पुणे: डी एस कुलकर्णी से पूछताछ के लिए जेल पहुंची ED की टीम

करोड़ों रुपयों के आर्थिक घोटाले के मुख्य आरोपी डी एस कुलकर्णी और उनकी पत्नी हेमंती कुलकर्णी से पूछताछ करने ED की टीम पुणे की येरवडा जेल पहुंची.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

मोनिका गुप्ता / पंकज खेळकर

  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 12:16 PM IST

करोड़ों रुपयों के आर्थिक घोटाले के मुख्य आरोपी डी एस कुलकर्णी और उनकी पत्नी हेमंती कुलकर्णी से पूछताछ करने ED की टीम पुणे की येरवडा जेल पहुंची.

बता दें कि कुछ ही समय पहले पुणे शहर के एक नामचीन कारोबारी डी एस कुलकर्णी पर बैंक, साहूकारों, वित्त संस्था और उनके कंट्रक्शन कंपनी से फ्लैट्स खरीदने वाले हजारों फ्लैट धारकों के साथ धोखाधड़ी और चार सौ बीसी करने के आरोप लगे थे.

Advertisement

पुणे इकनॉमिक ऑफेंस विंग (EOW) द्वारा मई महीने में डी एस कुलकर्णी घोटाले की चार्जशीट में ये घोटाला 2043 करोड़ रुपयों का बताया गया है. डी एस कुलकर्णी कंपनी घोटाले में अब तक डी एस कुलकर्णी के परिवार से जुड़े अधिकतर सभी रिश्तेदार गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

बता दें कि डी एस कुलकर्णी को इस घोटाले में मदद करने और लापरवाही से बैंक के कामकाज करने के आरोप में एक राष्ट्रकृत बैंक के आला अधिकारियों की भी गिरफ्तारी हुई थी. हालांकि कुछ ही दिनों पहले तीन बैंक अधिकारियों को जमानत पर रिहा किया गया. लेकिन इस पूरे घोटाले में लगभग 15000 वरिष्ठ नागरिकों के तकरीबन 350 करोड़ रुपये कब मिलेंगे ये एक सवाल बना हुआ है. इस मामले की जांच में अब तक तीन जांच अधिकारी बदले गए हैं.

जेल में डीएसके से पूछताछ करने के लिए विशेष कोर्ट से अनुमति की मांगी गई थी. अदालत ने इस मांग पर अपनी मुहर लगा दी है. इसलिए ED ने सीधे येरवडा जेल में जाकर डीएसके से पूछताछ करने की इजाजत मिली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement