रायचुर के सरकारी स्कूल में रुके CM कुमारस्वामी, बच्चों के साथ खाना खाया

पिछले हफ्ते उत्तरी कर्नाटक में हो रही भारी बारिश और खराब मौसम के कारण कुमारस्वामी को अपने दो दिवसीय गांव दौरे में कटौती करनी पड़ी थी.

Advertisement
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी (फोटो-ANI) कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी (फोटो-ANI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2019,
  • अपडेटेड 5:50 AM IST

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी अपने गांव प्रवास कार्यक्रम के तहत बुधवार को रायचुर के एक सरकार स्कूल में रुके और बच्चों के साथ खाना खाया. स्कूली बच्चों के अलावा अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ उन्होंने स्कूल में ही भोजन किया. मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी आजकल गांव गांव का दौरा कर रहे हैं और जगह जगह रात्रि विश्राम भी कर रहे हैं.

Advertisement

पिछले हफ्ते उत्तरी कर्नाटक में हो रही भारी बारिश और खराब मौसम के कारण कुमारस्वामी को अपने दो दिवसीय गांव दौरे में कटौती करनी पड़ी थी.  राज्य के उत्तरी क्षेत्र में भारी बारिश और खराब मौसम ने कुमारस्वामी को कलबुर्गी जिले के अफजलपुर तालुक स्थित उनके गांव हेरूर से लौटने पर मजबूर कर दिया था.

मुख्यमंत्री बीती शुक्रवार रात बेंगलुरू से 490 किलोमीटर उत्तर में बसे यादगीर जिले के गुरमीतकल तालुक के चंद्रकी गांव में शुक्रवार को रात भर रहे. यहां वह पूरे दिन किसानों, ग्रामीणों, कलाकारों और महिलाओं से मिले. चंद्रकी के जिस स्कूल में वह शुक्रवार की रात को ठहरे थे, वहां उनसे मिलने सैकड़ों लोग आए थे.

स्कूल की जांच के बाद वहां रात को उनके रुकने का इंतजाम किया गया था. कुमारस्वामी ने वहां के लोगों की समस्याओं को जानने के लिए और उसके समाधान के लिए स्कूल में 'जनता दर्शन' का आयोजन भी किया. इसके बाद अब मुख्यमंत्री 28-29 जून को राज्य के उत्तरी क्षेत्र में बिदर जिले के बासवकल्याण और रायचुर जिले के सिंदानुर में रातभर रहने वाले हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement