ओडिशा: बैंक ने नहीं दी पेंशन तो 120 साल की मां को चारपाई पर लेकर पहुंची बेटी

घटना नौपाड़ा जिले के खारिअर ब्लॉक के बरगन गांव में 11 जून को हुई. बेटी के मुताबिक उसकी मां की उम्र 120 साल है. बैंक ने पेंशन के लिए खाताधारक मां के प्रत्यक्ष रूप से मौजूद होने की मांग की थी. जिसके बाद मां को चारपाई के सहारे उन्हें बैंक ले जाने के लिए निकल गई. बेटी की उम्र भी 70 साल है.

Advertisement
मां को चारपाई पर ले जाती बेटी मां को चारपाई पर ले जाती बेटी

मोहम्मद सूफ़ियान

  • भुवनेश्वर,
  • 14 जून 2020,
  • अपडेटेड 8:14 PM IST

  • बैंक ने की खाताधारक के प्रत्यक्ष सत्यापन की मांग
  • मां को चारपाई पर लेटाकर बैंक पहुंची 70 वर्षीय बेटी

ओडिशा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बेटी को अपनी 120 साल की उम्र की मां को नौपाड़ा जिले में एक बैंक में चारपाई पर ले जाना पड़ा क्योंकि बैंक ने पेंशन के लिए खाताधारक के प्रत्यक्ष सत्यापन की मांग की थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: ओडिशा के ढेंकनाल में ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश, महिला ट्रेनी पायलट समेत दो की मौत

घटना नौपाड़ा जिले के खारिअर ब्लॉक के बरगन गांव में 11 जून को हुई. 120 वर्षीय महिला की पहचान लाभे बघेल के रूप में की गई है. बेटी के मुताबिक उसकी मां की उम्र 120 साल है. बैंक ने पेंशन के लिए खाताधारक मां के प्रत्यक्ष रूप से मौजूद होने की मांग की थी. जिसके बाद मां को चारपाई के सहारे उन्हें बैंक ले जाने के लिए निकल गई. बेटी की उम्र भी 70 साल है.

बैंक पासबुक

जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग महिला ने अपनी बेटी गुंजा देई को पेंशन खाते से 1500 रुपये निकालने के लिए बैंक भेजा था. हालांकि, बैंक अधिकारी ने पेंशन के पैसे जारी करने से इनकार कर दिया और बैंक में खाताधारक का प्रत्यक्ष सत्यापन कराने के लिए कहा था.

Advertisement

मां और बेटी

पेंशन के पैसे किए जारी

70 वर्षीय गुंजा देई खुद बुजुर्ग महिला हैं. उनके पास दूसरा कोई और विकल्प नहीं था. इसके बाद वो अपनी बुजुर्ग मां को चारपाई पर लेकर ही बैंक तक निकल पड़ी. हालांकि गुंजा देई जैसे ही अपनी मां के साथ बैंक पहुंची तो बैंक अधिकारी ने दोनों मां और बेटी की हालत देखकर पेंशन के पैसे जारी कर दिए.

बता दें कि बीएमसी आयुक्त प्रेम चंद चौधरी ने सभी सरकारी, निजी बैंकों और आरआरबी के क्षेत्रीय प्रबंधकों को पत्र लिखकर बुजुर्ग नागरिकों को डोर-टू-डोर सेवा प्रदान करने के लिए कहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement