बेटों की सहमति से साल 2009 में करुणानिधि ने इसे ट्रस्ट को दान कर दिया था. करुणानिधि की मां अंजुगम के नाम पर इस ट्रस्ट का नाम 'अन्नई अंजुगम ट्रस्ट' रखा गया.

पूर्व केन्द्रीय मंत्री ए राजा और जाने-माने तमिल गीतकार वैरामुतू इस ट्रस्ट के सदस्यों में शामिल हैं. इससे पहले साल 2016 के विधानसभा चुनाव के दौरान दाखिल एफिडेविट में करुणानिधि ने अपनी संपत्ति की जानकारी दी थी. डीएमके प्रमुख ने कहा था कि उनके नाम पर कोई भी अचल संपत्ति या कृषि भूमि नहीं है. इसमें उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 13 करोड़ 42 लाख रुपये घोषित की थी.

Advertisement

उन्होंने साल 2015-16 में अपनी आय एक करोड़ 24 लाख रुपये बताई थी और 50 हजार नकदी होने की बात कही थी. उस वक्त उन्होंने कुल संपत्ति में से 12 करोड़ 73 लाख रुपये बैंक बैलेंस और अंजुगम प्रिंटर्स में 10 लाख 22 हजार रुपये के शेयर होने की जानकारी दी थी. इसके अलावा साल 2016 में करुणानिधि की दूसरी पत्नी दयालु अम्मल के बैंक अकाउंट में 99 करोड़ 67 लाख रुपये थे और कलाईन्यर टेलीविजन लिमिटेड में 60 लाख रुपये की हिस्सेदारी थी.

अम्मल के पास 15 लाख 65 हजार रुपये कीमत की ज्वैलरी थी. इसके अतिरिक्त करुणानिधि की तीसरी पत्नी रजति अम्मल के बैंक अकाउंट में 22 लाख 88 हजार रुपये थे और वेस्टगेट लॉजिस्टिक्स में 25 लाख रुपये की हिस्सेदारी थी. रजति अम्मल के पास 13 लाख 98 हजार रुपये की ज्वैलरी भी थी.

वैसे करुणानिधि के नाम पर कोई जमीन या कार नहीं थी, लेकिन उनकी दूसरी पत्नी दयालु अम्मल के पास 2,520 वर्ग फुट की आवासीय संपत्ति और तीसरी पत्नी रजति अम्मल के पास 9,494 वर्ग फुट का मकान था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement