अरब सागर की उंची लहरो में फंसे 400 से ज्यादा मछुवारों को बचाने के लिए कोस्टगार्ड लगातार पिछले दो दिनों से गुजरात के समुद्र में रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. अब तक कोस्टगार्ड 100 मछुवारों की जान बचा चुकी है, जबकि अब भी कई लापता है.
बता दें कि मौसम बदलने के कारण समुद्र की स्थिति बदल गई है. जिसके चलते मछुआरों को वापस किनारे बुलाने का आदेश दिया गया. हालांकि, कई मछुवारों से सम्पर्क टूट चुका है. इन मछुआरों की ढूंढने कोस्टगार्ड रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है.
8 मछुआरों को किया एयरलिफ्ट...
पोरबंदर कोस्टगार्ड यूनिट ने मयुर सागर नाम की बोट से एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर के जरिए 8 मछुआरों को एरलिफ्ट किया. हालांकि, अब तक हवामान ठीक ना होने कि वजह से समुद्र में फंसे मछुआरों को बचाया नहीं जा पाया है. 11 लोग अब भी लापता है.
आदित्य बिड़वई