दिल्ली: CRPF हेडक्वार्टर का एक स्टाफ कोरोना पॉजिटिव, मुख्यालय सील

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक स्टाफ को रविवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद सीआरपीएफ मुख्यालय को सील कर दिया गया है. सीआरपीएफ मुख्यालय की पूरी बिल्डिंग को सैनिटाइज किया जाएगा.

Advertisement
देश में बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या (प्रतीकात्मक तस्वीर- PTI) देश में बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या (प्रतीकात्मक तस्वीर- PTI)

कमलजीत संधू / जितेंद्र बहादुर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2020,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST

  • कोरोना की चपेट में आए सीआरपीएफ के जवान
  • सैनिटाइजिंग के लिए CRPF का मुख्यालय सील

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. वहीं, कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले सुरक्षाबलों के जवानों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक स्टाफ को रविवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद सीआरपीएफ मुख्यालय को सील कर दिया गया है.

Advertisement

सीआरपीएफ मुख्यालय की पूरी बिल्डिंग को सैनिटाइज किया जाएगा. इसलिए फिलहाल अगले आदेश तक किसी भी व्यक्ति को बिल्डिंग के अंदर जाने की इजाजत नहीं है. वहीं, CRPF के एडीजी जावेद अख्तर और 10 अन्य अधिकारियों ने खुद को क्वारनटीन कर लिया है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

बता दें कि एडीजी के स्टेनोग्राफर को रविवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद सीआरपीएफ ने NDMC से बिल्डिंग को सैनिटाइज कराने के लिए संपर्क किया है. वहीं 3 दिन पहले एक आईजी के ड्राइवर को कोरोना संक्रमित पाया गया था.

कोरोना की चपेट में CRPF और BSF के कई जवान

इससे पहले सीआरपीएफ के 136 और बीएसएफ के 17 जवान कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि सीआरपीएफ के 135 जवान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मयूर विहार फेस-3 इलाके में स्थित CRPF की 31वीं बटालियन के हैं. जबकि एक जवान दिल्ली में बल की 246वीं बटालियन का है. पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस के मामले बड़ी संख्या में सामने आने के बाद 31वीं बटालियन के परिसर को सील कर दिया गया है.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement