देश ने खोया एक और जांबाज, कुलगाम मुठभेड़ में शहीद हुए अमन ठाकुर

DSP Aman Thakur  कुलगाम में रविवार को मुठभेड़ में एक पुलिस उपाधीक्षक (DSP) अमन ठाकुर शहीद हो गए. इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को भी मौत के घाट उतार दिया है.

Advertisement
शहीद अमन ठाकुर शहीद अमन ठाकुर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:01 PM IST

जम्मू कश्मीर के कुलगाम में रविवार को मुठभेड़ में एक पुलिस उपाधीक्षक (DSP) शहीद हो गए. इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को भी मौत के घाट उतार दिया है. सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों के एक समूह की मौजूदगी के बारे में पुलिस को खुफिया सूचना मिलने के बाद कुलगाम के तुरिगाम इलाके में मुठभेड़ शुरू हुई. अधिकारियों ने बताया कि वहां पहुंचे पुलिस दल पर गोलीबारी की गई, जिसमें DSP अमित ठाकुर गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सैन्य अस्पताल ले जाते समय उन्होंने दम तोड़ दिया.

Advertisement

अमित ठाकुर की शहादत पर केंद्रीय मंत्री डॉ.जितेंद्र सिंह ने दुख जताया है. उन्होंने कहा कि मूल रूप से जिला डोडा के रहने वाले युवा बहादुर पुलिस अधिकारी अमन ठाकुर की शहादत की खबर पाकर गहरे सदमे में हूं. तुरंत उनके घर जा रहा हूं. जम्मू और कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह और पुलिस के सभी रैंकों के अधिकारियों ने अपने बहादुर शहीद अधिकारी अमन ठाकुर को सलाम किया.

कुलगाम में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में जम्मू कश्मीर पुलिस सेवा के 2011 बैच के अधिकारी और जम्मू के डोडा क्षेत्र के निवासी ठाकुर पुलिस दल की अगुवाई कर रहे थे. डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है जिसमें हमने एक बहादुर अधिकारी को खो दिया. वह एक योद्धा थे और रविवार के अभियान अगुवाई उन्होंने खुद की.

Advertisement

ठाकुर दक्षिण कश्मीर के आतंकवाद से प्रभावित क्षेत्र कुलगाम में पुलिस उपाधीक्षक (अभियान) थे. उन्होंने इलाके में आतंक विरोधी अभियानों की सफलतापूर्वक अगुवाई की थी. अनुकरणीय सेवा के लिए पिछले महीने उन्हें डीजीपी का कमेंडेशन मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान किया गया था.

अमन ठाकुर के घर में उनके माता-पिता, पत्नी और एक 6 साल का बेटा है. अमन ठाकुर अपनी सादगी, अपने दृढ़ संकल्प और वीरता के लिए जाने जाते थे. मदद करने के स्वभाव के कारण कम समय में उन्होंने क्षेत्र में स्थानीय लोगों का प्यार, सम्मान और प्रशंसा अर्जित की. शहीद अमन ठाकुर कुलगाम में कई आतंकियों को ढेर करने में अहम भूमिका निभा चुके थे.

मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर

कुलगाम में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में 3 आतंकियों को मार गिराया है. इनमें से एक का शव बरामद कर लिया गया है. मुठभेड़ में अमन ठाकुर के बॉडीगार्ड भी घायल हो गए हैं. जबकि एक मेजर और एक जवान भी जख्मी हुए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement