मॉर्गन स्टेनली को भरोसा, 2016 में पारित हो जाएगा GST

मॉर्गन स्टेनली के एक रिसर्च में कहा गया है कि सरकार को जीएसटी विधेयक को पारित कराने के लिए जरूरी वोट 2016 में हासिल हो सकते हैं.

Advertisement
मॉर्गन स्टेनली का मानना है कि राज्यसभा में जीएसटी के लिए समर्थन बढा मॉर्गन स्टेनली का मानना है कि राज्यसभा में जीएसटी के लिए समर्थन बढा

केशव कुमार

  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 12:38 AM IST

सरकार को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक पारित कराने के लिए जरूरी वोट इस साल हासिल हो सकते हैं. मॉर्गन स्टेनली ने अपनी एक रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया है. मॉर्गन स्टेनली के एक रिसर्च में कहा गया है कि सरकार को जीएसटी विधेयक को पारित कराने के लिए जरूरी वोट 2016 में हासिल हो सकते हैं.

जीएसटी के लिए बढ़ रहा है समर्थन
हाल के समय में राज्यसभा में गतिरोध की वजह से जीएसटी विधेयक को लेकर निवेशकों की उम्मीदें ठंडी पडी हैं. हालांकि, मॉर्गन स्टेनली का मानना है कि राज्यसभा में जीएसटी के लिए समर्थन बढ रहा है.

Advertisement

राज्यसभा में बनेगा गणितीय आंकड़ा
रिपोर्ट में कहा गया है कि महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि इस विधेयक का विरोध करने वाले सदस्यों की संख्या फिलहाल 91 है. इसके घटकर 82 पर आने के बाद विधेयक पारित हो जाएगा. हमारा अनुमान है कि ऐसा जुलाई, 2016 तक हो जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement