गुजरात-एमपी बॉर्डर पर MP के मजदूरों का सत्कार, UP के लोगों को दुत्कार

मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में पिटोल स्थित गुजरात-एमपी बॉर्डर पर शिवराज सरकार यूपी जाने के लिए आए मजदूरों को दुत्कारती नजर आई तो एमपी के गुजरात से आने वाले मजदूरों का सत्कार करती दिखी.

Advertisement
एमपी-गुजरात बॉर्डर पर बैठे यूपी के प्रवासी लोग (वीडियो ग्रैब) एमपी-गुजरात बॉर्डर पर बैठे यूपी के प्रवासी लोग (वीडियो ग्रैब)

चंद्रभान सिंह भदौरिया

  • झाबुआ,
  • 01 मई 2020,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST

  • गुजरात-एमपी बॉर्डर पर एमपी के मजदूरों की आवभगत
  • यूपी के मजदूरों को बॉर्डर से लौटाया जा रहा वापस

कोरोना ने देश के मजदूरों को अपने ही देश के अलग-अलग राज्यों की सीमाओं के भीतर रिफ्यूजी यानी शरणार्थी सा बना दिया है. गुरुवार को गुजरात से एमपी में प्रवेश कर रहे यूपी के मजदूरों के साथ एमपी की शिवराज सरकार के व्यवहार तो यही साबित होता है.

Advertisement

गुजरात-एमपी के बॉर्डर पर बैठै यूपी के मजदूरों की कहानी भी दुखभरी है. वह गुजरात में लॉकडाउन में फंसे थे. जब खाना-पीना ओर नकदी खत्म हो गई तो फिर वापस अपने यूपी राज्य की ओर निकल पड़े लेकिन एमपी बॉर्डर पर आते ही पुलिस ने इन सभी को रोक दिया और वापस गुजरात लौटने का फरमान सुना दिया.

फरीदाबाद के बाद आज से दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर भी सील, सिर्फ इन्हें मिलेगी एंट्री

गुजरात से आई यूपी की श्रमिक सोना ने बताया कि हम वडोदरा से आए हैं. हम यूपी के आजमगढ़ जाना चाहते है. हम रोज कमाने खाने वाले हैं. वहां पर हमको दिक्कत हो गई तो अब हमें अपने गांव जाना है. हमारी बाइक हमको साथ में दीजिए जिससे हम चले जाएं. हमारे बच्चे भी साथ में हैं और सास की भी उम्र ज्यादा है.

Advertisement

इन मजदूरों की दशा देखने के बावजूद अफसरों ने अपना अमानवीय चेहरा दिखाया. इसी बॉर्डर पर गुजरात से आए एमपी के निवासी मजदूरों को उनका आधार कार्ड देखकर आने दिया गया. उनको खाना देकर और मेडिकल जांच के बाद उनके जिलों के लिऐ तैयार बसों मे बैठा दिया गया.

बिहार से बाहर फंसे लोगों का वापस लाने के लिए नीतीश सरकार ने शुरू की तैयारी

गुजरात से आए एमपी के एक मजदूर नरेंद्र ने बताया कि हम गुजरात से पैदल आ रहे है. पैदल ही एमपी में भिंड जा रहे थे. बस में बैठकर दो घंटा हो गया है. बस मिल गई तो अच्छा लग रहा है पर अब कब तक अपने घर भिंड पहुंचेंगे, पता नहीं.

इस संबध में आजतक ने झाबुआ एएसपी विजय डावर से पूछा कि यूपी के मजदूरों को क्यों एमपी के रास्ते नहीं आने दिया जा रहा है. इस पर अफसरों ने खुद ही कबूल लिया कि यूपी के मजदूरों के लिए उनके पास बसें उपलब्ध है लेकिन उनको बॉर्डर से वापस गुजरात की गोधरा पुलिस या उनके अधिकारियों के हवाले करने के लिए.

कोरोना यानी कोविड 19 ने देश के मजदूर वर्ग को अपने ही देश मे रिफ्यूजी यानी शरणार्थी बना दिया है. राज्य सरकारें उनको भारतीय मानने की बजाय क्षेत्रीय भावनाओं के आधार पर उनसे व्यवहार करती दिख रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement