महाराष्ट्र: सरकारी बस में धमाका, 15 लोग जख्मी

महाराष्ट्र के लातूर जिले में शुक्रवार की शाम राज्य परिवहन की एक बस में हुए विस्फोट से 15 लोग घायल हो गए. इस आशय की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट के कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई है. घटना के समय बस उदगिर से लातूर जा रही थी. विस्फोट शाम सात बजे हुआ.

Advertisement

aajtak.in

  • पुणे,
  • 11 मई 2013,
  • अपडेटेड 12:11 AM IST

महाराष्ट्र के लातूर जिले में शुक्रवार की शाम राज्य परिवहन की एक बस में हुए विस्फोट से 15 लोग घायल हो गए. इस आशय की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट के कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई है. घटना के समय बस उदगिर से लातूर जा रही थी. विस्फोट शाम सात बजे हुआ.

महाराष्ट्र राज्य पथ परिवहन निगम के एक प्रवक्ता ने बताया कि विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल पाया है और किसी की जान जाने की खबर नहीं है.

Advertisement

पुलिस के खोजी कुत्तों की मदद से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में विस्फोट के पीछे किसी यात्री द्वारा ले जाई जा रही अवैध शराब को कारण माना जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement