दमन में टैंकर ने मारी स्कूल वैन को टक्कर, 6 बच्चे घायल

दमन में एक स्कूल वैन को टैंकर ने टक्कर मार दी. इस टक्कर से 6 बच्चों को चोटें आई और घायल हो गए.

Advertisement
स्कूल वैन में सवार सभी बच्चे अस्पताल में भर्ती स्कूल वैन में सवार सभी बच्चे अस्पताल में भर्ती

गोपी घांघर

  • दमन ,
  • 20 जून 2019,
  • अपडेटेड 6:52 PM IST

दमन में एक स्कूल वैन को टैंकर ने टक्कर मार दी है. इस टक्कर से 6 बच्चों को चोटें आई और घायल हो गए. वहीं स्कूल वैन में सवार सभी बच्चों को नजदीक के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है.

इससे पहले आज हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में एक बड़ा हादसा हुआ. यहां पर एक बस खाई में गिर गई, जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 30 लोग घायल हो गए. ये घटना कुल्लू के बंजार में हुई.

Advertisement

बस कुल्लू जिले के बंजार से एक किलोमीटर आगे भियोठ मोड़ के पास 500 फीट गहरी खाई में गिरी. बस कुल्लू से गाड़ागुशैणी की तरफ जा रही थी. इसमें करीब 40 से 50 लोगों के होने की आशंका जताई जा रही है. खाई से घायलों को निकालने के लिए पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए हैं. नदी के तेज बहाव के बीच स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया.

वहीं इससे पहले तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में एक हादसा हो गया था. यहां पर बस डे के दौरान सैकड़ों कॉलेज छात्र चलती बस की छत पर बैठकर हुड़दंग मचा रहे थे, तभी एकाएक बस रुकी और छात्र जमीन पर आ गिरे. इस हादसे में कुछ छात्रों को चोटें भी आई. चेन्नई पुलिस के मुताबिक, छात्र पच्चईअप्पास कॉलेज के पास बस डे मना रहे थे. छात्र महानगर परिवहन की बस संख्या 40 A में सवार थे. इस बीच कुछ हुड़दंगी छात्र बस की छत पर चढ़ गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement