15 अगस्त की सेलिब्रेशन को लेकर हिजबुल मुजाहिदीन की धमकी पर गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर का कहना है कि हम लोग ऐसी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं. हम अपना काम करेंगे. 15 अगस्त का सेलिब्रेशन होगा. 15 अगस्त मनाया जाएगा. हर भारतवासी की इसमें श्रद्धा है. कोई इसको रोक नहीं सकता. स्कूल के व कॉलेज के बच्चे हों या उनके माता-पिता सब लोग सेलिब्रेशन करेंगे. हम लोग देश भक्त लोग हैं.
उन्होंने आगे कहा, "हिजबुल जैसे लोगों की धमकियों से कुछ असर पड़ने वाला नहीं है. फर्क पड़ने वाला नहीं है. वह लोग धमकी देते रहते हैं. अपनी बात करते रहते हैं. लेकिन हम उसका जवाब देते हैं. आगे भी जवाब देंगे. इसलिए कौन क्या बोलता है इसकी चिंता नहीं करनी चाहिए. हम लोग सक्षम हैं सुरक्षा को लेकर."
आपको बता दें कि हिजबुल मुजाहिदीन ने धमकी दी है कि घाटी में कोई भी 15 अगस्त की सेलिब्रेशन करेगा तो उसके गंभीर नतीजे भुगतने पडेंगे. उन्होंने इसको लेकर घाटी में पोस्टर भी लगाए हैं.
चंडीगढ़ में कानून अपना काम करेगा
चंडीगढ़ मामले में हंसराज अहीर का कहना है कि कानून अपना काम करेगा. पुलिस अपना काम करेगी. किसी को कुछ करना नहीं है. जो भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जरूरत होगी. वह की जा रही है, की जाएगी. पुलिस को जो भी लगता है सेक्शन लगाना है, लगाई जाएगी. किसी के कहने से कोई फर्क नहीं पड़ता.
हंसराज अहीर का कहना है कि सबसे बड़ा मुद्दा बेटी का, मां का, बहन का है. अगर कोई दबाव है तो ये है कि उनके साथ न्याय होना चाहिए. अत्याचार नहीं होना चाहिए.
अशोक सिंघल