पाकिस्तान के खिलाफ दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन

पाकिस्तान में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ सिंधी समाज ने आज दिल्ली में उग्र प्रदर्शन किया. पाकिस्तान उच्चायोग का घेराव करने जा रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस और सीआरपीएफ ने जंतर मंतर पर ही रोक दिया.

Advertisement
जंतर-मंतर पर पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन जंतर-मंतर पर पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन

आशुतोष मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:29 PM IST

पाकिस्तान में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ सिंधी समाज ने आज दिल्ली में उग्र प्रदर्शन किया. पाकिस्तान उच्चायोग का घेराव करने जा रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस और सीआरपीएफ ने जंतर मंतर पर ही रोक दिया.

इसके बाद सिंधी समाज से सांसद शंकर लालवानी और उनके समर्थकों ने जंतर मंतर पर पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन मार्च निकाला. प्रदर्शनकारी नम्रता की हत्या, सिंध प्रांत में मंदिरों को तोड़े जाने, जबरन धर्मांतरण और हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.

Advertisement

इंदौर से भाजपा के सांसद शंकर लालवानी ने आजतक से बातचीत करते हुए कहा कि वह पाकिस्तान उच्चायोग जाकर न्याय की मांग करते हुए एक याचिका देना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें वहां जाने से रोक दिया है.

शंकर लालवानी ने कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक खासकर हिंदू समाज के अल्पसंख्यकों के खिलाफ लगातार अन्याय हो रहा है और नेहरू-लियाकत समझौते के बावजूद पाकिस्तान उसका आदर नहीं कर रहा है, जिसके खिलाफ पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है और उसी का इजहार करने हम जंतर मंतर पर आए हैं कि अगर पाकिस्तान ने अपनी हरकतें नहीं रोकी तो जल्द ही उसे कड़ा विरोध झेलना होगा.

नेहरू-लियाकत समझौते के मुताबिक पाकिस्तान और हिंदुस्तान ने तय किया था कि दोनों देशों में रहने वाले अल्पसंख्यकों की हिफाजत की जाएगी. शंकर लालवानी का कहना है कि हिंदुस्तान में मुस्लिम अल्पसंख्यक समाज तो सुरक्षित हैं, लेकिन पाकिस्तान में हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पाकिस्तान सुनिश्चित नहीं कर रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement