HBSE 12th Board result: हरियाणा बोर्ड 12वीं में Deepak Kumar ने किया टॉप, bseh.org.in पर देखें
aajtak.in | 17 मई 2019, 1:51 PM IST
HBSE 12th Board result 2019 Live Updates: हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (BSEH) की कक्षा 12वीं (HBSE 12th Result 2019) में सभी स्ट्रीम के रिजल्ट अनाउंस कर दिए गए हैं. 2019 में 74.48% स्टूडेंट्स को कामयाबी मिली है. नतीजों में लड़कियों का रिजल्ट काफी बेहतर है. भिवानी जिले के दीपक कुमार (Deepak Kumar) ने 497 मार्क्स हासिल कर पहला स्थान पाया है. इस साल 7 मार्च से 5 अप्रैल के बीच परीक्षाएं हुई थीं. 12वीं में करीब 2,15,484 स्टू़डेंट्स (रेगुलर और नॉन- रेगुलर) शामिल हुए थे. स्टूडेंट्स हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in. पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.