NEWSWRAP: बालाकोट पर PAK बेनकाब, पढ़ें सोमवार शाम की 5 बड़ी खबरें

भारतीय वायुसेना के एयर स्ट्राइक को कमतर दिखाने के लिए पाकिस्तान ने हर तरह के हथकंडों का सहारा लिया. इसके लिए पाकिस्तान के नागरिकों, सरकारी और गैर सरकारी माध्यमों ने फर्जी तस्वीरों और विरोधाभासी बयानों की झड़ी लगा दी. लेकिन इंडिया टुडे की स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम ने अपनी जांच से पाकिस्तान के इस कपटी चेहरे को बेनकाब कर दिया.

Advertisement
बालाकोट (फोटो-रॉयटर्स) बालाकोट (फोटो-रॉयटर्स)

वरुण शैलेश

  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 8:47 PM IST

पुलवामा आतंकी हमले के जवाब में भारतीय लड़ाकू विमानों ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को बम बरसा कर तबाह किया तो पाकिस्तान ने झूठी सूचनाओं का अंबार लगा दिया. 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना के एयर स्ट्राइक्स को कमतर दिखाने के लिए सरहद पार से हर तरह के हथकंडों का सहारा लिया गया. इसके लिए पाकिस्तान के नागरिकों, सरकारी और गैर सरकारी माध्यमों ने फर्जी तस्वीरों और विरोधाभासी बयानों की झड़ी लगा दी. लेकिन इंडिया टुडे की स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम (SIT) ने अपनी जांच से पाकिस्तान के इस कपटी चेहरे को बेनकाब कर दिया. पढ़ें सोमवार शाम की 5 बड़ी खबरें.

Advertisement

1.EXCLUSIVE: इंडिया टुडे ने बालाकोट पर पाकिस्तान को किया बेनकाब, जैश की फंडिंग का खुलासा

इस्लामाबाद की ओर से पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान में आतंकी संगठनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के दावों के बावजूद इंडिया टुडे की SIT की जांच से साफ हुआ कि सरहद पार जैश की ओर से अपनी गतिविधियों के लिए चंदा जुटाना बदस्तूर जारी है. बालाकोट में जैश के ठिकाने (जिसे भारतीय वायुसेना ने तबाह किया) के पास ही मस्जिद में काम करने वाले मोहम्मद नईम ने इंडिया टुडे के इंवेस्टीगेटिव रिपोटर्स को बताया कि 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना के एयर स्ट्राइक में कुछ पाकिस्तानी सैनिक भी मारे गए.

2.NSA डोभाल पर तंज कसते-कसते आतंकी मसूद को 'अजहर जी' बोल गए राहुल गांधी

पुलवामा हमले पर मोदी सरकार को घेरने के चक्कर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी को कांग्रेस पर निशाना साधने का मौका दे दिया. दिल्ली में बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में राहुल गांधी ने आतंकी मसूद अजहर को ‘जी’ कहकर संबोधित किया, जिसके तुंरत बाद बीजेपी ने इस बयान को अपने ट्विटर पेज पर शेयर कर दिया.

Advertisement

3.PAK की जलन पर ICC ने रगड़ा नमक, कहा- टीम इंडिया ने हमसे पूछकर पहनी थी आर्मी कैप

टीम इंडिया के आर्मी कैप पहनने से बौखलाए पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने लताड़ा है. उसने साफ कर दिया कि भारतीय टीम ने हमसे पूछकर ये खास कैप पहनी थी. आईसीसी ने सोमवार को कहा कि भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में देश के सैन्य बलों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए सैनिकों जैसी टोपी पहनने की अनुमति दी गई थी. पाकिस्तान ने इस पर आपत्ति जताई थी.

4.वो पाकिस्तानी लड़की, जिसकी अर्जी पर टली समझौता ब्लास्ट की सुनवाई

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की एक विशेष अदालत ने सोमवार को यहां फरवरी 2007 में समझौता एक्सप्रेस लिंक ट्रेन विस्फोट मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया. इस धमाके में 68 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें से अधिकतर पाकिस्तानी नागरिक थे. इस केस में एक पाकिस्तानी लड़की की तरफ से कोर्ट में याचिका लगाई गई है. इसमें कहा गया है कि मामले पर फैसला सुनाने से पहले उसका पक्ष भी सुना जाए, क्योंकि उसके पिता भी समझौता ट्रेन में हुए धमाके के दौरान मारे गए थे. ऐसे में उसका पक्ष सुने बिना फैसला न सुनाया जाए. इसके बाद इस मामले की सुनवाई 14 मार्च मुकर्रर की गई है.

Advertisement

5.भारती एक्सा से जुड़े 10,000 नए एजेंट, कारोबार बढ़ने से प्रीमियम में उछाल

निजी बीमा कंपनी भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस ने अपने कारोबार का विस्तार करने के लिए चालू वित्त वर्ष में अब तक 10,000 बीमा सलाहकारों (एजेंट) की भर्ती की है और 50 नई शाखाएं खोली हैं. अप्रैल-दिसंबर के दौरान कंपनी के नए कारोबार से प्रीमियम में 40 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement