हवाई यात्रा के लिए सरकार ने तय की शर्तें, यात्रियों को मानने होंगे ये 10 नियम

Guidelines For Domestic Flights: घरेलू यात्री उड़ान सेवा को 25 मई से फिर शुरू करने की घोषणा के साथ ही यात्रियों के लिए टिकट बुकिंग और चेक इन समेत कई दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. यात्रियों को यात्रा के दौरान इन निर्देशों का पालन करना होगा.

Advertisement
Guidelines For Domestic Flights Starts From 25 May Guidelines For Domestic Flights Starts From 25 May

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2020,
  • अपडेटेड 12:16 PM IST

  • यात्रियों को कराना होगा वेब चेक-इन
  • केवल एक चेक-इन बैग ले जाने की इजाजत

सरकार ने लॉकडाउन के दौरान घरेलू हवाई यात्रा को प्रतिबंधित गतिविधियों की सूची से हटाते हुए यात्रा के लिए ग्रीन सिग्नल दे दिया है. सरकार के फैसले के मुताबिक 25 मई से घरेलू उड़ान सेवा शुरू की जा रही है. सरकार ने घरेलू यात्री उड़ान सेवा को 25 मई से फिर शुरू करने की घोषणा के साथ ही यात्रियों के लिए टिकट बुकिंग और चेक इन समेत कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं. यात्रियों को यात्रा के दौरान इन निर्देशों का पालन करना होगा.

Advertisement

हवाई यात्रा के दौरान यात्रियों को मानने होंगे ये नियम...

1. सभी यात्रियों को या तो आरोग्य सेतु ऐप के जरिए अथवा स्व-घोषणापत्र भरके अपनी सेहत की जानकारी देनी होगी.

2. यात्रियों को वेब-चेक-इन कराना होगा क्योंकि हवाईअड्डों पर चेक-इन काउंटर कार्यरत नहीं होंगे.

3. वेब चेक-इन करा चुके यात्रियों को ही टर्मिनल में प्रवेश दिया जाएगा.

4. शुरुआत वाले दिन (25 मई को) सीमित परिचालन (लगभग एक तिहाई) की अनुमति होगी.

5. उसने कहा कि केवल एक चेक-इन बैग ले जाने की इजाजत होगी और विमानों में एयरलाइन कंपनियां खान-पान की सुविधा नहीं देंगी.

6. बुजुर्ग लोग जिन्हें सेहत संबंधी अन्य समस्याएं भी हैं, गर्भवती महिलाओं तथा सेहत संबंधी अन्य परेशानियों से गुजर रहे लोगों को हवाई यात्रा नहीं करने की सलाह दी गई है.

7. विमान में कोई खानपान की बिक्री नहीं होगी, सभी यात्रियों के लिए शारीरिक तापमान की जांच अनिवार्य होगा.

Advertisement

8. यात्रियों को उड़ान के निर्धारित समय से कम से कम 2 घंटे पहले हवाईअड्डे पर पहुंचना होगा और सामाजिक दूरी के नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा.

9. दिशा-निर्देशों के अनुसार विमान के उड़ान समय से 60 मिनट पहले यात्रियों की बोर्डिंग शुरू हो जाएगी और प्रस्थान समय से 20 मिनट पहले बोर्डिंग गेट बंद हो जाएगा.

10. सभी यात्रियों को हवाईअड्डे पर प्रवेश के समय और उसके बाद पूरी यात्रा के दौरान मास्क पहनना होगा. कोविड-19 से संक्रमित पाए गए लोगों को यात्रा करने की इजाजत नहीं होगी.

रेलवे का ऐलान, 200 ट्रेनों के लिए आज से एजेंट, रेलवे काउंटर समेत कई जगहों पर होगी बुकिंग

दरअसल, सरकार ने कोरोना वायरस के कारण प्रभावित अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए आर्थिक गतिविधियों को बहाल करने के लिहाज से नियमों में ढील देनी शुरू की है और उसके कुछ दिन बाद घरेलू यात्रियों को हवाई यात्रा की अनुमति दी जा रही है.

200 नई पैसेंजर ट्रेनों के लिए बुकिंग शुरू, देखें ट्रेन की पूरी लिस्ट

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement