सेंट्रल कोलकाता होलसेल मार्केट की बिल्डिंग में लगी भयानक आग

सेंट्रल कोलकाता होलसेल मार्केट की एक बिल्डिंग में आग लग गई है. आग नंदराम मार्केट के 9वीं मंजिल पर लगी है. छह फायर टेंडर मौके पर पहुंच गए हैं. इसी मार्केट में लगभग एक दशक पहले भी बड़ी आग लगी थी.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

इंद्रजीत कुंडू

  • कोलकाता,
  • 13 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 5:51 PM IST

पश्चिम बंगाल की सेंट्रल कोलकाता होलसेल मार्केट की एक बिल्डिंग में आग लग गई है. आग नंदराम मार्केट के 9वीं मंजिल पर लगी है. छह फायर टेंडर मौके पर पहुंच गए हैं. इसी मार्केट में लगभग एक दशक पहले भी बड़ी आग लगी थी. इसके बाद बिल्डिंग की मरम्मत के बाद दोबारा बिजनेस प्रतिष्ठानों के लिए खोल दिया गया था.

इससे पहले मई महीने के आखिरी में कोलकाता में एक प्लाईवुड की दुकान में आग लग गई थी. आग ने पास के एक बांस शेड को भी अपनी चपेट में ले लिया था. इसके बाद दमकल के वाहन घटनास्थल पर पहुंच गए थे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया था. इस दौरान एहतियात के तौर पर रेलवे ने बिजली कनेक्शन बंद कर दिया था, जिसके चलते ट्रेन की आवाजाही भी बंद हो गई थी.

Advertisement

इसके अलावा हाल ही में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी आग लगने की कई घटनाएं सामने आई थीं. दिल्ली में आग लगने का ताजा मामला झिलमिल औद्योगिक इलाके का सामने आया था, जहां एक रबर फैक्ट्री में आग लगी गई थी. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई लोग आग में फंस गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement