Advertisement

सोनम की ELKDTAL रिलीज, 'द फकीर ऑफ वेनिस' से टक्कर

aajtak.in | 01 फरवरी 2019, 12:24 PM IST

शैली चोपड़ा धार के निर्देशन में बनी मूवी ''एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा'' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इसमें सोनम कपूर, अनिल कपूर, राजकुमार राव और जूही चावला मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म की कहानी समलैंगिक रिश्ते पर आधारित बताई जा रही है. वीरे दी वेडिंग के बाद एक और बोल्ड सब्जेक्ट मूवी करने पर सोनम कपूर की सराहना हो रही है. ELKDTAL में पहली बार सोनम और अनिल कपूर ने स्क्रीन शेयर किया है. बॉक्स ऑफिस पर ELKDTAL की फरहान अख्तर की फिल्म ''द फकीर ऑफ वेनिस'' से टक्कर है. फरहान की ये फिल्म 10 साल बाद भारत में रिलीज हो रही है. इसे लेकर लंबे वक्त से प्रोडक्शन से जुड़ा विवाद चल रहा था. फिल्म में फरहान अख्तर के अलावा अन्नू कपूर लीड रोल में हैं. इसका निर्देशन आनंद सुरापुर ने किया है. 

 

11:56 AM (6 वर्ष पहले)

सोनम के साथ स्क्रीन शेयर करना कैसा था? अनिल कपूर ने बताया

Posted by :- Hansa Koranga
मूवी Ek Ladki Ko Dekha To Aisa Laga में पहली बार अनिल कपूर और सोनम कपूर ने स्क्रीन शेयर की है. बेटी के साथ ये एक्सपीरियंस शेयर कर अनिल कपूर भावुक हो गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- मैंने कभी सोनम तुम पर इतना गर्व नहीं किया. बेटा तुम्हारे साथ स्क्रीन शेयर करना मेरे लिए सम्मान की बात है.
10:35 AM (6 वर्ष पहले)

देखें ''एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा'' का ट्रेलर

Posted by :- Hansa Koranga
Ek Ladki Ko Dekha To Aisa Laga को शैली चोपड़ा ने डायरेक्ट किया है और विधु विनोद चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है. बीते द‍िनों फिल्म की टीम प्रमोशन के लिए कप‍िल शर्मा के चैट शो पर नजर आई थी. मूवी के 2 ट्रेलर रिलीज हुए थे. दूसरे ट्रेलर से काफी हद तक कहानी का खुलासा हो गया था.
9:36 AM (6 वर्ष पहले)

दर्शकों को पसंद आ रही सोनम कपूर की फिल्म ELKDTAL

Posted by :- Hansa Koranga
सोनम कपूर-अनिल कपूर की फिल्म को ऑडियंस की तरफ से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. उन्हें फिल्म बहुत पसंद आ रही है. सोनम के काम की तारीफ हो रही है. लोगों का कहना है कि मूवी देखकर उनके आंखों में आंसू आ गए. साथ ही ELKDTAL को रोंगटे खड़ी कर देने वाली फिल्म बताया है.
8:53 AM (6 वर्ष पहले)

ELKDTAL में ये एक्ट्रेस हैं सोनम कपूर की लव इंटरेस्ट

Posted by :- Hansa Koranga
ELKDTAL में समलैंगिक रिश्ते को दिखाया जाएगा. सोनम कपूर पहली बार पर्दे पर हीरो नहीं बल्कि हीरोइन के साथ रोमांस करती नजर आएंगी. सोनम की लव इंटरेस्ट रोल का निभा रही हैं रेजीना कसांड्रा. Regina Cassandra साउथ इंडस्ट्री का पॉपुलर नाम हैं. वे बॉलीवुड में ELKDTAL से डेब्यू कर रही हैं. रेजीना कई तेलगु, तमिल और कन्नड़ फिल्मों काम कर चुकी हैं. फिल्म में वे कुकू का किरदार निभाएंगी. जो स्वीटी (सोनम कपूर) से प्यार करती हैं.
Advertisement
8:47 AM (6 वर्ष पहले)

ELKDTAL का सोशल मीडिया पर हुआ यूनीक प्रमोशन

Posted by :- Hansa Koranga
ELKDTAL में समलैंगिक रिश्ते को दिखाया जाएगा. रिलीज से पहले मूवी को सोशल मीडिया पर यूनीक तरीके से प्रमोट किया गया. जहां बॉलीवुड सेलेब्स और फैंस ने अपनी जिंदगी की स्पेशल लड़की के बारे में बताया. इस ट्रेंड की शुरुआत सबसे पहले अनिल कपूर ने की. उन्होंने पत्नी सुनीता को स्पेशल लेडी बताते हुए फोटो शेयर की.
8:37 AM (6 वर्ष पहले)

बॉलीवुड सेलेब्स ने देखी फिल्म, ऐसा दिया रिव्यू

Posted by :- Hansa Koranga
फराह खान ने भी फिल्म देखने के बाद लिखा- 'लास्ट नाइट मैंने फिल्म देखी. इस तरह के एक टफ सब्जेक्ट को इतनी गरिमा के साथ कंट्रोल किया गया है. पूरी कास्ट और क्रू को फिल्म के लिए बेस्ट ऑफ लक.' डायरेक्ट आलिम हकीम ने ट्वीट कर लिखा, '' “BOLD & BEAUTIFUL” or “DARINGLY BEAUTIFUL”. एक नई स्टोरी के साथ बेहद ही खूबसूरत फिल्म है. आप सभी पर गर्व है.'' फिल्‍म न्‍यूटन के डायरेक्‍टर अमित वी मसुरकर ने मूवी देखकर ट्वीट किया, "क्‍या शानदार, प्रोग्रेसिव, र‍िफ्रेश कर देने वाली फिल्‍म है. बहुत ही मनोरंजक. बहुत पसंद आई." डिजाइनर मसाबा ने भी फिल्म की बहुत तारीफ की. उन्होंने लिखा- मैंने फिल्म देखी. सोनम आपका काम शानदार है. राजकुमार, काम के प्रति आपकी ईमानदारी तारीफ के काब‍िल है. अन‍िल अंकल आपने बहुत अच्छा काम किया है. आप सबसे शानदार हैं.'
8:29 AM (6 वर्ष पहले)

अक्षय कुमार ने देखी फिल्म, रिव्यू में लिखा- ब्रिलिएंट

Posted by :- Hansa Koranga
अक्षय कुमार ने ELKDTAL देखने के बाद फिल्म की तारीफ की है. उन्होंने मूवी को BRILLIANT बताया है. अक्षय ने टि्वटर पर एक फोटो शेयर की, जिसमें उनकी पत्नी टि्वंकल खन्ना, सोनम कपूर और उनके पति आनंद आहूजा नजर आ रहे हैं. खिलाड़ी कुमार ने सोनम कपूर, राजकुमार राव और जूही चावला की अदाकारी की तारीफ की.
8:21 AM (6 वर्ष पहले)

क्यों खास है सोनम-राजकुमार की ''एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा''

Posted by :- Hansa Koranga
इस फिल्म में पहली बार सोनम कपूर-राजकुमार राव साथ दिखेंगे. रियल लाइफ पिता-बेटी की बॉन्डिंग देखने को मिलेगी. सोनम कपूर-अनिल कपूर ने पहली बार स्क्रीन शेयर किया है. गुलाब गैंग के बाद जूही चावला की पर्दे पर वापसी हुई है. इससे भी खास ये है कि वे फिल्म में अनिल कपूर के साथ नजर आएंगी.
8:16 AM (6 वर्ष पहले)

ELKDTAL को रिलीज से पहले मिली शानदार ओपनिंग

Posted by :- Hansa Koranga
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबि‍क, सोनम कपूर की फिल्म ELKDTAL ने रिलीज से पहले ही बजट की आधी लागत निकाल ली है. इसका बजट 35-40 करोड़ बताया जा रहा है. मूवी के सैटेलाइट और दूसरे राइट्स 15-20 करोड़ में बिके हैं. ऐसे में कहा जा सकता है कि फिल्म को रिलीज से पहले ही शानदार ओपनिंग मिल गई है.
Advertisement
8:07 AM (6 वर्ष पहले)

पहले दिन कितना कमा सकती है ELKDTAL

Posted by :- Hansa Koranga
फिल्म ''एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा'' बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 2-3 करोड़ की कमाई कर सकती है. ट्रेड एनालिस्ट का कहना है कि मूवी का वीकेंड कलेक्शन फैंस के रिएक्शन के आधार पर तय किया जाएगा. इसकी कहानी मसाला मूवी से अलग है. इसलिए पहले दिन ELKDTAL को जबदस्त ओपनिंग मिलने की गुंजाइश कम ही है.