COVID-19 के फैलाव के ख़िलाफ़ जंग में केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकारें भी पूरा ज़ोर लगा रही हैं. इस मामले में केरल सरकार भी पीछे नहीं है. केरल ऐसा राज्य है जिसने COVID-19 मरीजों के लिए आइसोलेशन वार्ड खोलने में सबसे पहले कदम उठाया.
बुधवार तक केरल में 24 पॉजिटिव केस सामने आ चुके थे. इसके अलावा केरल के विभिन्न अस्पतालों में 268 लोगों को आइसोलेशन वॉर्ड्स में रखा गया है. केरल में ऐसे लोगों के लिए बुनियादी सुविधाओं के साथ अच्छा खाना मिलने का भी ध्यान रखा जा रहा है. दरअसल देश के कुछ हिस्सों से ऐसी भी रिपोर्ट आई थीं कि आइसोलेशन वार्ड में रखे गए लोग सुविधाओं के अभाव और सरकारी अस्पतालों में खराब खाना मिलने की शिकायत होने की वजह से वहां से बिना बताए चले गए. ऐसे में केरल सरकार ने कोई जोखिम न लेते हुए सरकारी अस्पतालों में आइसोलेशन वॉर्ड में रखे गए लोगों के लिए मेनू फिक्स किया है.
ये भी पढ़ें: कोरोना: तेलंगाना में नया केस, शिफ्ट किए जाएंगे इंफोसिस के 10000 हजार कर्मचारी
एर्नाकुलम डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर एस सुहास के मुताबिक ककलामासेरी सरकारी मेडिकल कॉलेज में दो तरह के मेनू मुहैया कराए जा रहे हैं. एक भारतीय नागरिकों के लिए और दूसरा विदेशी नागरिकों के लिए. बता दें कि कई विदेशी नागरिक भी आइसोलेशन वार्ड में हैं.
भारतीय नागरिकों के लिए मेनू-
नाश्ता- डोसा, सांभर, 2 उबले अंडे, 2 संतरे, चाय, एक लीटर पानी की बोतल
साढ़े 10 बजे- फ्रूट जूस
लंच- चपाती, केरल व्यंजन, फिश फ्राई, पानी
दोपहर बाद- चाय बिस्किट
डिनर- अप्पम, खिचड़ी, दो केले
विदेशी नागरिकों के लिए मेनू-
नाश्ता- सूप, फल (कच्चा खीरा, संतरा, केला), 2 उबले अंडे
11 बजे- अन्नानास जूस
लंच- टोस्टेड ब्रेड, चीज़ (मांग पर), फल
4 बजे- फ्रूट जूस
डिनर- टोस्टेड ब्रेड, स्क्रैम्बल्ड अंडे, फल
दोनों तरह के मेनू में बच्चों के लिए दूध की भी व्यवस्था है. आइसोलेशन वार्ड्स में रखे गए सभी लोगों को अखबार भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं. डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर के मुताबिक आइसोलेशन वार्ड कोई कंस्ट्रेंशन कैम्प नहीं है, वहां बुनियादी सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: ओडिशा में सामने आया पहला केस, पुलिस ने बंद किया ब्रीथ एनलाइजर टेस्ट
गोपी उन्नीथन