बॉलीवुड सेलेब्स ने देखी फिल्म, ऐसा दिया रिव्यू
Posted by :- Hansa Koranga
फराह खान ने भी फिल्म देखने के बाद लिखा- 'लास्ट नाइट मैंने फिल्म देखी. इस तरह के एक टफ सब्जेक्ट को इतनी गरिमा के
साथ कंट्रोल किया गया है. पूरी कास्ट और क्रू को फिल्म के लिए बेस्ट ऑफ
लक.'
डायरेक्ट आलिम हकीम ने ट्वीट कर लिखा, '' “BOLD & BEAUTIFUL” or “DARINGLY BEAUTIFUL”. एक नई स्टोरी के साथ बेहद ही खूबसूरत फिल्म है. आप सभी पर गर्व है.''
फिल्म न्यूटन के डायरेक्टर अमित वी मसुरकर ने मूवी देखकर ट्वीट किया, "क्या शानदार, प्रोग्रेसिव, रिफ्रेश कर देने वाली फिल्म है. बहुत ही मनोरंजक. बहुत पसंद आई."
डिजाइनर मसाबा ने भी फिल्म की बहुत तारीफ की. उन्होंने लिखा- मैंने फिल्म देखी. सोनम आपका काम शानदार है. राजकुमार, काम के प्रति आपकी ईमानदारी तारीफ के काबिल है. अनिल अंकल आपने बहुत अच्छा काम किया है. आप सबसे शानदार हैं.'