19 से झांसी तक चलेगी सबसे तेज गतिमान एक्सप्रेस

गतिमान एक्सप्रेस के विस्तार से ग्वालियर और झांसी के आसपास के पर्यटन केंद्रों तक पर्यटकों की पहुंच बढ़ेगी और यात्रियों को काफी सहूलियत होगी. इस ट्रेन का संचालन 19.02.18 से प्रतिदिन (शुक्रवार छोड़कर) निजामुद्दीन-ग्वालियर-निजामुद्दीन के मध्य किया जाना है.

Advertisement
गतिमान एक्सप्रेस गतिमान एक्सप्रेस

केशवानंद धर दुबे / सिद्धार्थ तिवारी

  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 12:07 AM IST

देश में सबसे तेज रफ्तार से चलने वाली ट्रेन गतिमान एक्सप्रेस का रूट आगरा से बढ़ाकर झांसी (ग्वालियर होते हुए) तक कर किया गया है. गाड़ी संख्या 12049/12050 निज़ामुद्दीन-आगरा गतिमान एक्सप्रेस (शुक्रवार छोड़कर) को 19.02.18 से 31.03.18 को ग्वालियर तक और इसके बाद 01.04.18 से झांसी तक इसका विस्तार कर दिया गया है. अभी तक यह ट्रेन आगरा तक ही चलती रही है.

Advertisement

ट्रेन के विस्तार से ग्वालियर और झांसी के आसपास के पर्यटन केंद्रों तक पर्यटकों की पहुंच बढ़ेगी और यात्रियों को काफी सहूलियत होगी. गतिमान एक्सप्रेस का संचालन 19.02.18 से प्रतिदिन (शुक्रवार छोड़कर) निजामुद्दीन-ग्वालियर-निजामुद्दीन के मध्य किया जाना है. इसे विस्तारित कर 1 अप्रैल से झांसी-निजामुद्दीन-झांसी के मध्य इसका संचालन किया जाएगा. देश की सबसे तेज ट्रेन दिल्ली से आगरा के बीच 188 किलोमीटर का सफर 100 मिनट में पूरा कर लेती है.

गतिमान का शेड्यूल

गाड़ी संख्या 12050 निजामुद्दीन-आगरा 19.02.18 से 31.03.18 तक ग्वालियर तक चलेगी  

गाड़ी संख्या 12049 आगरा-निजामुद्दीन 19.02.18 से 31.03.18 से ग्वालियर से शुरू होगी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement