अशोक लवासा बनेंगे ADB के उपाध्यक्ष, पीएम मोदी के भाषणों पर आपत्ति से आए थे चर्चा में

अशोक लवासा को निर्वाचन आयोग से दूर किए जाने के कयास तो तभी से लगाए जा रहे थे जब से आयोग की बैठकों में उनके बाकी दोनों आयुक्तों से अलग विचार बाहर आने लगे थे.

Advertisement
अशोक लवासा (फाइल फोटो- PTI) अशोक लवासा (फाइल फोटो- PTI)

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 11:49 AM IST

  • अशोक लवासा एशियन डेवलपमेंट बैंक के उपाध्यक्ष नियुक्त
  • अलग विचार और ठोस तर्कों की वजह से चर्चा में रहते हैं लवासा

निर्वाचन आयोग की बैठकों में अपने अलग विचार और ठोस तर्कों की वजह से चर्चा में बने रहने वाले निर्वाचन आयुक्त अशोक लवासा को एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. अशोक लवासा को निर्वाचन आयोग से दूर किए जाने के कयास तो तभी से लगाए जा रहे थे जब से आयोग की बैठकों में उनके बाकी दोनों आयुक्तों से अलग विचार बाहर आने लगे थे.

Advertisement

2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान विपक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी के भाषण को लेकर आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी. चुनाव आयोग इस पर विचार करने बैठा. बाकी दोनों आयुक्त पीएम को क्लीन चिट दे रहे थे, लेकिन अशोक लवासा अड़े रहे. तब फैसला सर्वसम्मति से नहीं, बल्कि बहुमत से हुआ और पीएम मोदी को क्लीन चिट मिली. ऐसे कई मौके आए जिन पर अशोक लवासा का रुख सरकार को चुभता रहा.

ये भी पढ़ें- अशोक लवासा को बड़ी जिम्मेदारी, बने एशियाई विकास बैंक के उपाध्यक्ष

उनमें से कई बातें तो लोगों को अच्छी लगी, लेकिन सरकार को पंसद नहीं आई. अशोक लवासा के विचारों में कानून सबके लिए समान है. कानून के मुताबिक सबके साथ एक जैसा बर्ताव करना चाहिए चाहे आरोपी सत्ता में हो या विपक्ष में. ऐसे में इस वरिष्ठ नौकशाह को कहीं दूर भेजने की सुगबुगाहट तो पीएम मोदी के भाषण के मामले के बाद से ही चल रही थी. 31 अगस्त को अशोक लवासा एडीबी के उपाध्यक्ष दिवाकर गुप्ता की जगह लेंगे.

Advertisement

निर्वाचन आयोग के इतिहास में अशोक लवासा दूसरे ऐसे आयुक्त होंगे जिन्हें कार्यकाल पूरा करने से पहले ही इस्तीफा देकर जाना पड़ रहा है. अशोक लवासा से पहले 1973 में मुख्य निर्वाचन आयुक्त नागेन्द्र सिंह ने तब इस्तीफा दिया था जब उनको अंतरराष्ट्रीय न्यायिक अदालत में जज बनाया गया था.

ये भी पढ़ें- गुना में किसान पर पुलिस बर्बरता की वो तस्वीर, जिससे नपे एसपी-कलेक्टर

अगर सब कुछ सही रहता तो अशोक लवासा अप्रैल 2021 में मुख्य निर्वाचन आयुक्त बनते और 2022 अक्टूबर तक यूपी, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों में विधानसभा के चुनाव कराते. अब वरिष्ठता क्रम में तीसरे नंबर पर सुशील चंद्रा हैं. माना जा रहा है कि सुनील अरोड़ा के बाद सुशील चंद्रा ही नए मुख्य निर्वाचन आयुक्त होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement