ED ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में हसन अली के 9 ठिकानों पर मारे छापे

प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी पुणे के बिजनेसमैन हसन अली के 9 ठिकानों पर छापे मारे हैं. ये छापे 6 शहरों में स्थित अलग-अलग संपत्तियों पर मारे गए हैं. ईडी इस मामले को कानूनी अंत तक पहुंचाना चाहती है, जिसकी वजह ये कार्रवाई की गई है.

Advertisement
हसन अली हसन अली

मोनिका शर्मा

  • पुणे,
  • 09 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST

पुणे के बिजनेसमैन हसन अली पर मनी लॉन्ड्रिंग और काले धन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने मंगलवार को कई ठिकानों पर छापे मारे. ये छापे 6 शहरों में हसन अली और उनके साथियों के 9 ठिकनों मारे गए हैं.

2011 में हसन अली और उनके साथियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज करने वाली ईडी ने मुंबई, पुणे, गुड़गांव और कोलकाता में छापेमारी की.

Advertisement

अचानक छापों की वजह
सूत्रों का कहना है कि ईडी ने ये कार्रवाई इसलिए की है क्योंकि वो इस मामले को दोबारा शुरू करना और अतिरिक्त सबूत जुटाना चाहती है ताकि मुंबई की कोर्ट में हसन अली के खिलाफ ट्रायल शुरू किया जा सके. ईडी चाहती है कि इस केस में जल्द ही सुनवाई पूरी हो और कोर्ट का आदेश आ सके.

ईडी ने वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा, 'हम इस मामले का कानूनी अंत चाहते हैं, इसलिए ये छापे मारे गए हैं.' उन्होंने बताया, 'हसन अली के मामले में 6 शहरों में 9 ठिकानों पर तलाशी चल रही है.' उन्होंने बताया कि करीब 30 अधिकारी इस ऑपरेशन में शामिल हैं.

तय हुई थी रणनीति
ईडी चीफ करनाल सिंह हाल ही में मुंबई आए थे और एक उच्च-स्तरीय बैठक ली थी. इस बैठक में हसन अली के ठिकानों पर छापे मारने के लिए रणनीति तैयार की गई थी, जिसके बाद ये कार्रवाई सामने आई है.

Advertisement

क्या है मामला
2007 में ये केस सामने आया था, हसन अली और उनके सहयोगियों पर मन लॉन्ड्रिंग, इनकम टैक्स की चोरी और पासपोर्ट एक्ट के उल्लंघन के आरोप लगे थे. उस वक्त आयकर विभाग ने उन्हें 50 हजार करोड़ टैक्स भरने का नोटिस दिया था. दावा किया गया था कि ये उस वक्त तक का सबसे बड़ा मनी लॉन्ड्रिंग केस था.

पुणे के 61 वर्षीय बिजनेसमैन हसन अली फिलहाल जेल से बाहर हैं और अपने घर में रह रहे हैं. 2011 में उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया और 13 जमानत याचिकाएं खारिज होने के बाद आखिरकार उनकी 14वीं जमानत याचिका स्वीकार कर ली गई और वो बेल पाने में कामयाब रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement