दिल्ली: नंदनगरी में गैंगवार, आपसी रंजिश में दो बदमाशों की गोली मारकर हत्या

दिल्ली में गैंगवार की घटना सामने आई है. नंदनगरी के हर्ष विहार में दो अपराधियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मृतक का नाम खुरवेश और कांची बताया जा रहा है.

Advertisement
दिल्ली के नंदनगरी में फायरिंग दिल्ली के नंदनगरी में फायरिंग

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2019,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST

दिल्ली में गैंगवार की घटना सामने आई है. नंदनगरी के हर्ष विहार में दो अपराधियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मृतक का नाम खुरवेश और कांची बताया जा रहा है. दोनों अपराधी हैं और साथ में रहते थे. दोनों का इलाके में टेरर था.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, खुरवेश और कांची पर किसी दूसरे गैंग के बदमाशों ने आपसी रंजिश के चलती गोली चलाई है. खुरवेश पर 2015 में सोनू चिकने के मर्डर का आरोप है. खुरवेश सत्ते नाम के गैंगस्टर का साथी है.

Advertisement

विकासपुरी में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या

इससे पहले गुरुवार रात दिल्ली के विकासपुरी इलाके में एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मृतक अमित कोचर अपनी पत्नी के साथ विकासपुरी में रहते थे. उनका पहले कई साल तक अपना बीपीओ था और अब मिट प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे. अमित कोचर की पत्नी एनसीआर में एक कॉल सेंटर में काम करती हैं.

गुरुवार रात अमित करीब 11 बजे अपने 2 दोस्तों के साथ घर पर मौजूद थे. अमित कोचर और उनके दोस्तों ने ऑनलाइन खाना आर्डर किया, जिसके थोड़ी देर बाद घर की घंटी बजी. अमित कोचर ने सोचा कि डिलीवरी बॉय खाना लेकर आया है और उन्होंने अपने घर का दरवाजा खोल दिया, तभी कुछ बदमाशों ने अमित को पकड़ लिया और घसीटकर घर से बाहर ले आए. इसके बाद बाहर खड़ी गाड़ी में बैठाया और गोली मारकर हत्या कर दी.

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement