ट्विटर में आया नया फीचर, अमित शाह ने किया यूज, उमर अब्दुल्ला ने दिया ये फीडबैक

जम्मू और कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने फीचर को लेकर ट्विटर को फीडबैक दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि डियर ट्विटर हमें फ्लीट की जरूरत नहीं है.

Advertisement
उमर अब्दुल्ला (फोटो- PTI) उमर अब्दुल्ला (फोटो- PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 जून 2020,
  • अपडेटेड 12:51 AM IST

  • ट्विटर में आया फ्लीट नाम से नया फीचर
  • उमर अब्दुल्ला ने ट्विटर को दिया फीडबैक

ट्विटर ने मंगलवार को भारत में 'फ्लीट' फीचर को लॉन्च किया, जो इंस्टाग्राम और फेसबुक पर लगाई जाने वाली 'स्टोरी' की तरह ही होगा. यहां यूजर्स मैसेज पोस्ट कर सकेंगे जो 24 घंटे बाद स्वयं हट जाएगा. 'फ्लीट' में लाइक, रीट्वीट या रिप्लाई करने का विकल्प नहीं होगा. ट्विटर के इस नए फीचर का इस्तेमाल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी किया.

Advertisement

वहीं, जम्मू और कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने इस फीचर को लेकर ट्विटर को फीडबैक दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि डियर ट्विटर हमें फ्लीट की जरूरत नहीं है. जब मैं ट्वीट करता हूं तो मैं ऐसे फीचर को मिस नहीं करता हूं. जिस चीज को मैं मिस करता हूं वो ट्वीट में की गई छोटी गलतियों को एडिट करना, जो बिना डिलीट किए हो सके.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

ट्विटर ने क्या कहा

ट्विटर इंडिया के प्रबंध निदेशक मनीष माहेश्वरी ने कहा कि ट्विटर के लिए भारत काफी अहम है और यह हमारे सबसे बड़े तथा सबसे तेजी से बढ़ते वैश्विक बाजारों में से एक है. हम भारत में फ्लीट फीचर को लेकर काफी उत्साहित हैं और इस तरह के नए उत्पाद को लॉन्च करने वाला भारत विश्व का तीसरा देश बन गया.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

उन्होंने कहा कि भारत में परीक्षण के साथ हम इसमें भारतीयों के हिसाब से जरूरी बदलाव आदि के बारे में सीखेंगे. यह देखना भी रोचक होगा कि यूजर्स 24 घंटे में गायब हो जाने वाले स्थान पर किस तरह की सामग्री लगाते हैं और उनका कम-अहमियत वाले संदेशों को लेकर क्या नजरिया है.

फ्लीट करने के लिए यूजर को अपनी प्रोफाइल फोटो पर टैप करना होगा और टेक्स्ट या मीडिया फाइल जोड़कर सेंड पर क्लिक करना होगा. यह फीचर ट्विटर ऐप के हालिया अपडेटेड वर्जन पर उपलब्ध है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement