जमीन से हवा में मार करने वाले डिफेंस सिस्टम आकाश-1S का टेस्ट सफल

भारत ने सोमवार को आकाश-1 एस मिसाइल डिफेंस सिस्टम का सफलतापूर्वक परीक्षण किया. यह सिस्टम सतह से हवा में मार करके दुश्मन को नेस्तनाबूद कर सकता है. पिछले दो दिनों में मिसाइल का यह दूसरा सफल परीक्षण है.

Advertisement
आकाश 1एस मिसाइल का सफल परीक्षण। आकाश 1एस मिसाइल का सफल परीक्षण।

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2019,
  • अपडेटेड 12:11 AM IST

भारत ने सोमवार को आकाश-1एस मिसाइल डिफेंस सिस्टम का सफलतापूर्वक परीक्षण किया. यह मिसाइल सतह से हवा में मार करके दुश्मन को नेस्तनाबूद कर सकती है. पिछले दो दिनों में मिसाइल का यह दूसरा सफल परीक्षण है. यह आकाश मिसाइल का नया वर्जन है, जिसमें अचूक निशाना लगाने वाली स्वदेशी तकनीक लगी है. इस मिसाइल का निर्माण डिफेंस रिसर्च एंड डिवेलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) ने किया है.

Advertisement

आकाश मिसाइल फाइटर जेट्स, ड्रोन, क्रूज मिसाइल और हवा से जमीन में मार करने वाली मिसाइल को ध्वस्त कर सकती है. आकाश मिसाइल ब्रह्मोस की तरह सुपरसॉनिक मिसाइल है, जिसकी अधिकतम रफ्तार 2.5 मैक (3,087 किलोमीटर प्रति घंटा) है. यह मीडियम रेंज मिसाइल है, जो 25 किलोमीटर तक मार कर सकती है.

कमांड गाइडेंस सिस्टम के साथ यह 60 किलो तक विस्फोटक ले जाने में सक्षम है. किसी भी मौसम में यह मार कर सकती है. इस मिसाइल का पहला परीक्षण ओडिशा के चांदीपुर रेंज से साल 2017 में किया गया था. इस मिसाइल की कामयाबी के बाद भारत को जमीन से हवा में मार करने वाली तकनीक हासिल हो गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement