जालसाजी: ज‍िस कॉलेज का आस्त‍ित्व नहीं, वहां से व‍िधायक ने पास की 9वीं की परीक्षा

राजस्थान कांग्रेस के एक व‍िधायक का सनसनीखेज मामला सामने आया है ज‍िसमें उसने अपने एजुकेशन र‍िलेटेड डॉक्यूमेंट, चुनाव आयोग में फर्जी दाख‍िल क‍िए हैं. उन पर क्र‍िम‍िनल केस दर्ज हो गया है.

Advertisement
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ व‍िधायक ग‍िर‍िराज स‍िंह (Photo:Facebook) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ व‍िधायक ग‍िर‍िराज स‍िंह (Photo:Facebook)

aajtak.in

  • आगरा ,
  • 22 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 10:19 AM IST

राजस्थान कांग्रेस के व‍िधायक ग‍िर‍िराज स‍िंह ने चुनाव आयोग में हलफनामा दायर क‍िया था क‍ि उन्होंने नौवीं कक्षा धौलपुर के बाड़ी के गवर्नमेंट इंटर कॉलेज से पास की है. जब उनके दावे की जांच की गई तो सामने आया क‍ि उस समय ये कॉलेज ही नहीं था. इसके बाद आगरा में विधायक के खिलाफ केस दर्ज क‍िया गया है.

सूत्रों के अनुसार, राजस्थान व‍िधानसभा चुनाव में ग‍िर‍िराज स‍िंह ने जो हलफनामा दायर क‍िया था उसके अनुसार, उन्होंने नौवीं कक्षा बाड़ी के गवर्नमेंट इंटर कॉलेज  से 1990-91 में पास की और हाई स्कूल आगरा के मोती कटरा में स्थित डीएवी इंटर कॉलेज से 2016 में प्राइवेट पास की थी.

Advertisement

स्कूल स‍िर्फ आठवीं तक था तो नौवीं का सर्टिफ‍िकेट कैसे

हलफनामा गलत पाए जाने पर आगरा के ड‍िस्ट्र‍िक्ट इंस्पेक्टर ऑफ स्कूल्स (DIOS) को इसकी श‍िकायत म‍िली. इसकी जांच रविंद्र स‍िंह ने की और नौवीं क्लास के सर्टिफ‍िकेट को देखा. जब सर्टिफ‍िकेट स्कूल के प्र‍िंस‍िपल को द‍िखाया गया तो ये फर्जी न‍िकला. 1990 में स्कूल स‍िर्फ आठवीं तक था तो नौवीं का सर्टिफ‍िकेट कैसे म‍िल सकता है. 2015 में इसको 12वीं क्लास तक की परम‍िशन म‍िली थी. इसल‍िए ग‍िर‍िराज स‍िंह का यह सर्टिफ‍िकेट फर्जी है.

जालसाजी का केस दर्ज करने का आदेश

इस बात की खबर लगते ही  DIOS ने डीएवी इंटर कॉलेज के प्र‍िंस‍िपल को ग‍िर‍िराज स‍िंह के ख‍िलाफ जालसाजी का केस दर्ज करने का आदेश द‍िया. ग‍िर‍िराज स‍िंह के ख‍िलाफ आगरा के एमएम गेट पुल‍िस स्टेशन में मामला दर्ज कर ल‍िया गया.

Advertisement

जब इंड‍िया टुडे की टीम ने एमएलए गिर‍िराज स‍िंह से इस बारे में सत्यता के बारे में पूछा तो उन्होंने जवाब द‍िया क‍ि मिलने पर ही वो इसके बारे में कुछ बता पाएंगे.गौरतलब है क‍ि ग‍िर‍िराज स‍िंह कांग्रेस से राजस्थान में धौलपुर से व‍िधायक हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement