दिल्ली के परिवहन मंत्री ने जारी किए ऑटो रिक्शा यूनिट के लिए नए निर्देश

आम आदमी पार्टी सरकार के नए परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बुराड़ी के वाहन और ऑटो रिक्शा यूनिट का औचक पर निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कई कमियां पाई गईं, जिसे ठीक करने के तुरंत आदेश दिए गए हैं. सरकार के दावों के बावजूद परिवहन विभाग के बुराड़ी यूनिट में बदइंतजामी की शिकायत अक्सर मिलती है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2017,
  • अपडेटेड 3:32 PM IST

आम आदमी पार्टी सरकार के नए परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बुराड़ी के वाहन और ऑटो रिक्शा यूनिट का औचक पर निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कई कमियां पाई गईं, जिसे ठीक करने के तुरंत आदेश दिए गए हैं. सरकार के दावों के बावजूद परिवहन विभाग के बुराड़ी यूनिट में बदइंतजामी की शिकायत अक्सर मिलती है.

जारी किए गए निर्देश-
1. वाहन निरीक्षण यूनिट के परिसर में और बुराड़ी में ऑटो रिक्शा यूनिट में सीसीटीवी इंस्टाल करने के आदेश.
2. जीपीएस डिवाइस को सीधे वाहन की बैटरी से जोड़ा जाना चाहिए ताकि इंजन बंद होने पर भी वाहन की सही लोकेशन पता चल सके.
3. DIMTS तारीख ख़त्म होने से पहले जीपीएस का एक्टिवेशन सुनिश्चित करे.
4. ऑटो रिक्शा यूनिट में एक जानकार और जिम्मेदार अधिकारी को हेल्पडेस्क पर तैनात किया जाए.
5. ऑटो रिक्शा यूनिट, बुराड़ी में उचित पानी की सुविधा के साथ पुरुष और महिला के लिए नए शौचालय बनाए जाएं.
6. पानी की कमी को देखते हुए, यह निर्देश दिया गया है कि एमएलओ, ऑटो रिक्शा यूनिट के लिए नए जल कनेक्शन का आवेदन करेगी.
7. एमसीडी को ऑटो रिक्शा यूनिट और वाहन निरीक्षण यूनिट के पास से गुजरने वाली मुख्य सड़क को साफ करने के लिए चिट्ठी लिखी जाएगी.
8. वाहन निरीक्षण यूनिट और ऑटो रिक्शा यूनिट में ज़रूरी मरम्मत के लिए परिवहन विभाग के DSIIDC/DTTDC को आदेश दिए गए हैं.
9. ड्राइवरों के लिए फिल्टर सुविधा के साथ नया वाटर कूलर लगाने के आदेश.
10. एमटीएनएल की मौजूदा लाइन को ऑप्टिकल फाइबर के साथ अपग्रेड करने के आदेश भी दिए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement