पश्चिम बंगाल की सेंट्रल कोलकाता होलसेल मार्केट की एक बिल्डिंग में आग लग गई है. आग नंदराम मार्केट के 9वीं मंजिल पर लगी है. छह फायर टेंडर मौके पर पहुंच गए हैं. इसी मार्केट में लगभग एक दशक पहले भी बड़ी आग लगी थी. इसके बाद बिल्डिंग की मरम्मत के बाद दोबारा बिजनेस प्रतिष्ठानों के लिए खोल दिया गया था.
इससे पहले मई महीने के आखिरी में कोलकाता में एक प्लाईवुड की दुकान में आग लग गई थी. आग ने पास के एक बांस शेड को भी अपनी चपेट में ले लिया था. इसके बाद दमकल के वाहन घटनास्थल पर पहुंच गए थे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया था. इस दौरान एहतियात के तौर पर रेलवे ने बिजली कनेक्शन बंद कर दिया था, जिसके चलते ट्रेन की आवाजाही भी बंद हो गई थी.
इसके अलावा हाल ही में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी आग लगने की कई घटनाएं सामने आई थीं. दिल्ली में आग लगने का ताजा मामला झिलमिल औद्योगिक इलाके का सामने आया था, जहां एक रबर फैक्ट्री में आग लगी गई थी. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई लोग आग में फंस गए थे.
इंद्रजीत कुंडू