छेड़छाड़ के विरोध में BHU की छात्राओं का धरना प्रदर्शन जारी, भारी पुलिस बल तैनात

बता दें कि विश्वविद्यालय के त्रिवेणी छात्रावास में रहने वाली छात्रा गुरुवार शाम वापस छात्रावास लौट रही थी. उसी दौरान भारत कला भवन के पास कुछ युवकों ने छेड़खानी की. विरोध करने पर लोग अपशब्द बोलते हुए भाग निकले.

Advertisement
बीएचयू में प्रदर्शन करती छात्राएं बीएचयू में प्रदर्शन करती छात्राएं

नंदलाल शर्मा

  • वाराणसी ,
  • 23 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:55 AM IST

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में आए दिन हो रही छेड़छाड़ की घटनाओं के विरोध में छात्राओं का प्रदर्शन जारी है. सैकड़ों की संख्या में छात्राएं देर रात तक बीएचयू के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठी रहीं. छात्राओं का प्रदर्शन अब तक शांतिपूर्ण रहा है. इस बीच जिला प्रशासन ने स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया है.

Advertisement

दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे का आज दूसरा दिन है. यह मोदी का संसदीय क्षेत्र भी है. शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बीएचयू लंका गेट से होकर तुलसी मानस मंदिर और दुर्गा मंदिर जाना था. लेकिन, प्रदर्शन को देखते हुए प्रधानमंत्री के काफिले का मार्ग बदल दिया गया.

बता दें कि विश्वविद्यालय के त्रिवेणी छात्रावास में रहने वाली छात्रा गुरुवार शाम वापस छात्रावास लौट रही थी. उसी दौरान भारत कला भवन के पास कुछ युवकों ने छेड़खानी की. विरोध करने पर लोग अपशब्द बोलते हुए भाग निकले.

मामले में अभी तक 2 अज्ञात लोगों के खिलाफ लंका थाने में तहरीर दी गई है.

इस घटना से नाराज छात्राएं नारेबाजी करते हुए विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठ गईं. छात्राओं में छेड़खानी को लेकर इतना आक्रोश है कि बीएफए की छात्रा आकांक्षा सिंह ने अपने बाल मुड़वा लिए. छात्राओं का कहना है कि आए दिन हमारे साथ छेड़खानी की घटनाएं होती रहती हैं और शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जाती.

Advertisement

प्रदर्शन कर रही छात्राओं की मांग है कि कुलपति आकर उनको सुरक्षा की गारंदी दें. मुख्य प्रॉक्टर ओ. एन. सिंह ने कहा कि छात्राओं से बातचीत कर समझाने का प्रयास किया जा रहा है. सभी दोषी लड़कों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement