11:36 PM (6 वर्ष पहले)
13 Kmph की रफ्तार से गुजरात तट की ओर बढ़ रहा चक्रवात
Posted by :- Bikesh Tiwari
चक्रवाती तूफान वायु पूर्व मध्य अरब सागर से 13 किलोमीटर प्रति घंटे
की रफ्तार से बढ़ रहा है. वायु अक्षांश 19.1 ° N और 69.9 ° E देशांतर पूर्व
मध्य से पूर्वोत्तर अरब सागर पहुंचा था. यह मुंबई से लगभग 310 किलोमीटर
पश्चिम, वेरावल (गुजरात) से 200 किमी दक्षिण-पश्चिम
और पोरबंदर से 280 किमी दक्षिण में है.
इसके उत्तर की ओर बढ़ने और द्वारका और वेरावल के बीच गुजरात
तट पहुंचने की संभावना है. वायु के गुरुवार की दोपहर के आसपास 155 से 180
किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गुजरात तट से टकराने की संभावना है.
गुजरात तट से टकराने के बाद इसके अमरेली, गिर, सोमनाथ,
दीव, जूनागढ़, पोरबंदर, राजकोट, जामनगर, देवभूमि, द्वारका और कच्छ की ओर
बढ़ने की संभावना है.