पूर्व सेनाध्यक्ष बोले- राफेल के आने से अब दुश्मन को डर लग रहा होगा

राफेल को लेकर खुशी जताते हुए पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल जेजे सिंह ने कहा कि आज का दिन बेहद खास है. आज वायुसेना को ऐसी शक्ति मिली है जो उन्हें मजबूती प्रदान करेगी. वायुसेना का इससे मनोबल भी बढ़ेगा.

Advertisement
राफेल 29 जुलाई की दोपहर करीब 3 बजे अंबाला एयरबेस पहुंचा (पीटीआई) राफेल 29 जुलाई की दोपहर करीब 3 बजे अंबाला एयरबेस पहुंचा (पीटीआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 8:48 PM IST

  • फौज की क्षमता बढ़े तो कोई क्रेडिट नहीं लेः जेजे सिंह
  • सीमा विवाद के बीच राफेल का आना बड़ा संदेशः रक्षा विशेषज्ञ

लंबे इंतजार के बाद फाइटर जेट राफेल आज बुधवार को भारतीय जमीन पर पहुंच गया. राफेल जैसे अत्याधुनिक फाइटर के भारतीय वायुसेना का हिस्सा बनने पर भारतीय सेना में बेहद खुशी है. पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल जेजे सिंह ने कहा कि हर देशवासी का हृदय बाग-बाग हो गया है. जो हमारे दुश्मन है अब उनको डर लग रहा होगा.

Advertisement

आजतक के साथ खास बातचीत में राफेल के आने और भारतीय वायुसेना में शामिल होने को लेकर पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल जेजे सिंह ने कहा कि इससे जोश बहुत ऊंचा है, बुलंद है, हर देशवासी का हृदय बाग-बाग है. हमारे जो दुश्मन हैं, अब उनको डर लग रहा होगा.

उन्होंने कहा कि आज का दिन बेहद खास है. आज वायुसेना को ऐसी शक्ति मिली है जो उन्हें मजबूती प्रदान करेगी. वायुसेना का इससे मनोबल भी बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि अगर युद्ध होगा तो हमें इस कारगर जहाज की बहुत मदद मिलेगी.

राफेल के आने के बाद क्षेत्र में किस तरह का असर पड़ेगा, इस पर पूर्व सेनाध्यक्ष जेजे सिंह ने कहा कि पहली नजर पर हम मानसिक रूप से मजबूत हो गए हैं. जैसे-जैसे ये आते जाएंगे हमारी क्षमता और मजबूत होती जाएगी. यह फोर्स मल्टीप्लायर है. उन्होंने कहा कि दक्षिण एशिया में यह सबसे उन्नत किस्म का विमान है. ऐसा विमान न तो पाकिस्तान के पास है और न ही चीन के पास.

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि अब राफेल आ गया है और जैसे-जैसे यह आता जाएगा हमारी क्षमता और बढ़ती जाएगी. हम अपनी सीमा और क्षेत्र को महफूज रख सकते हैं.

यह बहुत बड़ा संदेशः रक्षा विशेषज्ञ

राफेल को लेकर अब देश में क्रेडिट वार शुरू हो गया और कांग्रेस कह रही है कि इस विमान को लेकर शुरुआत हमने की थी, इस पर पूर्व सेनाध्यक्ष जेजे सिंह कहते हैं कि जब हमारी फौज की क्षमता बढ़ती है तो इसका क्रेडिट किसी को नहीं लेना चाहिए.

इसे भी पढ़ें --- एक्सपर्ट ने बताया- राफेल का 'नो एस्केप जोन' जबरदस्त, दुश्मन का बचना मुश्किल

शुरुआत में राफेल को लेकर देश में जमकर विवाद हुआ और आज इसके भारत आने को लेकर रक्षा विशेषज्ञ और विंग कमांडर (रिटायर) वार्लिन पंवार ने आजतक के साथ खास बातचीत में कहा कि किसी चीज का हम बहुत इंतजार कर रहे हों और राजनीतिक विवाद की वजह से मामला अटक जाए. तो यह सही नहीं होता. लेकिन कोरोना महामारी और चीन के साथ जारी सीमा विवाद के बीच राफेल का आना एक बहुत बड़ा संदेश है.

इसे भी पढ़ें --- ‘हैप्पी लैंडिंग, हैप्पी हंटिंग’, नौसेना ने ऐसे किया पांचों राफेल विमानों का स्वागत

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement